मोबाइल नंबर से कितने UAN जुड़े हुए हैं कैसे चेक करें?

UAN
mobile number se kitne uan jude hue hain kaise theek kare

अगर किसी कर्मचारी का मोबाइल नंबर दो या दो से ज्यादा UAN से जुड़ा हुआ है तो आगे चलकर उसे पीएफ क्लेम करने में बड़ी परेशानी हो सकती है, ऐसे में जरूरी है कि कर्मचारी अपने पुराने UAN से लिंक पीएफ अकाउंट  को नए UAN में ट्रांसफर दे ताकि उसके पीएफ का पैसा फसने से बच जाए।

mobile number se kitne uan jude hue hain kaise theek kare

बहुत से कर्मचारी ऐसे भी होते हैं जिन्हें पता ही नहीं होता कि उनका मोबाइल नंबर कितने UAN से जुड़ा हुआ है और इस वजह से वे अनजाने में परेशानी में पड़ जाते हैं, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके मोबाइल नंबर से कितने UAN जुड़े हैं तो चलिए मै आपको दो आसान तरीके बताता हूं –

#SMS Service से UAN पता करें:

अगर आप SMS सर्विस नंबर से अपने UAN के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको SMS सर्विस नंबर 7738299899 पर

EPFOHO UAN Lan (Hin/ Eng) Type करके Send कर देना है, यहां पर LAN का मतलब लैंग्वेज से है।

जब आप ये SMS सेंड कर देंगे तो उसके बाद आपके पीएफ में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमें आपके मोबाइल नंबर से जुड़े सारे UAN की जानकारी होगी।

#Missed Call Service से UAN पता करें:

अगर आप मिस कॉल सर्विस नंबर से अपने UAN के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मिस्ड कॉल सर्विस नंबर 99660 44425 पर मिस कॉल देना होगा।

मिस कॉल करने के बाद दो बार रिंग जाएगी और कॉल खुद ही कट जाएगा, फिर कुछ ही सेकंड के बाद  आपके पीएफ में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिसमें आपके मोबाइल नंबर से जुड़े सभी UAN नंबर की जानकारी मौजूद होगी।

ईपीएफ पासबुक बैलेंस कैसे चेक करे

पीएफ ऑनलाइन क्लेम कैसे ले

पीएफ अकाउंट के नियम 2023

UAN पासबुक अपडेट कैसे करे

Leave a Comment