PF Claim करने के लिए EPFO पोर्टल के Online Claim Member Account Transfer पर क्लिक करें, फिर Online Service के Claim (31,19,10D,10C) ऑप्शन पर क्लिक करके Bank Account Number डालें और Proceed To Claim कर क्लिक कर दें, इसके बाद Claim Form सेलेक्ट करके मांगी गई जानकारी देकर पासबुक या कैंसल चेक की कॉपी अपलोड करें और फिर OTP Verify करके फॉर्म सबमिट कर दें, इस तरह PF Claim करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
कई बार ऐसी स्थितियां आ जाती है जब कर्मचारी को व्यक्तिगत जरुरतों को पूरा करने के अपने PF Account से पैसे Claim करने पड़ते हैं तो ऐसी स्थिति मे निकासी के नियम के तहत फॉर्म भरकर सबमिट करना पड़ता है और ये काम ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही तरीके के किया जा सकता है।

इस ज़रुरत को देखते हुए ही मैं आज की इस पोस्ट मे आपको PF Claim करने का प्रोसेस बताने वाला हूँ इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़िएगा, तो चलिए आज का पोस्ट शुरू करते है और पहले जान लेते हैं कि PF Claim क्या होता है-
पोस्ट की मुख्य हैडलाइन
- 1 PF Claim Kya Hai?
- 2 PF Online Claim Kaise Le
- 3 EPFO Claim Status Kaise Dekhe
- 4 PF Claim Documents
- 5 Pf Claim Under Process Kyu Dikha Raha Hai?
- 6 PF Claim Approved Huwa Ya Nahi Kaise Pata Kare
- 7 Pf Claim Reject Hone Ke Mukhye Karan
- 8 EPF Claim Status Contact Number
- 9 FAQs
- 10 पीएफ क्लेम आने में कितना समय लगता है
- 11 पीएफ मैक्सिमम लिमिट क्या है
- 12 क्या कंपनी पीएफ अमाउंट को ब्लॉक कर सकती है
- 13 निष्कर्ष
PF Claim Kya Hai?
PF अकाउंट से पैसों की पूरी या आंशिक निकासी करना PF Claim कहलाता है, इसे PF Widraw करना भी कहते हैं, इसके लिए कर्मचारी को क्लैम फॉर्म 31, 19, 10D और 10C आदि भरना पड़ता है।
PF Claim करना बेहद आसान है क्योंकि EPFO आपको घर बैठे PF Claim करने की सुविधा देता है। यहाँ आप कुछ जरुरी दस्तावेज़ो को अपलोड करके ही PF Claim कर सकते है और उसका Status भी चेक कर सकते हैं लेकिन जरुरत के समय मे या रिटायर होने के बाद पैसे निकालने के नियम आपको पता होने चाहिए, तो चलिए ये जान लेते हैं कि Online PF Claim करने के लिए आपको कौन सा फॉर्म सेलेक्ट करना है-
PF Claim Form | PF Claim Purpose |
---|---|
Form 31 | PF Claim Form 31 तब सेलेक्ट किया जाता है जब नौकरी करने के दौरान या नौकरी छूटने के एक महीने के बाद आपको अपनी जरूरते पूरी करने के लिए PF से Advance मे पैसे निकालने हैं। |
Form 19 | यह फॉर्म तब भरा जाता है जब कर्मचारी नौकरी छोड़ चुका होता है और PF से पैसे निकालना चाहता है। |
Form 10D | यह फोर्म मासिक पेंशन निकासी के लिए भरा जाता है। |
Form 10C | यह फॉर्म 10 साल की नौकरी करने के बाद पेंशन निकासी करने के लिए भरा जाता है। |
PF Online Claim Kaise Le
PF Claim करने के लिए पहले EPFO की Online Service पर जाकर Claim ( 31,19,10D और 10C) सेलेक्ट करना होगा और फिर खाता नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपसे PF से जुड़ी कुछ जरुरी जानकारी मांगी जाएगी जिसे Fill करने के बाद कैंसल चेक या बैंक पासबुक की कॉपी अपलोड करना होगा, इतना करने के बाद आपको OTP Validate करनी है और फॉर्म को सबमिट कर देना है,

आइये पूरे प्रोसेस को Step by step जान लेते हैं-
- पहले EPFO पोर्टल पर जाएं।
- अब Online Claim Member Account Transfer पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने UAN Number और Password से पोर्टल पर लॉगिन करें।
- Online Service मे जाकर Claim (31,19, 10 D और 10 C) पर क्लिक करें।
- अब अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें और Verify पर क्लिक करें।
- अब Tems And Condition Accept करने के लिए Yes पर क्लिक करें।
- अब Proceed To Claim पर क्लिक करें।
- अब Select Claim Option में PF Advance Form 31 पर क्लिक करें।
- अब अपनी Service Select करके PF Claim का Purpose डालें और PF Claim के नियम के तहत जितना पैसा आप Claim कर सकते हैं वह Amount डालकर बाकी की जानकारी Fill करें।
- इसके बाद PF मे Updated बैंक के पासबुक या कैंसल चेक की कॉपी अपलोड करें और Disclaimer को सेलेक्ट कर लेना है।
- अब Get Aadhar OTP पर क्लिक करें।
- फिर जो OTP आपके आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आएगा उसे इंटर करके Validate OTP And Submit Claim Form पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद आपका PF Claim Form सबमिट हो जाएगा और 3 से 7 दिनों के अंदर Settle कर दिया जाएगा।
EPFO Claim Status Kaise Dekhe
EPFO Claim Status देखने के लिए पोर्टल पर जाकर Online Claim Member Account Transfer पर क्लिक करें और UAN Number और पासवर्ड से लॉगिन करें, फिर Online Service मे जाकर Track Claim Status पर क्लिक कर दें, इसका Step by step process कुछ इस प्रकार है-
- सबसे पहले आपको EPFO पोर्टल पर जाना होगा।
- Link: https://www.epfindia.gov.in/
- इसके बाद Online Claim Member Account Transfer पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपने UAN Number और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद आपको Online Service का Option मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको Track Claim Status पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद आपके Claim Status ओपन हो जाएगा जिसमे आप अपने PF Claim की स्थिति देख पाएंगे।
PF Claim Documents
PF Claim करने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए कुछ जरुरी दस्तावेज़ो की जरुरत भी होगी, तो चलिए जान लेते हैं कि PF Claim के लिए कौन से Document की Requirement होती है-
Sr Number | Document |
---|---|
1. | UAN Number |
2. | Bank Details |
3. | Pan Number |
4. | Aadhar Card |
5. | Composite Form |
6. | Address Proof |
7. | Two Revenu Stamp |
8. | Personal Details |
9. | Signature |
10. | Register Mobile Number |
Pf Claim Under Process Kyu Dikha Raha Hai?
अगर आपने PF Claim करने के लिए आवेदन किया है और आपका PF Claim Under Process दिखा रहा है तो इसका कारण ये है कि अभी भी PF Office मे आपके Claim Request की जाँच की जा रही है, यानि कि ये देखा जा रहा है कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां कहीं फर्जी तो नहीं है या कहीं आप कोई जरुरी दस्तावेज़ सबमिट करना तो नहीं भूल गए, और जब आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन पूरा हो जाएगा तो आपके अकाउंट मे 5 से 30 दिनों के अंदर PF का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
PF Claim Approved Huwa Ya Nahi Kaise Pata Kare
PF Claim Approved हुआ या नहीं ये देखने के लिए EPFO पोर्टल पर जाकर Online Claim Member Account Transfer पर क्लिक करना होगा फिर अपने UAN Number और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करके Online Service के Track Claim Status पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने Claim Status ओपन हो जाएगा, अगर आपको फॉर्म मे Settle लिखा होगा तो आपका PF Claim Approved हो चुका है लेकिन अगर यहाँ Under Process लिखा होगा तो इसका मतलब है कि अभी भी सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।
Pf Claim Reject Hone Ke Mukhye Karan
अगर आपका PF Claim Reject कर दिया गया है तो हो सकता है कि आपने फॉर्म मे कोई गलत जानकारी दी हो या KYC ना किया हो, इसके और भी कई कारण हो सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं-

- मान लीजिये कि आपने PF Claim करते वक़्त कोई गलत जानकारी दे दी है तो ये आपके PF Claim Reject होने का एक बड़ा कारण बनता है, इसलिये PF Claim करते वक़्त ये बेहद जरुरी है कि आप ध्यान से सारी जानकारियां इंटर करें।
- KYC दस्तावेजों जैसे कि आधार कार्ड, बैंक अकाउंट या पैन नंबर आदि का अपडेट ना होना भी PF Claim Reject का मुख्य कारण है इसलिए बैंक अकाउंट, IFSC कोड, आधार कार्ड जैसे जरुरी दस्तावेजों को मेम्बर पोर्टल पर अपडेट करना जरुरी है।
- PF Claim Reject होने का एक कारण सिग्नेचर का साफ ना होना भी हो सकता है, आप चाहें Online आवेदन करें या Offline, Form मे आपका सिग्नेचर बिल्कुल Clear होना चाहिए।
- अगर आपने अपने UAN Number को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो भी आपका PF Claim Reject हो सकता है।
- PF Claim करते वक़्त आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपकी KYC की डिटेल्स पूरी होनी चाहिए वरना इसके आभाव मे भी आपका PF Claim Reject हो सकता है।
- अगर आपने अपनी पर्सनल जानकारियां जैसे कि नाम, जन्मतिथि आदि गलत दी है तो आपका PF Claim Reject हो सकता है।
- PF Claim करते वक़्त अगर आपने अपना पासबुक अपलोड किया है और उस पासबुक के आपका नाम छ्पा नहीं है तो भी आपका PF Claim Reject हो सकता है।
- अगर आपके KYC दस्तावेज मे दी गई जानकारी PF Office के Record से अलग है तो PF Claim Reject हो सकता है।
- जब आपके द्वारा सबमिट की गई जानकारी PF Office मे ओपन नहीं हो पाती है तो उसे Reject कर दिया जाता है यानि कि आपको अपनी डिटेल एक प्रॉपर PDF बनाकर अपलोड करनी होगी ताकि उसे ओपन किया जा सके।
- अगर आपकी कंपनी आपकी Date Of Leaving को अपडेट करने के बाद PF मे अपना योगदान देती है तो इस वजह से भी आपका PF Claim नहीं हो पाता है।
EPF Claim Status Contact Number
EPF Claim Status Check करने के लिए EPFO के SMS Service Number, Missed Call Service Number और Toll Free Number का ईस्तेमाल किया जा सकता है-
Method | Contact Number |
---|---|
Toll Free Number | 1800118005 |
Missed Call Service Number | 01122901406 |
SMS Service Number | 7738299899 |
FAQs
पीएफ क्लेम आने में कितना समय लगता है
PF Claim आने मे लगने वाला समय इस बात पर निर्भर करता है कि आपने निकासी फॉर्म किस मेथड से भरा है, अगर आपने Online फॉर्म भरा है तो PF Claim आने मे 5 से 30 दिन लग सकते हैं हालांकि कुछ आवश्यक कार्यों के लिए निकाले गए आंशिक निकासी को 3 से 7 दिनों के अंदर ही Settle कर दिया जाता है, वहीं ऑफलाइन आवेदन करने पर PF Claim होने मे 20 से 30 दिन का समय लग सकता है।
पीएफ मैक्सिमम लिमिट क्या है
EPFO के नियम के मुताबिक अगर कर्मचारी Advance मे PF Claim कर रहा है तो वह PF मे मौजूद टोटल अमाउंट का 75% Claim कर सकता हैं वहीं कुछ खास कारणों के लिए यह सीमा 90% रखी गई है।
क्या कंपनी पीएफ अमाउंट को ब्लॉक कर सकती है
अगर कर्मचारी द्वारा दी गई सारी जानकारी सही हैं और उसने सारी KYC दस्तावेजों को Update करके सभी नियमो का पालन करते हुए PF Claim करता है तो वह PF Claim करने के लिए Eligible है, इस स्थिति मे उसका PF Amount ब्लॉक नहीं किया जा सकता है।
निष्कर्ष
दोस्तों, यहाँ आपने जाना कि कैसे PF Claim क्या होता है और कैसे किया जाता है।
कई बार कर्मचारियों को अचानक किसी कारण से PF का पैसा निकालना पड़ सकता है इसलिए PF Claim करने का तरीका पता होना चाहिए।
उम्मीद है आपको ये सारी जानकारियां पसंद आयी होगी तो अब आप बताइए कि –
❓ क्या आपको भी अपना PF Claim करना है?
❓ क्या आपको भी यहाँ बताए गए किसी कारण से PF Claim Reject होने की समस्या का सामना करना पड़ा?
अपना जवाब कमेंट करके बताइए ।