अपने यूएन कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट कैसे करे: जब किसी कर्मचारी का PF अकाउंट खोला जाता है तो रजिस्ट्रेशन के बाद उसे एक कार्ड दिया जाता है जिसे UAN अर्थात यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कहा जाता है, यानि कि यह एक ऐसा कार्ड है जो सभी PF सदस्यो के पास होता है लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं जो इस कार्ड को डाउनलोड करना जानते हैं इसलिये आज की इस पोस्ट मे मैं आपको UAN कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट करने के तरीके बताने वाला हूँ।
UAN कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको EPFO पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा और फिर View के ऑप्शन पर क्लिक करके UAN को सेलेक्ट करना होगा, यहाँ आपको UAN के आगे डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप UAN Card डाउनलोड कर पाएंगे और कभी भी प्रिंट करा सकेंगे।

UAN कार्ड की मदद से आप कभी भी अपना UAN Number आदि जान सकते हैं इसलिए UAN कार्ड की एक कॉपी आपके पास जरूर होनी चाहिए तो चलिए आज का यह पोस्ट शुरू करते हैं और जानते हैं कि UAN कार्ड क्या होता है-
पोस्ट की मुख्य हैडलाइन
- 1 What is uan card? यूएन क्या है?
- 2 UAN CARD कैसे डाउनलोड करें ?
- 3 ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- 4 लॉगिन करें
- 5 View पर क्लिक करके UAN Card को सेलेक्ट करें:
- 6 डाउनलोड पर क्लिक करें:
- 7 पुनः डाउनलोड पर क्लिक करें:
- 8 यूएएन कार्ड UMANG APP से कैसे डाउनलोड करें
- 9 अपना EPF UAN CARD कैसे Print करें?
- 10 यूएएन (UAN) कार्ड की विशेषताएं, यूएन नंबर के फायदे
- 11 Epf Card Download Kyo Karna Chahiye
- 12 FAQs
- 13 यूएन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- 14 क्या हम यूएएन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं?
- 15 यूएएन कार्ड कॉपी क्या है?
- 16 अगर आपके पास 2 UAN नंबर हैं तो क्या करें?
What is uan card? यूएन क्या है?
UAN कार्ड वह कार्ड है जिसमें PF सदस्यो की सारी डिटेल्स जैसे कि UAN नंबर, PF नंबर, नाम, पिता या पति का नाम आदि होता है, यह कार्ड PF सदस्यो की एक विशिष्ट पहचान होती है जिसे सदस्यो को पंजीकरण के बाद दिया जाता है और इसमें जो 12 अंको का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है उसकी मदद से कोई कर्मचारी अपने PF अकाउंट को मैनेज कर सकता है।
UAN Card ऐसा कार्ड है जो हर PF सदस्य को दिया जाता है जो कभी बदलता नहीं है और इसमें दिए गए UAN नंबर के जरिये पोर्टल पर लॉगिन करके PF स्टेटस देखना, अकाउंट बैलेंस चेक करना, पासबुक चेक करना या प्रिंट करना जैसे कई काम किये जा सकते हैं, सिर्फ 12 अंको का यह UAN नंबर ही आपको आपके अकाउंट का पूरा लेखा-जोखा बता सकता है।
UAN कार्ड के बिना EPFO की किसी भी सर्विस का कोई लाभ नहीं उठाया जा सकता, वहीं EPFO पोर्टल मे हर ऑनलाइन प्रोसेस के लिए UAN जरुरी है इसलिए आपको UAN के बारे मे सारी जानकारी पता होनी जरुरी है।
UAN CARD कैसे डाउनलोड करें ?
अपने UAN Card को Download करने के लिए सबसे पहले तो आपको EPFO Portal पर जाकर लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको आपका UAN नंबर पता होना चाहिए, इसके बाद आपको View के ऑप्शन पर क्लिक करके UAN को सेलेक्ट करना है और डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है,
आइये इस प्रोसेस को Step By Step समझते हैं-
Total time: 10 minutes
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको EPFO पोर्टल पर जाना होगा, आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुँच जाएँगे.
Link -https://www.epfindia.gov.in/
लॉगिन करें
अब आप देख पाएंगे कि साइड मे एक छोटा लॉगिन का पेज है जहां आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा और नीचे दिए गए Sign In पर क्लिक करना होगा।
View पर क्लिक करके UAN Card को सेलेक्ट करें:
इसके बाद आपके सामने जो नया पेज ओपन होगा उसमें कई सारे ऑप्शन दिखने को मिलेंगे, यहाँ पर आपको View के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएँगे जिसमें आपको UAN Card पर क्लिक करना होगा।
डाउनलोड पर क्लिक करें:
इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें UAN Card के आगे डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
पुनः डाउनलोड पर क्लिक करें:
इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमें डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका UAN Card डाउनलोड हो जाएगा, डाउनलोड होने के बाद आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
यूएएन कार्ड UMANG APP से कैसे डाउनलोड करें
UAN Card डाउनलोड करने के लिए आपको Umang App ओपन करने के बाद EPFO के ऑप्शन पर क्लिक करके UAN Download के ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर UAN नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करना है और जो OTP आएगा उसे इंटर करके सबमिट कर देना है, इतना करने के बाद आपको अपना Date Of Birth डालना होगा और आपके सामने आपका UAN Card आ जाएगा, अब यहाँ डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका UAN डाउनलोड हो जाएगा,
आइये इस पूरे प्रोसेस को Step By Step देख लेते हैं-
- उमंग ऐप ओपन करें:
सबसे पहले तो आपको प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड कर लेना है और उसमें लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करके ऐप ओपन करना है।
- EPFO पर क्लिक करें:
इसके बाद आपके सामने ऐप का होम पेज आ जाएगा, यहाँ आपको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रोल करना है और EPFO के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- UAN Download पर क्लिक करें:
अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएँगे, यहाँ आपको सबसे लास्ट मे UAN Download का ऑप्शन मिलेगा, इस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- UAN नंबर डाले:
अब स्क्रीन पर एक छोटा सा पेज खुल कर आएगा जहां आपको UAN नंबर लिखा देखने को मिलेगा, यहाँ पर आपको अपना UAN नंबर डाल लेना है और उसके बाद Get OTP पर क्लिक करना है।
- OTP डालें:
अब आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा जिसे आपको दिए गए जगह पर डाल कर सबमिट कर देना है।
- Date Of Birth डाले:
अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां Date Of Birth लिखा होगा, यहाँ पर आपको अपने जन्म की तारीख और साल इंटर कर लेना है और उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- डाउनलोड पर क्लिक करें:
अब आपके सामने आपका UAN card आ जाएगा जिसके नीचे डाउनलोड का ऑप्शन होगा, इस पर क्लिक करते ही आपका UAN Card डाउनलोड हो जाएगा।
अपना EPF UAN CARD कैसे Print करें?
EPF UAN Card PF सदस्यो को दिया जाता है जिसे ऑनलाइन कभी भी देखा जा सकता है या फिर उसे डाउनलोड करके प्रिंट भी किया जा सकता है जिससे आपके पास हमेशा UAN Card की कॉपी मौजूद रहेगी।
इस कार्ड मे आप अपना UAN नंबर, नाम, पिता का नाम, KYC डिटेल्स आदि देख सकते हैं यानि कि UAN डाउनलोड करने के बाद आपको UAN नंबर भुलने का डर भी नहीं होगा।
UAN Card को आप बड़ी आसानी से प्रिंट कर सकते हैं, इसके लिए आपको यह प्रोसेस फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले EPFO Portal पर जाएं।
- पोर्टल पर UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- View वाले ऑप्शन पर क्लिक करके UAN Card को सेलेक्ट करें।
- अब UAN Card के आगे दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद डाउनलोड हुए UAN Card को Computer Centre जाकर प्रिंट करवा लें।
यूएएन (UAN) कार्ड की विशेषताएं, यूएन नंबर के फायदे
UAN कार्ड बहुत ही ज्यादा महत्व रखता है क्योंकि इस कार्ड मे हमें PF से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाती है, इसके अलावा भी इस कार्ड के कई सारे फायदे हैं जिसके बारे मे यहाँ मैंने डिटेल मे बताया है-
- UAN एक ऐसा कार्ड है जिसे ऑनलाइन कभी भी डाउनलोड किया जा सकता है और जहां चाहे ले जाया जा सकता है।
- UAN Card मे कर्मचारी का UAN नम्बर मौजूद होता है यानि कि अगर कभी कर्मचारी अपना UAN नम्बर भूल भी जाए तो वह इस Card से नंबर देख सकता है।
- UAN Card मे PF नंबर, KYC की जानकारी, नाम, पिता और पति का नाम भी होता है।
- UAN नम्बर के जरिये EPFO Portal पर लॉगिन करके PF अकाउंट को घर बैठे ही मैनेज किया जा सकता है।
- UAN नम्बर से आप अपना PF बैलेंस कभी भी चेक कर सकते हैं।
- UAN नंबर से PF पासबुक देखा या डाउनलोड किया जा सकता है।
- UAN नंबर स्थायी होता है यानि कि अगर आप नौकरी बदलते हैं तो आपको नए UAN नंबर की जरुरत नहीं होती है।
- एक ही UAN नंबर से कई PF अकाउंट मैनेज किये जा सकते हैं।
- UAN से KYC स्टेटस चेक किया जा सकता है और KYC Update भी की जा सकती है।
Epf Card Download Kyo Karna Chahiye
EPF कार्ड को डाउनलोड करके के कई सारे फायदे हैं, इसे डाउनलोड करके आप कई सारी परेशानियों से बच सकते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूँ कि आपको UAN कार्ड डाउनलोड क्यों करना चाहिए-
- UAN Card डाउनलोड करने के बाद आपको अपना UAN नंबर याद रखने की जरुरत नहीं होगी, आप जब चाहे इस कार्ड से अपना UAN नंबर देख सकते हैं।
- UAN मे कर्मचारी के PF की डिटेल्स देखने को मिल जाती है, यहाँ ये भी पता चल जाता है कि कर्मचारी का KYC पूरा हुआ है या नहीं।
- इस कार्ड मे नीचे की तरह आपको QR Code भी मिलता है, इसे Scan करने के बाद आपको आपके PF की Details मिल जाती है।
- इस कार्ड को डाउनलोड कर लेने के बाद आप अपने फोन मे डॉक्यूमेंट पर जाकर कभी भी इसे देख पाएंगे यानि कि आपको UAN Card देखने के लिए EPFO पोर्टल पर बार- बार लॉगिन करने की जरुरत नहीं होगी, इससे आपका समय भी बचेगा।
- अगर भविष्य मे आप अपना UAN या PF नंबर भूल जाते हैं तो इस कार्ड मे आपको इनकी जानकारी भी मिल जाती है।
FAQs
-
यूएन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
UAN कार्ड को डाउनलोड करने के लिए EPFO पोर्टल पर जाकर लॉगिन किजिये और View के ऑप्शन पर क्लिक करके UAN Card को सेलेक्ट किजिये, इसके बाद आपको UAN के आगे डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करके UAN card डाउनलोड कर लीजिये।
-
क्या हम यूएएन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं?
जी हाँ, आप घर बैठे ही EPFO पोर्टल पर लॉगिन करके या फिर Umang App डाउनलोड करके अपना UAN Card डाउनलोड कर सकते है और इसके लिए आपको सिर्फ एक Activate UAN नंबर की जरुरत होगी।
-
यूएएन कार्ड कॉपी क्या है?
UAN कार्ड कॉपी का मतलब UAN कार्ड की उस कॉपी से है जिसमें कर्मचारी के PF खाते की जानकारी जैसे कि UAN नंबर, PF नंबर, नाम, पिता का नाम, पति का नाम आदि होता है, इस कार्ड को घर बैठे डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाला जा सकता है।
-
अगर आपके पास 2 UAN नंबर हैं तो क्या करें?
अगर आपके पास 2 UAN नंबर है तो हम आपको बता दें कि ये अवैध है। 2 UAN होने की स्थिति मे आपको अपने पुराने PF को नए PF मे ट्रांसफर करना होगा और एक UAN नंबर को डीएक्टिवेट करना होगा।