ईपीएफ पासबुक बैलेंस कैसे चेक करे, PF Passbook Balance Kaise Check Kare

EPF Passbook Balance Kaise Check Kare

EPF Passbook Balance Check करने के लिए EPFO Passbook Member Portal पर जाकर UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा और फिर Member ID सेलेक्ट करके View Passbook पर Click करना होगा, इस Passbook मे आप बैलेंस की पूरी जानकारी देख सकते हैं।

EPF पासबुक मे कब आपके पैसे क्रेडिट हो रहे हैं और कब डेबिट हो रहे हैं, इनकी जानकारी आपके होनी जरुरी है इसलिये PF Passbook का बैलेंस कैसे चेक करते हैं, ये आपको पता होना चाहिए।

EPF Account का बैलेंस Check करने के कई तरीके हैं जिसके बारे मे आगे हम आपको बताने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़िएगा।

तो आज का पोस्ट शुरू करते हैं और जानते हैं कि EPF Passbook Balance कैसे चेक करते हैं-

ईपीएफ पासबुक बैलेंस कैसे चेक करे

EPFO Passbook Balance Check करने के लिए आप Member Portal पर जाकर सबसे पहले UAN नंबर और Password डालकर लॉगिन करेंगे और फिर Member ID सेलेक्ट करके View Passbook पर क्लिक कर देंगे, इतना करने के बाद आप Passbook Download करके बैलेंस चेक कर सकते हैं।

EPF Passbook Balance Kaise Check Kare

EPFO पासबुक मेम्बर पोर्टल लिंक: https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login

इसके अलावा भी बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं आइये उनके बारे मे जान लेते है-

EPF Passbook Balance Check MethodHow Can We Check Balance
Online MethodEPF Passbook Balance चेक करने के लिए Passbook Member Portal पर जाकर लॉगिन करना है और Member ID के जरिये Passbook Download करने के बाद Balance देखा जा सकता है।
By SMSEPFO की SMS Service Number पर सिर्फ एक Message भेज कर Passbook के Balance की जानकारी मांगी जा सकती है।
By Missed CallEPFO के Missed Call Service Number पर Miss Call करके Passbook Balance की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Umang AppUmang App पर बिना किसी Password के सिर्फ UAN Number और OTP के माध्यम से Balance की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

UAN Passbook Error Solution Kaise Kare

EPS Passbook Balance Check SMS

अगर आप SMS के जरिये  EPS Passbook का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको EPFO Portal पर जाना होगा, यहाँ आपको SMS Service Number मिल जाएगा जिसमें आपको EPFHO UAN ( Hindi/ English) Type करके Send कर देना है, कुछ ही Second मे आपके फोन मे एक SMS आयेगा जिसमें Passbook Balance की जानकारी होगी।

EPS Passbook Balance Check SMS

चलिए SMS से बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया को Step By Step जानते हैं-

  1. सबसे पहले EPFO Portal पर जाएं।
  2. Link:  https://www.epfindia.gov.in/
  3. फिर आपके सामने एक छोटा सा पेज Pop Up होगा जिसमे Know Your Balance के नीचे SMS Service Number लिखा होगा, इस पर आपको क्लिक कर देना है।
  4. अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें SMS Service Number मिलेगा जो कि ये है- 7738299899, इसे आप Copy कर लेंगे।
  5. अब आपको Message App पर जाना है और इस Number को Pest कर देना है।
  6. इसके बाद आपको एक Message Type करना है जिसमें आप EPFHO UAN Type करेंगे और उसके आगे वह Language लिखेंगे जिसमें आपको बैलेंस की जानकारी चाहिये यानि कि अगर आप हिंदी मे बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो Hin और English मे बैलेंस चेक करने के लिए Eng लिखेंगे।
  7. अब आपको ये Message सेंड कर देना है और कुछ Second के बाद ही आपके फोन मे एक SMS आएगा जिसमें आपके पासबुक बैलेंस की जानकारी होगी।

यूएन/PF से आधार कार्ड लिंक कैसे करे

EPF Passbook Balance Check SMS Number

EPF Balance को SMS के द्वारा चेक करने के लिए आपको EPFO की SMS Service Number 7738299899 पर EPFHO UAN ( Hindi/ English) लिख कर Send करना है, जैसे ही आपका Request Accept किया जाएगा आपके नंबर पर एक SMS आएगा जिसमें EPF Passbook Balance की जानकारी होगी।

EPF Passbook Balance Check Missed Call Number

Missed Call के द्वारा  EPF Passbook Balance चेक करने के लिए EPFO Portal मे जाकर Missed Call Service Number लेना होगा और इस पर Call करना होगा, दो Ring जाने के बाद Call अपने आप कट जाएगा और आपके फोन मे SMS आएगा जिसमें बैलेंस की सम्पूर्ण जानकारी होगी, इसका Step By Step प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-

EPF Passbook Balance Check Missed Call Number
  1. सबसे पहले EPFO Portal पर जाइये।
  2. Link: https://www.epfindia.gov.in/
  3. Know Your Balance वाले पेज मे जो Missed Call Service दिया गया है उस पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने नया पेज आ जाएगा, यहाँ आपको Missed Call Service Number- 9966044425 मिल जाएगा, आपको इस पर Call करना है।
  5. Call करने के बाद जैसे ही 2 Ring जाएगी, Call अपने आप कट हो जाएगा।
  6. अब आपके फोन मे एक SMS आएगा जिसमें Balance की जानकारी होगी।

EPF Passbook Balance Check Problem

EPF passbook Balance Check  करते वक़्त Log Error, Passbook Not Available, Invalid Username Or Password, Password Expired जैसे Problem आते हैं जिसकी वजह से Passbook Balance देखने मे परेशानी आती है तो चलिए इनके कारण और Solution के बारे मे जानते हैं-

# Server Problem

जब आप EPF Passbook Balance चेक करने के लिए लॉगिन करते हैं तो Log Error दिखाता है इसका मतलब ये है कि EPFO Portal का सर्वर डाउन है इसलिए आपको सर्वर ठीक होने का इंतजार करना चाहिए और कुछ देर बाद फिर से लॉगिन करने देखना चाहिए।

# Password Expired

अगर बैलेंस चेक करने के लिए आप पोर्टल पर लॉगिन करते है और आपको Password Expired की समस्या आती है तो इसका मतलब है आपको अपना Password Change करना होगा, जो कि EPFO पोर्टल पर ही आसानी से हो जाता है।

# UAN Not Activate

बैलेंस चेक करते वक़्त अगर आपको ये बताया जाता है कि आपका UAN Number Activate नहीं है तो आपको EPFO Portal पर Activate UAN पर क्लिक करके उसे Activate करना होगा।

# Aadhar Card Not Updated

EPF Passbook बैलेंस चेक करने के लिए आधार कार्ड को PF Account से लिंक करना और Update करना जरुरी है क्योंकि जब आप SMS के जरिये बैलेंस चेक करते हैं तो आपके आधार नंबर से लिंक्ड मोबाईल नंबर पर ही SMS आता है और जब आधार कार्ड लिंक नहीं होता तो बैलेंस चेक करने मे प्रॉब्लम आती है इसलिये आपको अपना आधार नंबर PF Account पर अपडेट कर लेना चाहिए।

# Invalid Username Or Password:

ये प्रॉब्लम तब हो सकती है जब Balance चेक करते वक़्त आप गलत Username और पासवर्ड Enter करते हैं इसलिये आपको Careful होकर Password और UAN नंबर डालना चाहिए।

# Passbook Not Available

अगर आपने EPF के Passbook मे कोई बदलाव किया है और उसके तुरंत बाद आप बैलेंस चेक करने की कोशिश करते हैं तो आपको इस तरह का Error देखने को मिलता है, इसका कारण ये है कि Passbook मे Updation के 6 घण्टे बाद ही पासबुक मे बदलाव होते हैं और तब तक पासबुक ओपन नहीं हो सकता है।

EPF Passbook Balance Check Without Password

Umang App से  बिना पासवर्ड के EPF Passbook Balance चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Umang App पर जाकर EPFO के ऑप्शन पर क्लिक करना है, अब आपको Login पर क्लिक करके UAN नंबर डालना है और Get OTP पर क्लिक करना है और जो OTP आएगा उसे Fill करके View Passbook पर क्लिक कर देना है, यहाँ पासबुक से आप बैलेंस का पूरा लेखा-जोखा देख सकते हैं।

EPF Passbook Balance Check Without Password

इसके अलावा SMS Service Number या फिर Missed Call Service Number से भी बिना पासवर्ड के बैलेंस चेक कर सकते हैं जिसका प्रोसेस हमने ऊपर आपको बता दिया है।

निष्कर्ष:

तो यहाँ आपने जाना कि EPF Passbook Balance कैसे चेक करते हैं और इसके कौन-कौन से तरीके हैं।

उम्मीद है ये जानकारिया आपके लिए फायदेमंद होने वाली है।

तो अब आप कहिये-

❓ क्या आपको यहाँ आपके सवालो का जवाब मिल पाया?

❓ क्या आपको अपना EPF Passbook Balance चेक करने का आसान प्रोसेस जानना था?

❓ क्या आपको EPFO Portal की SMS और Missed Call Service अच्छी लगी?

अपना जवाब कमेंट मे बताइए।

Leave a Comment