आधार कार्ड को EPF/ UAN से लिंक करने के लिए EPFO पोर्टल पर जाएंगे और लॉगिन करने के बाद Manage के Option मे KYC पर क्लिक करेंगे, अब नए Page मे आधार Document को Select करके अपना आधार नंबर रजिस्टर करेंगे और सारी इनफार्मेशन को Save कर लेंगे, इतना करने के बाद आपका आपके PF या UAN से लिंक हो जाएगा।
EPFO पोर्टल के ऑनलाइन सर्विस का लाभ प्राप्त करने के लिए ये बेहद जरुरी है कि आपका आधार आपके PF/ UAN से लिंक हो, अगर आपका आधार कार्ड UAN से लिंक नहीं होगा तो आप पोर्टल पर लॉगिन भी नहीं कर पाएंगे और ना ही PF का पासबुक देख पाएंगे।

इसलिए आज के इस पोस्ट मे आज इसी Important Topic के बारे मे बात करने वाले हैं साथ ही आपको बताने वाले है कि आप कैसे अपने आधार को PF या UAN से लिंक कर पाएंगे।
तो चलिए सबसे पहले ये जानते है कि EPF/ UAN Passbook आधार कार्ड से कैसे Link करते हैं-
पोस्ट की मुख्य हैडलाइन
- 1 EPF UAN Passbook Aadhar Card Se Link Kaise Kare
- 2 EPFO पोर्टल पर जाएं।
- 3 Manage के ऑप्शन पर Click करें।
- 4 आधार कार्ड को चुने।
- 5 आधार नंबर डालकर Save करें।
- 6 EPF Aadhaar Link Online KYC Kaise Karaye
- 7 FAQs
- 8 Uan को आधार से लिंक कैसे करें?
- 9 PF से आधार लिंक kaise करें?
- 10 बिना यूएन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार से लिंक कैसे करे
- 11 निष्कर्ष
EPF UAN Passbook Aadhar Card Se Link Kaise Kare
EPF Passbook को आधार से लिंक करने के लिए EPFO Member Portal मे जाकर Manage Option पर क्लिक करें और फिर KYC को चुनें, इसके बाद आधार कार्ड Document को सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर डाले और उसे Save कर दें,
आइये इसका पूरा प्रोसेस Step by step देखते हैं।
Total time: 10 minutes
-
EPFO पोर्टल पर जाएं।
सबसे पहले आपको EPFO पोर्टल पर लॉगिन करना होगा, आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे पोर्टल पर जा सकते हैं।
लिंक: https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login -
Manage के ऑप्शन पर Click करें।
अब आपके सामने जो Page आएगा उसमें आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे, यहाँ आपको Manage के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और यहाँ से KYC पर क्लिक करना है।
-
आधार कार्ड को चुने।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको Aadhar Card, Pan Number, Bank KYC और Passport का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको आधार कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है।
-
आधार नंबर डालकर Save करें।
अब आपके सामने एक Box आएगा जिसमें आधार नंबर डालने के लिए कहा जाएगा, आपको यहाँ अपना आधार नंबर डालकर नीचे दिए Save के बटन पर क्लिक कर देना है।
इतना करने के बाद आपका Request Employer के पास Approve होने के लिए चला जाएगा और कुछ घंटो के बाद आपका आधार UAN/ EPF Passbook आधार से लिंक हो जाएगा।
Note ध्यान रहे कि आधार कार्ड को UAN से लिंक करने के लिए आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर भी आधार से लिंक होना चाहिए क्योंकि किसी भी ऑनलाइन प्रोसेस मे जब आप आधार OTP जनरेट करेंगे तो OTP उसी नंबर पर आएगा जो PF और आधार से जुड़ा होगा।
EPF Aadhaar Link Online KYC Kaise Karaye
EPFO पोर्टल पर Online आधार KYC करने का तरीका हमने आपको ऊपर बता दिया है, आपको EPFO पोर्टल पर जाकर Manage पर क्लिक करना है और KYC के ऑप्शन को सेलेक्ट करके आधार कार्ड को चुन लेना है, इसके बाद आप जैसे ही आधार नंबर डालकर Save बटन पर क्लिक करेंगे, कुछ घंटो बाद आपका Aadhar KYC EPF पर Update हो जाएगा।
FAQs
Uan को आधार से लिंक कैसे करें?
UAN को आधार से लिंक करने के लिए आपको सिर्फ EPFO पोर्टल पर जाकर Manage Option पर क्लिक करना है और KYC मे जाकर आधार KYC सेलेक्ट करके आधार नंबर दर्ज कर देना है, इसके बाद जैसे ही आप Save बटन पर क्लिक करेंगे आपका Request कंपनी के पास जाएगा और कुछ घंटो के बाद आधार को UAN से लिंक कर दिया जाएगा।
PF से आधार लिंक kaise करें?
PF से आधार को लिंक करने के लिए EPFO पासबुक पोर्टल के मैनेज ऑप्शन पर जाकर KYC के ऑप्शन को चुनें और आधार कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर दर्ज कर दें, इसके बाद नीचे दिए गए Save बटन पर क्लिक करें, आपकी KYC Request Approved होने के बाद PF आधार से लिन्क हो जाएगा।
बिना यूएन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार से लिंक कैसे करे
UAN मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड को UAN से लिंक नहीं किया जा सकता क्योंकि EPFO पोर्टल मे जो भी ऑनलाइन प्रोसेस होते हैं उनमे OTP Gerenate करना होता है और यह OTP उसी नंबर पर आता है जो आपके UAN और Aadhar Card से लिंक होता है।
निष्कर्ष
तो यहाँ आपने जाना कि अपने UAN या PF को आधार नंबर से कैसे लिंक किया जाता है।
उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा कि UAN आधार लिंक का प्रोसेस क्या है और ये आपके काम भी आएगा।
तो अब आप बताइए कि-
❓ क्या आपका आधार नंबर UAN या PF से लिंक है?
❓ क्या आपकी PF पर KYC की प्रक्रिया पूरी हो गई है?
अपना जवाब कमेंट करके जरूर बताएं।