अगर आपका पीएफ अकाउंट डिसेबल हो जाए तो क्या करें?

agar aapka pf account disabled ho jaye to kya kare

जब हम पीएफ पोर्टल पर लॉगिन करते है तो हमें पीएफ एकाउंट डिसेबल या डिएक्टिवेट का एरर देखने को मिलता है, इसका कारण गलत KYC या UAN का एक्टिवेट ना होना हो सकता है, अगर आपका पीएफ एकाउंट भी डिसेबल हो गया है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीको से अपने पीएफ एकाउंट को इनेबल कर सकते हैं।

अगर आप ऑफलाइन तरीके से अपने पीएफ को वापस इनेबल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी पीएफ ऑफिस में जाना होगा और अपने एंप्लॉयर से पता करना होगा कि आपका पीएफ डिसेबल क्यों किया गया है और उसके बाद आपको उनसे पीएफ इनेबल करने की रिक्वेस्ट करनी होगी।

agar aapka pf account disabled ho jaye to kya kare

इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ईपीएफओ के शिकायत पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करनी होगी, चलिए इसका प्रोसेस Step By Step समझते हैं –

  1. सबसे पहले Grievance Portal पर जाइए।
  2. पीएफ मेंबर पर क्लिक कीजिए।
  3. इसके बाद आपके समाने एक पेज पॉप अप होगा जहां आपको No पर क्लिक करना है।
  4. फिर अपना UAN नंबर और सिक्योरिटी कोड डालिए और उसके बाद Get Details पर क्लिक कीजिए।
  5. इसके बाद Get OTP पर क्लिक कीजिए और जो ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा उसे इंटर करके सबमिट करें।
  6. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी दें।
  7. फिर पीएफ नंबर पर क्लिक कीजिए और पीएफ ऑफिस सेलेक्ट करके केवाईसी की कैटेगरी चुनिए, इसके बाद अपने शिकायत के डिस्क्रिप्शन में ये लिखिए कि आपका UAN या PF किसी कारण से Deactivate कर दिया गया है और आप Activate कराना चाहते हैं।
  8. इसके बाद नीचे दिए Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और पीएफ डिसेबल एरर का स्क्रीन शॉट अपलोड कर देना है।
  9. इतना करने के बाद आपको ओटीपी जनरेट करना है।
  10. फिर आप वापस शिकायत के होम पेज में पर आ जाएंगे जहां पर आपको फिर से सिक्योरिटी कोड डालना होगा।

इस तरह आपके पीएफ खाते को इनेबल करने की रिक्वेस्ट दर्ज हो जाएगी और कुछ दिन में आपका पीएफ इनेबल कर दिया जाएगा।

क्या कंपनी छोड़ने के 5 साल बाद मैं अपना पीएफ निकाल सकता हूं?

नौकरी छोड़ने के बाद कब तक आपका पीएफ खाता ब्याज अर्जित करेगा?

पीएफ Account का बैंक खाता कैसे बदलें

2 PF Account Ko Merge Kaise Kare

Leave a Comment