क्या हमें UAN नंबर एक्टिवेट करने की जरूरत है?

UAN
kya hame uan number activate karne ki jarurat hai

UAN  नंबर के बिना कोई कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट को मैनेज नहीं कर सकता है और इसके बिना ईपीएफओ की ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता है, इसलिए यूएन नंबर का एक्टिवेट होना जरूरी है, चलिए इसके महत्व के बारे में जान लेते हैं –

kya hame uan number activate karne ki jarurat hai
  • UAN Number से सारे पुराने पीएफ अकाउंट को जोड़ कर आसानी से मैनेज किया जा सकता है।
  • एक ही UAN नंबर से सारे पुराने पीएफ अकाउंट के पासबुक को देखा जा सकता है और उसे डाउनलोड किया जा सकता है।
  • UAN नंबर के बिना आप EPF Account की जानकारी प्राप्त नहीं की जा सकती।
  • UAN नंबर स्थाई होता है इसलिए सारे पीएफ अकाउंट को इससे जोड़ा जा सकता है।
  • UAN नंबर कर्मचारी के सभी PF खातों की पहचान होती है।
  • अगर पीएफ होल्डर के पास यूएन नंबर नहीं है तो पीएफ होल्डर EPF अकाउंट का बैलेंस और स्टेटस नहीं देख सकता है।
  • UAN के जरिए ही पीएफ होल्डर ईपीएफओ के पोर्टल पर KYC अपडेट कर सकता है।
  • UAN के बिना पुराने पीएफ को नए पीएफ में ट्रांसफर भी नहीं किया जा सकता।
  • UAN के बिना पीएफ होल्डर ग्रीवांस पोर्टल पर कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कर सकता।

इन बातो से आप समझ सकते है कि UAN का एक्टिवेट होना क्यों जरूरी है, अगर UAN activate नहीं होगा तो आप EPFO की ऑनलाइन सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे। ईपीएफओ पीएफ सदस्यों को SMS के जरिए पीएफ अकाउंट का बैलेंस और स्टेटस चेक करने की सुविधा देता है लेकिन एक्टिवेट UAN ना होने पर इसका लाभ भी नहीं उठाया जा सकता।

क्या कंपनी छोड़ने के 5 साल बाद मैं अपना पीएफ निकाल सकता हूं?

नौकरी छोड़ने के बाद कब तक आपका पीएफ खाता ब्याज अर्जित करेगा?

पीएफ Account का बैंक खाता कैसे बदलें

2 PF Account Ko Merge Kaise Kare

Leave a Comment