Aadhar Number Se UAN Number Kaise Pata Kare

UAN
Aadhar Number Se UAN Number Kaise Pata Kare

पीएफ बैलेंस चेक करने और अकाउंट को मैनेज करने के लिए 12 अंको का UAN नंबर बहुत जरूरी होता है लेकिन इसे याद रखना काफी मुश्किल है, ऐसे में आपको वे सारे तरीके पता होने चाहिए जिनसे आप अपने UAN Number को घर बैठे निकाल सकते हैं क्योंकि ये नहीं कहा जा सकता कि कब आपको UAN नंबर की जरूरत पड़ जाए इसलिए आज की इस पोस्ट में मै आपको UAN नंबर निकालने के सबसे आसान तरीकों के बारे में बताने वाला हूं।

आप अपने आधार नंबर से UAN नंबर पता कर सकते हैं, इसके लिए आपको ईपीएफओ के UAN पोर्टल पर लॉगिन करके Know Your UAN पर क्लिक करना है और फिर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करके व्यक्तिगत जानकारी देनी है, फिर आपको आधार नंबर रजिस्टर करके Show MY UAN पर क्लिक कर देना है और इतना करते ही आपका UAN नंबर शो हो जाएगा।

Aadhar Number Se UAN Number Kaise Pata Kare

इस पोस्ट में मैंने UAN नंबर जानने के हर एक Step को डिटेल में एक्सप्लेन किया है ताकि आपको किसी भी स्टेप में कोई परेशानी ना हो, साथ ही मै आपको भी बताऊंगा कि सिर्फ मोबाइल नंबर से आप कैसे अपना UAN जान सकते हैं तो चलिए सबसे पहले आधार नंबर से यूएन नंबर जानने का तरीका देख लेते हैं

अगर आपके पास 2 UAN नंबर हैं तो क्या करें?

Aadhar Number Se UAN Number Kaise Pata Kare

आधार नंबर से UAN जानने के लिए पहले UAN पोर्टल पर लॉगिन करें, फिर Know Your UAN पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर ओटीपी के लिए अप्लाई करें, अब जो ओटीपी आपके फोन पर आएगा उसे इंटर करें और अपनी पर्सनल जानकारी देने के बाद आधार नंबर डालकर Show MY UAN पर क्लिक करें, आइए इस पूरे प्रोसेस को Step By Step समझते हैं

 Step 1: UAN पोर्टल पर जाएं: 

सबसे पहले आपको ईपीएफओ के UAN पोर्टल पर जाना होगा। 

लिंक : https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ 

Step 2: Know Your UAN पर क्लिक करे: 

आप UAN पोर्टल पर जब पहुंच जाएंगे तो यहां आपको इंपोर्टेंट लिंक के अंदर Know Your UAN का एक ऑप्शन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक कर देने है। 

Step 3: मोबाइल नंबर वेरिफाई करें: 

इसके बाद आप एक अलग पेज में पहुंच जाएंगे जहां आपको पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में इंटर करना होगा, इसके नीचे आपको कैप्चा डालना है और फिर Validate OTP पर क्लिक कर देना है। 

Step 4: आधार नंबर डालें: 

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज जाएगा, यहां आपको अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ डालना है उसके बाद आधार नंबर डालकर कैप्चा डालना है, इसके बाद नीचे में आपको Show MY UAN का जो ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है। 

इतना करने के बाद आपका यूएन नंबर आपके स्क्रीन पर शो हो जाएगा। 

मोबाइल नंबर से यूएन नंबर कैसे निकाले?

बहुत कम लोग ये जानते हैं कि सिर्फ मोबाइल नंबर से ही आप अपना UAN नंबर जान सकते हैं, ऐसा करने के तीन तरीके हैै 

  • UAN पोर्टल पर जाकर UAN चेक करें।
  • SMS Service Number से UAN पता करें।
  • Missed Call Service Number से UAN नंबर जानें। 

चलिए तीनों तरीको को एकएक करके डिटेल में जानते हैं 

# EPFO के UAN पोर्टल पर जाकर UAN नंबर पता करें: 

इसके लिए आपको UAN पोर्टल पर जाकर Know Your UAN नंबर पर क्लिक करना होगा, फिर पीएफ में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा, आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे इंटर करके कैप्चा कोड डालना होगा और फिर Validate OTP पर क्लिक करना होगा, फिर आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर और कैप्चा डालकर Show MY UAN पर क्लिक करना होगा, इतना करते ही आपका UAN नंबर स्क्रीन पर जाएगा। 

#SMS Service Number से UAN नंबर पता करें: 

SMS Service Number से UAN पता करने के लिए आपको SMS Service Number 7738299899 पर EPFOHO UAN ( Hindi/ English) Type करके Send करना होगा, यहां आप हिंदी और इंग्लिश के अलावा भी कोई भी लैंग्वेज टाइप कर सकते हैं, आप जो भी लैंग्वेज टाइप करेंगे उसी लैंग्वेज में आपको जानकारी दी जाएगी। 

SMS भेजने के कुछ ही Second बाद आपके फोन मे एक SMS आयेगा जिसमें आपका UAN नंबर होगा। 

# Missed Call Service Number से UAN पता करें: 

Missed Call Service Number से UAN जानने के लिए आपको EPFO के Missed Call Service Number 9966044425 पर मिस कॉल करना होगा, कॉल करने बाद दो Ring जाएगी और फिर कॉल अपने आप कट जाएगा, फिर आपके फोन मे एक SMS आएगा जिसमें आपका UAN नंबर होगा। 

UAN एक्टिवेशन के लिए मेंबर आईडी क्या है?

बिना UAN नंबर PF कैसे चेक करें?

अगर आपके पास UAN नंबर नहीं है या आप उसे भूल चुके हैं और इस स्थिति में आपको अपना पीएफ चेक करना है तो ईपीएफओ के Missed Call Service Number पर Miss Call करके आप बिना UAN नंबर के पीएफ चेक कर सकते हैं, आइए इसका Step By Step प्रोसेस जान लेते हैं 

Step 1: सबसे पहले EPFO Portal पर जाइये। 

Link: https://www.epfindia.gov.in/ 

Step 2: फिर Missed Call Service वाले पेज पर  क्लिक करें। 

Step 3: आपके सामने जो पेज आएगा उसमे  Missed Call Service Number 9966044425 लिखा होगा, इस नंबर पर Call कीजिए। 

Step 4: Call करने के बाद 2 बार Ring जाएगी और Call अपने कट जाएगा, इसके कुछ सेकंड बाद आपके फोन पर एक  SMS आएगा जिसमें आपके पीएफ के Balance की जानकारी होगी।

FAQs

  1. गूगल से पीएफ कैसे चेक करें?

    गूगल से पीएफ चेक करने के लिए पहले गूगल ब्राउज़र ओपन करें फिर उसमे epfindia.gov.in सर्च करें, इसके बाद इसके UAN पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें और मैनेज के View ऑप्शन पर क्लिक करें, आपके सामने आपके पीएफ का पासबुक शो हो जाएगा जहां से आप सारी डिटेल देख पाएंगे।

  2. मैं कैसे जान सकता हूं कि मेरा पुराना पीएफ खाता सक्रिय है या नहीं?

    पुराना पीएफ खाता सक्रिय है या नहीं ये देखने के लिए आपको ईपीएफओ के SMS Service Number 7738299899 पर EPFOHO UAN Lan लिखकर भेजना है, इसके बाद आपके फोन पर एक SMS आएगा जिसमें आपके UAN से जुड़े सारे पीएफ की जानकारी होगी, अगर आपका पुराना पीएफ निष्क्रिय हो गया होगा तो उसकी डिटेल नहीं भेजी जाएगी, इसके अलावा Missed Call Service Number 9966044425 पर Missed Call करके भी आप अपने सभी पुराने पीएफ खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  3. अपने मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले?

    मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए UAN पोर्टल पर लॉगिन करें और ऑनलाइन सर्विस के Claim ( form 31,19, 10D, 10C) पर क्लिक कर दें, इसके बाद अपने बैंक अकाउंट नंबर को वेरिफाई करके फॉर्म सेलेक्ट करें और पीएफ ऑफिस और एड्रेस की जानकारी दें, फिर जितना पीएफ आप क्लेम करना चाहते हैं उसे डालकर जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म को सबमिट करे दें।

  4. पीएफ का टोल फ्री नंबर क्या है?

    EPFO ने पीएफ सदस्यों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है जिस पर कॉल करके वे पीएफ से जुड़ी हर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं, यह टोल फ्री नंबर 1800118005 है जिस पर आप 9:30 AM से 5:45 PM के बीच कभी भी कॉल करके अपनी समस्या के ऊपर बात कर सकते है।

 निष्कर्ष:

तो दोस्तो, आज के इस पोस्ट में आपने ये जाना की आधार कार्ड से UAN कैसे पता कर सकते हैं, इसके साथ ही ईपीएफओ के मिस्ड कॉल सर्विस नंबर और एसएमएस सर्विस नंबर की जानकारी भी मैंने आपको दी। 

उम्मीद करता हूं कि ये सारी जानकारी आपके लिए अभी या भविष्य में फायदमंद होगी और आपको आपके सवाल का जवाब यहां मिल गया होगा। 

तो अब आप हमें बताइए कि 

क्या आप जानते है आपका UAN नंबर क्या है? 

कहीं आप भी तो अपना UAN नंबर भूल तो नहीं गए? 

UAN नंबर जानने का कौन सा तरीका आपको पसंद आया? 

अपना जवाब कमेंट करके बताइए।

 

Leave a Comment