पीएफ अकाउंट को एक्टिवेट कैसे करें?

pf-account-ko-activate-kaise-kare

अगर आपका पीएफ डिएक्टिवेट कर दिया गया है तो ऐसे में आपको इसे वापस से एक्टिवेट करने की जरूरत होगी और इसके लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी एक तरीके से पीएफ ऑफिस में आवेदन करना होगा।

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको पीएफ ऑफिस जाना है और अपने एंप्लॉयर से बात करनी है और वे खुद आपको पीएफ इनेबल करने का समाधान बता देंगे लेकिन अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ईपीएफओ के ग्रेवांस पोर्टल पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज करनी पड़ेगी।

pf-account-ko-activate-kaise-kare

इसके अलावा अगर आपको अपने पीएफ का यूएन नंबर एक्टिवेट करना है तो यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं, इसका ऑनलाइन प्रोसेस कुछ इस प्रकार है –

Step 1: सबसे पहले EPFO के पोर्टल पर जाइए।

Link-https://www.epfindia.gov.in/

Step 2: अब इसके बाद Activate UAN के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3: अब अपनी कुछ जानकारी दीजिए जैसे कि –

  • UAN
  • Mobile Number
  • Aadhar Number या Pan Number
  • Date Of Birth
  • Member ID
  • Email ID

Step 4: अब कैप्चा कोड डालिए और Get Authorization Pin पर क्लिक कीजिए और जो ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा उसे इंटर करके Validate OTP वाले Option पर क्लिक कीजिए।

जब आप ये प्रोसेस पूरा कर लेंगे तो आपका UAN Activate हो जाएगा।

पुरानी कंपनी का पीएफ कैसे निकाले?

मैं बिना लॉगिन के अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

मोबाइल नंबर से कितने UAN जुड़े हुए हैं कैसे चेक करें?

UAN का अर्थ क्या है?

Leave a Comment