PF में कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जहां इन्वालिड बैंक अकाउंट के कारण हम पीएफ पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर पाते और नहीं ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठा पाते हैं, ऐसे में हमें पीएफ अकाउंट का बैंक खाता चेंज करना पड़ता है, आज हम आपको पीएफ अकाउंट का बैंक खाता कैसे बदलते हैं इसी की जानकारी देंगे।
पीएफ का बैंक खाता बदलने के लिए पीएफ पोर्टल पर लॉगिन करके होम पेज पर क्लिक करना है और प्रोफ़ाइल इंफॉर्मेशन में जाकर एडिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद बैंक के ऑप्शन पर क्लिक करके आईएफएससी कोड वेरिफाई करना है और सारी डिटेल्स Save करके ओटीपी जनरेट करना है, इतना करने के बाद बैंक अकाउंट चेंज करने की रिक्वेस्ट एंप्लॉयर तक जाएगी।

यहां हम जानेंगे कि पीएफ का बैंक खाता कैसे बदल सकते हैं और उसके लिए किन – किन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है तो चलिए पहले Step By Step बैंक खाता बदलने का तरीका जान लेते हैं –
पोस्ट की मुख्य हैडलाइन
PF Ka Bank Account Kaise Badle
सबसे पहले ईपीएफओ पोर्टल पर जाइए और लॉगिन कीजिए, फिर होम ऑप्शन पर जाकर प्रोफ़ाइल इंफॉर्मेशन के एडिट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, इसके बाद बैंक के ऑप्शन को चुनकर बैंक की सारी डिटेल्स भरिए और आईएफएससी कोड वेरिफाई कीजिए, इतना करने के बाद सारी इंफॉर्मेशन सेव कर लीजिए और ओटीपी सबमिट कीजिए, आइए मै आपको ये पूरा प्रोसेस Step By Step बताता हूं –
Step 1: वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल साइट पर जाना है।
लिंक : https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/
Step 2 : लॉगिन कीजिए:
इसके बाद आपको यहां पर अपना UAN Number, Password और कैप्चा कोड डालकर साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 3: Home पर क्लिक करें:
इसके बाद आप UAN के पोर्टल पर पहुंच जाएंगे, यहां पर आपको कई तरह के ऑप्शन मिलेंगे जहां पर आपको Home के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Step 4: Edit पर क्लिक करें:
अब आपके सामने आपके पीएफ प्रोफ़ाइल की सारी डिटेल्स आ जाएगी, यहां पर आपको बैंक अकाउंट के आगे एडिट का आइकन दिखेगा, इस पर आपको क्लिक कर लेना है।
Step 5: Bank Details भरें:
अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहा आपको KYC डॉक्यूमेंट मिलेंगे, यहां पर आपको बैंक पर क्लिक करना है और उस बैंक की डिटेल्स भरनी है जिसे आप पीएफ में एड करना चाहते हैं, आप यहां अपने बैंक अकाउंट का नंबर डालेंगे और फिर IFSC कोड डालकर वेरिफाई पर क्लिक करेंगे।
Step 6: Save करें:
बैंक का आईएफएससी कोड वेरिफाई होने के बाद आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके नीचे दिए गए Save के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 7: OTP डालें।
इतना करने के बाद आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में डालकर सबमिट कर देना है।
इतना करने के बाद ही आपकी रिक्वेस्ट आपके एंप्लॉयर तक पहुंच जाएगी और जब आपका एंप्लॉयर आपकी KYC Updation को अप्रूव कर लेगा तो आपके पीएफ में बैंक अकाउंट बदल जाएगा।
Important Document Kiya Chahiye
PF का बैंक खाता बदलने के लिए आपको ऑनलाइन प्रोसेस से गुजरना होगा जहा आपको कुछ जरूरी दस्तवेजों की जरूरत पड़ेगी तो चलिए ये भी जान लेते हैं कि ये जरूरी दस्तावेज कौन – कौन से हैं –
SR Number | Document |
---|---|
1. | UAN नंबर |
2. | Bank Account Number |
3. | IFSC Code |
4. | Aadhar Linked Mobile Number |
PF Me New Bank Account Add Karne Par Manyata Kon Deta hai
जब आप अपने पीएफ में नया बैंक अकाउंट एड करते हैं तो सबसे पहले आपकी केवाईसी रिक्वेस्ट अप्रूव होने के लिए KYC सेक्शन में जाती है जहा ईपीएफओ आपके बैंक से संपर्क करके आपके बैंक अकाउंट नंबर को सत्यापित करता है।
जब बैंक आपकी अकाउंट डिटेल का सत्यापन करके अपना Approval दे देता है तो इसके बाद आपके एंप्लॉयर द्वारा केवाईसी को अप्रूव किया जाता है, जैसे ही आपका एंप्लॉयर पीएफ पोर्टल पर अपना अप्रूवल दे देगा आपका नया बैंक खाता पुराने बैंक खाते से बदल दिया जाएगा।
Kya KYC Document Jodne Par History Bhi Check Kar Sakte Hai
अगर बैंक खाता बदलने के बाद आप अपने बैंक खाते की हिस्ट्री देखना चाहते हैं तो पीएफ पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं, यहां से आप वे सारे बदलवा भी देख पाएंगे जो आपने बैंक खाते में बदले हैं जैसे कि बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड आदि।
हिस्ट्री देखने के लिए आपको पोर्टल पर लॉगिन करके मैनेज के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर केवाईसी के विकल्प पर जाना है, यहां पर आप अपना पुराना और नया बैंक खाता देख पाएंगे जहां आपको ये भी पता चलेगा कि आपका केवाईसी अपडेट हुआ है या नहीं।
निष्कर्ष:
तो दोस्तो, यहां आपने जाना कि पीएफ में बैंक अकाउंट कैसे बदलते हैं और इसके लिए क्या करना पड़ता है।
उम्मीद है कि आपको सारा प्रोसेस समझ आ गया होगा और आपको पसंद भी आया होगा।
तो चलिए अब आप बताइए कि –
❓ क्या आपको भी अपना पीएफ में बैंक अकाउंट बदलने की जरूरत पड़ रही है?
❓ क्या आपके पीएफ में बैंक KYC अपडेट है?
❓ बैंक KYC अपडेट ना होने पर आपको कौन सी समस्या का सामना करना पड़ा?
अपना जवाब कमेंट करके जरूर बताएं।