अगर सेवा 6 महीने से कम है तो मैं अपनी पेंशन कैसे निकालूं?

agar seva 6 mahine se kam hai to main apni pension kaise nikalu

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि अगर उनकी जॉब सर्विस 6 महीने से कम की है तो वह अपने पेंशन के पैसे कैसे निकाल सकते हैं या नहीं तो मै आपको बता दूं कि ईपीएफओ के नियम के मुताबिक अगर किसी कर्मचारी की नौकरी 6 महीने से कम की है यानी कि उसने 6 महीने की भी जॉब सर्विस पूरी नहीं की है तो वह अपने पेंशन के पैसे क्लेम नहीं कर सकता है हालांकि उस कर्मचारी को पीएफ क्लेम करने का अधिकार होता है।

agar seva 6 mahine se kam hai to main apni pension kaise nikalu

तो अगर आपकी नौकरी भी 6 महीने से कम है यानी आपने 180 दिन की ड्यूटी पूरी नहीं की है तो आप पीएफ का पैसा तो क्लेम कर सकते हैं लेकिन पेंशन में जमा हुए पैसे आपको नहीं मिलेंगे।

पेंशन का पैसा कर्मचारी को रिटायर होने के बाद ही मिलता है, जब कोई कर्मचारी अपने 10 साल की जॉब सर्विस पूरी कर लेता है तो उसे 58 वर्ष की आयु तक इंतजार करना पड़ता है जिसके बाद वह अपने पेंशन के पैसे प्राप्त कर सकता है।

यूएएन पासबुक पासवर्ड कैसे बदले

UAN नंबर कैसे पता करे

ईपीएफ पासबुक बैलेंस कैसे चेक करे

पीएफ ऑनलाइन क्लेम कैसे ले

Leave a Comment