नौकरी छोड़ने के बाद कब तक आपका पीएफ खाता ब्याज अर्जित करेगा?

naukari chhodane ke baad kab tak aapka PF khata byaj arjit karega

अगर आप एक पीएफ होल्डर हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि क्या नौकरी छूटने के बाद भी आपको आपके पीएफ खाते में ब्याज दिया जाएगा तो मै आपको बता दूं कि ईपीएफओ के नियम के मुताबिक अगर आपने किसी कम्पनी में कुछ समय काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी है तो नौकरी छोड़ने के बाद 36 महीने तक आपके पीएफ में ब्याज आएगा फिर चाहे 36 महीने तक आपके पीएफ में कंट्रीब्यूशन हो या ना हो लेकिन 36 महीने के बाद अगर कोई कंट्रीब्यूशन नहीं होता है तो अकाउंट निष्क्रिय कर दिया जाता है और ब्याज मिलना भी बंद हो जाता है।

naukari chhodane ke baad kab tak aapka PF khata byaj arjit karega

वहीं अगर आप रिटायर हो गए हैं तो भी पीएफ  अकाउंट में बिना किसी कंट्रीब्यूशन के ब्याज मिलता है लेकिन इस बात का ध्यान आपको रखना है कि नौकरी से इस्तीफा देने या रिटायर होने के बाद जो भी ब्याज पीएफ में जमा होता है उस पर टैक्स लगता है।

इसके अलावा एक और बात आपको पता होनी चाहिए कि अगर नौकरी छोड़ने के बाद 36 महीनों के अंदर आप अपने पीएफ को सेटल नहीं करते हैैं यानि पीएफ का पैसा नहीं निकालते हैं तो भी 36 महीने तक उस खाते में ब्याज आएगा लेकिन इसके बाद पीएफ अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।

पीएफ अकाउंट के नियम 2023

पीएफ में फादर नाम चेंज कैसे करे

यूएन/PF से आधार कार्ड लिंक कैसे करे

पीएफ ऑनलाइन क्लेम कैसे ले

Leave a Comment