मैं बिना लॉगिन के अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

main bina login ke apna pf balance kaise check kar sakte hun

जैसा कि आप जानते हैं कि ईपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन करके हम आसानी से अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होती है कि पीएफ बैलेंस की जानकारी बिना लॉग-इन किए भी ज्ञात की जा सकती है।

इसके लिए ईपीएफओ आपको एसएमएस सर्विस नंबर और मिस कॉल सर्विस नंबर की सुविधा देता है, ईपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन करके आप SMS सर्विस नंबर और मिस कॉल सर्विस नंबर देख सकते हैं।

main bina login ke apna pf balance kaise check kar sakte hun

आइए जानते हैं कि इन दोनों सर्विस का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता है-

#By SMS Service Number:

अगर आप SMS सर्विस नंबर के द्वारा अपने पीएफ का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको s.m.s. सर्विस नंबर 7738299899 पर

EPFOHO UAN Lan (Hin/ Eng) Type करके Send कर देना है यहां पर LAN का मतलब लैंग्वेज से है यानी कि आप जिस भी लैंग्वेज में PF बैलेंस की जानकारी चाहते हैं वह यहां आपको टाइप कर देनी है इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेज दिया जाएगा जिसमें पीएफ बैलेंस से जुड़ी सारी जानकारी मौजूद होगी

#By Missed Call Service Number:

अगर आप मिस कॉल सर्विस नंबर से अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मिस्ड कॉल सर्विस नंबर 99660 44425 पर मिस कॉल देना होगा। मिस कॉल देने के बाद दो बार रिंग जाएगी और फिर कॉल कट जाएगा, इसके कुछ सेकंड बाद ही आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिसमें आपके पीएफ अकाउंट बैलेंस की सारी जानकारी होगी।

तो इस तरह आप इन दोनों तरीकों से बिना पोर्टल पर लॉगिन किए पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अपने यूएन कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट कैसे करे

यूएन/PF से आधार कार्ड लिंक कैसे करे

पीएफ में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे चेंज करे

पीएफ ट्रांसफर कैसे करें

Leave a Comment