PF Form 19 Kya Hai, PF Form 19 Kaise Bhare Online

अगर आप पीएफ होल्डर हैं तो आप जानते होंगे कि पीएफ से पैसे की निकासी के दौरान पीएफ क्लेम फॉर्म भरकर सबमिट करना होता है और इसके सत्यापन के बाद ही आपका पीएफ आपके बैंक अकाउंट में आता है। वैसे तो पीएफ क्लेम करने के कारणों के आधार पर कई तरह के पीएफ क्लेम फॉर्म होते हैं लेकिन आज हम मै आपको पीएफ क्लेम फॉर्म 19 के बारे में बताने वाला हूं।

अगर आप पीएफ का पूरा पैसा क्लेम करना चाहते हैं तो उस वक़्त आपको एक क्लेम फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकते हैं, इस फॉर्म को ही पीएफ फॉर्म 19 कहा जाता है।

PF Form 19 Kya Hai, Kaise Bhare Online

इस पोस्ट में मै पीएफ फॉर्म 19 की संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं इसलिए अगर आप भी अपने पीएफ का पूरा पैसा क्लेम करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ लीजिए।

आइए सबसे पहले पीएफ फॉर्म 19 क्या होता है, ये जान लेते हैं –

PF Form 19 Kya Hai

PF फॉर्म 19 वह फॉर्म होता है जिसे पीएफ का पूरा पैसा क्लेम करने के लिए भरा जाता है, यह फॉर्म आप तब भर सकते हैं जब आपने 10 साल की जॉब सर्विस की हो और आपकी उम्र 58 साल या उससे ऊपर हो, इसके अलावा अगर आपकी नौकरी छूट गई है तो डेट और एग्जिट के दो महीने बाद बेरोजगार होने की स्थिति में भी यह फॉर्म भरकर पीएफ क्लेम किया जा सकता है।

पीएफ फॉर्म 19 केवल पीएफ का पैसा क्लेम करने के लिए भरा जाता है यानि कि इससे पेंशन के पैसे का कोई रिलेशन नहीं है, अगर आप पीएफ के पैसे के साथ पेंशन का पैसा भी निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फॉर्म 19 के साथ फॉर्म 10C भी भरना होगा।

PF Form 19 Kaise Bhare

ऑनलाइन पीएफ फॉर्म 19 भरने के लिए ईपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन सर्विस के क्लेम ऑप्शन पर जाकर बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा फिर पीएफ फॉर्म 19 सेलेक्ट करके पीएफ की जानकारी देनी होगी, इसके बाद फॉर्म को बैंक पासबुक और कैंसल चेक की कॉपी के साथ जमा करना होगा, वहीं अगर ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको फॉर्म 19 डाउनलोड करके इसे फील करना होगा और फिर इस फॉर्म को जरूरी दस्तवेजों के साथ पीएफ ऑफिस में जमा करना होगा।

आइए दोनों मेथड को एक – एक करके समझते हैं-

Online Method

PF Claim Form 19 भरने का ऑनलाइन प्रोसेस कुछ इस प्रकार है –

Step 1: EPFO पोर्टल पर जाएं

सबसे पहले आपको EPFO के पोर्टल पर जाना होगा, आप डायरेक्ट इस लिंक से भी पोर्टल पर पहुंच सकते हैं

Link: https://www.epfindia.gov.in/

Step 2: Online Claim Member Account Transfer पर क्लिक करे:

इसके बाद ईपीएफओ का ऑफिशियल वेबसाइट खुल कर आएगा जहा आपको Online Claim Member Account Transfer का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है।

Step 3: Login करें:

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको लॉगिन पेज मिलेगा, यहां आपको अपना

UAN Number,Password और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करना है।

Step 4: Online Service पर जाएं।

अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा वहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, इनमें ऑनलाइन सर्विस का भी एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और फिर इसके अंदर

Claim (31,19, 10 D और 10 C) को सेलेक्ट करना है।

Step 5: Bank Account Number डालें।

अब आपको नए पेज में आपकी पर्सनल जानकारियां नजर आएगी, आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है और फिर वेरिफाई पर क्लिक करना है, इतना करने के बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करके Proceed To Claim पर क्लिक कर देना है।

Step 6: Form 19 Select करें:

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जहा सबसे लास्ट में आपको सेलेक्ट क्लेम फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा, आपको यह Form 19 सेलेक्ट करना है।

Step 7: PF से जुड़ी जानकारी भरें:

अब इसके बाद आपको यहां पर अपने पीएफ की सर्विस सेलेक्ट करनी है, पीएफ क्लेम का कारण बताना है और जितना पैसा आपके पीएफ में है वह अमाउंट डाल देना है।

Note: यहां आपको फॉर्म 15G का ऑप्शन दिखाई देगा, ध्यान रहे कि अगर आपके पीएफ से निकलने वाला पैसा 50 हजार या उससे ज्यादा है तो आपको फॉर्म 15G भी भरना होगा वरना आपके पीएफ अमाउंट से 10% का टीडीएस कट जाएगा।

Step 8: एड्रेस भरें और जरूरी दस्तावेज अटैच करे:

पीएफ की जानकारी देने के बाद आपको अपना एड्रेस देना होगा और उसके बाद नीचे दिए गए Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने बैंक पासबुक या कैंसल चेक की कॉपी अटैच करके चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।

Step 9: Get Aadhar OTP पर क्लिक करें।

इसके बाद नीचे आपको Get Aadhar OTP का ऑप्शन मिलेगा, इस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को दिए गए बॉक्स में इंटर करके

Validate OTP And Submit Claim Form पर क्लिक करना होगा।

इस तरह आपका फॉर्म 19 फील हो जाएगा और आपके एंप्लॉयर के पास पीएफ क्लेम की रिक्वेस्ट चली जाएगी, फिर 3 से 7 दिनों के अंदर पीएफ क्लेम सेटल कर दिया जाएगा।

क्या PF निकालने पर टैक्स लगता है?

Offline Method

PF Form 19 ऑफलाइन भरने का Step By Step प्रोसेस कुछ इस प्रकार है –

  1. सबसे पहले आपको पीएफ फॉर्म 19 डाउनलोड करना होगा, इस लिंक के जरिए आप पीएफ फॉर्म 19 डाउनलोड कर सकते हैं
  2. लिंक: PDF Form
  3. इसके बाद फॉर्म को प्रिंट करके उसमे सबसे पहले अपनी कुछ पर्सनल जानकारियां भरनी है जैसे कि
    • अपना मोबाइल नंबर
    • नाम
    • पिता या पति का नाम
    • अपनी कम्पनी का नाम और पता
    • पीएफ अकाउंट नंबर
    • UAN नंबर
    • डेट ऑफ ज्वाइनिंग कम्पनी
    • डेट ऑफ लिविंग कम्पनी
    • नौकरी छोड़ने का कारण बताना है
    • पैन कार्ड नंबर
    • अगर आप 15G या 15H फॉर्म भर रहे हैं तो उसकी डिटेल्स देनी होगी।
    • बैंक डिटेल्स में आपको अपने बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालना होगा।
    • अपना पूरा पता
  4. इतना करने के बाद आपको इस फॉर्म के Left Side में सिग्नेचर का ऑप्शन मिलेगा, यहां पर आपको अपने हस्ताक्षर करने होंगे और Right Side में अपने एंप्लॉयर के सिग्नेचर कराने होंगे।
  5. इसके बाद आपको दूसरे Page में एक छोटा सा बॉक्स दिखाई देगा जहा आपको पोस्ट ऑफिस का स्टाम्प लगाना होगा जो कि एक रुपए में आपको मिल जाएगा, इस स्टाम्प को लगाने के बाद आपको यहां पर साइन करना होगा, ध्यान रहे कि साइन आधा फॉर्म में पर आधा स्टाम्प के ऊपर आए।
  6. अब इस फॉर्म के साथ कुछ जरूरी दस्तवेज जैसे कि आधार कार्ड की कॉपी, पैन कार्ड की कॉपी, पासबुक या कैंसल चेक की कॉपी अटैच करके सारे दस्तावेजों को पीएफ ऑफिस में जमा कर देना है।

इस तरह आपका पीएफ फॉर्म 19 ऑफलाइन सबमिट हो जाएगा।

PF निकालने के लिए फॉर्म 15G कैसे भरें

PF Form 19 Bharne Ke Liye Jaruri Dastavej kya Chahiye

पीएफ फॉर्म 19 एक महत्वपूर्ण फॉर्म है और क्योंकि इसे पीएफ का पूरा पैसा सेटल करने के लिए भरा जाता है इसलिए फील्ड ऑफिस में इस फॉर्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेजों की मांग की जाती है ताकि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियों का सत्यापन हो सके, तो चलिए मै आपको बताता हूं कि ये दस्तावेज कौन – कौन से हैं –

Sr NumberDocument
1.UAN Number
2.Bank Details And Passbook Copy
3.Aadhar Linked Mobile Number
4.Pan Card
5.PF Office Details
6.Job Service Details
7.Cancel Check Copy

PF Form 19 Download Kaha Se Karen

PF Form 19 को आप अपने पीएफ ऑफिस से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो इसे ईपीएफओ पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है और प्रिंट करा कर आगे का प्रोसेस कंटिन्यू किया जा सकता है।

यहां मै आपको पीएफ फॉर्म 19 का लिंक प्रोवाइड कर रहा हूं जिसे टच करके आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

Link: Form19 PDF

PF Form 19 Galat Form Ko Sahi Kaise Karen

अगर आपने गलती से पीएफ क्लेम फॉर्म 19 गलत भर लिया है तो इसे सही करना बेहद जरूरी है क्योंकि गलत फॉर्म भरने से आपको क्लेम रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएगा। फॉर्म 19 को ठीक करने के लिए आपको पहले ये फॉर्म कैंसल करना होगा और उसे वापस से भरकर सबमिट करना होगा, आइए इसका स्टेप मै आपको बताता हूं –

  1. सबसे पहले तो आप ईपीएफओ के शिकायत पोर्टल पर जाइए।
    • लिंक : https://epfigms.gov.in/Grievance/GrievanceMaster
  2. फिर पीएफ मेंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करके  UAN नंबर और सिक्योरिटी कोड डालिए
  3. अब आपके पीएफ में रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में इंटर करना है।
  4. इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम, जेंडर आदि भर लेना है।
  5. उसके बाद पीएफ ऑफिस पर क्लिक करके पीएफ ऑफिस choose कर लेना है और फिर शिकायत की कैटेगरी सेलेक्ट करके अपनी शिकायत के डिस्क्रिप्शन में यह लिखना है कि आपने फॉर्म 19 गलत भर लिया है इसलिए उसे आप कैंसल करना चाहते हैं।
  6. अब इसके बाद आपको Choose File पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी सबमिट कर देनी है और नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करके ओटीपी के लिए अप्लाई करना है, जो ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा उसे दिए गए बॉक्स में इंटर करके सबमिट कर देना है।
  7. इसके बाद आप देखेंगे कि आप वापस से अपने शिकायत पोर्टल पर पहुंच जाएंगे जहा आपको फिर से सिक्योरिटी कोड मिलेगा और इसे आपको उसके सामने दिए गए बॉक्स में डालकर सबमिट करना होगा।
  8. जब आप ये पूरा प्रोसेस कंप्लीट कर लेंगे तो  फॉर्म 19 कैंसल करने की आपकी शिकायत रजिस्टर हो जाएगी और जब आपका फॉर्म 19 कैंसल हो जाएगा तो फिर आप वापस से फॉर्म 19 को सही – सही भरकर सबमिट कर पाएंगे।

निष्कर्ष:

तो दोस्तो, यहां मैंने आपको पीएफ फॉर्म 19 क्या होता है और इसे कैसे भरा जाता है, इसकी पूरी डिटेल देने की पूरी कोशिश की है।

उम्मीद है आपको यहां बताई गई सारी जानकारी समझ आ गई होगी और भविष्य में आपके काम जरूर आएगी।

तो आइए अब आपके बारे में कुछ बाते कर लेते हैं, आप हमे बताइए कि –

❓ क्या आपके मन में पीएफ फॉर्म 19 से जुड़ा जो सवाल था, उसका जवाब आपको यहां मिल पाया?

❓ क्या आपको भी अपना पीएफ का पूरा पैसा क्लेम करना है?

❓ आप पीएफ फॉर्म भरने के लिए कौन सा मेथड अपनाना चाहेंगे?

अपना जवाब कमेंट करके बताइए।

Leave a Comment