अगर आपके पास 2 UAN नंबर हैं तो क्या करें?

2 यूएन रखना अवैध है इसलिए अगर आपके पास दो UAN नंबर है तो आपको जल्द से जल्द एक यूएन को डिएक्टिवेट करना होगा वरना आप बड़ी समस्या में पड़ सकते हैं।

agar aapke pas 2 uan number hai to kya kare

किसी कर्मचारी के पास दो स्थितियों में दो या उससे ज्यादा UAN नंबर हो सकते हैं –

  • जब कोई कर्मचारी एक कम्पनी छोड़कर दूसरी कम्पनी में जाता है और उस कम्पनी के एंप्लॉयर को पुराने UAN की जानकारी नहीं देता।
  • जब पुरानी कम्पनी के एंप्लॉयर ने उस कर्मचारी के डेट ऑफ लिविंग को ईपीएफओ पर मेंशन नहीं किया होता तब की स्थिति में उसके दो UAN जारी हो जाते हैं।

अगर आपके पास भी दो UAN नंबर हो गए हैं तो आपको पुराने UAN को डिएक्टिवेट करना जरूरी है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आगे चलकर आपका पीएफ का पैसा फस जाएगा।

पुराने UAN को डिएक्टिवेट करने के लिए आपको उससे लिंक सारे पीएफ अकाउंट को नए UAN में ट्रांसफर करना होगा, जब आपके सारे पुराने पीएफ नए UAN से लिंक हो जाएंगे तो आपका पुराना UAN ईपीएफओ के द्वारा खुद ही डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा, चलिए जान लेते हैं कि UAN के पीएफ को नए यूएन में ट्रांसफर कैसे करते हैं –

  1. पहले UAN पोर्टल पर जाएं।
  2. अब यहां अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डाले और साइन इन करें।
  3. इसके बाद ऑनलाइन सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. यहां आपको One Member One PF Account का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  5. अब नए पेज में स्क्रॉल करके नीचे आएं और प्रेजेंट एंप्लॉयर पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद पुराने अकाउंट की मेंबर आईडी डालें और Get Details पर क्लिक करें।
  7. फिर जिस एस्टेब्लिशमेंट का UAN आपको डिएक्टिवेट करना है उसे सेलेक्ट करे।
  8. फिर Get OTP पर क्लिक करें
  9. अब जो ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा उसे दिए गए बॉक्स में डाल दें और सबमिट करें।
  10. इतना करने के बाद पुराने UAN के पीएफ को नए UAN में ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और लगभग 15 से 20 दिन में आपका पीएफ न्यू UAN में ट्रांसफर हो जाएगा जिसके बाद पुराना यूएन डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

पीएफ अकाउंट के नियम 2023

UAN पासबुक अपडेट कैसे करे

पीएफ में फादर नाम चेंज कैसे करे

आधार कार्ड लिंक PF/UAN पासबुक से

Categories UAN

Leave a Comment