PF मे अगर आपने गलत डेट ऑफ बर्थ डाल दिया है या फिर आपके Employer ने आपका Date Of Birth गलत ऐड कर दिया है तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि अब आप खुद ही घर बैठे PF मे डेट ऑफ बर्थ चेन्ज कर सकते हैं।
PF मे डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करने के लिए आपको EPFO के UAN पोर्टल पर जाना होगा और लॉगिन करने के बाद मैनेज के विकल्प पर क्लिक करके Basic Details पर क्लिक करना होगा,इसके बाद आपके सामने जो पेज आएगा उसमें अपना नाम, आधार नंबर और सही डेट ऑफ बर्थ डालकर अपडेट पर क्लिक करना होगा, इतना करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट अप्रूवल के लिए जाएगी और 7 दिनों के अंदर आपका डेट ऑफ बर्थ चेन्ज कर दिया जाएगा।

PF मे अपना सही डेट ऑफ बर्थ डालना जरुरी है, इसके कई फायदे आपको देखने को मिलेंगे जिसके बारे मे मैं आज आपको इस पोस्ट मे डिटेल के साथ बताने वाला हूँ, तो चलिए आज का पोस्ट शुरू करते हैं और सबसे पहले इसके Key Highlight पर नज़र डालते हैं-
पोस्ट की मुख्य हैडलाइन
- 1 पीएफ में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करने के लिए जरुरी जानकारी
- 2 PF Me Date Of Birth Kaise Change Kare
- 3 ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- 4 Online Claim Member Account Transfer पर क्लिक करें:
- 5 लॉगिन करे:
- 6 Manage पर जाएं:
- 7 डिटेल्स भरे:
- 8 Confirm करें।
- 9 PF Me DOB Change Karne Ke Liye Documents Kyaa Lagenge
- 10 PF Me DOB Change Karne Ke Liye Fees And Charges Kya Lagega
- 11 PF Me DOB Sahi Karne Se Kya Benefits Hai
- 12 FAQs
- 13 मैं ईपीएफ ऑनलाइन में अपनी जन्मतिथि कैसे जोड़ सकता हूं?
- 14 क्या मैं ईपीएफ खाते में अपनी जन्मतिथि बदल सकता हूं?
- 15 अगर मेरी डेट ऑफ बर्थ मैच नहीं हो रही है तो मैं UAN कैसे एक्टिवेट कर सकता हूं?
- 16 PF me date of birth change karne ke kitne din baad update hoti hai?
- 17 PF me date of birth change karne ke baad UAN number change karna jaruri hai ya nahi?
- 18 निष्कर्ष:
पीएफ में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करने के लिए जरुरी जानकारी
अगर आपके PF डिटेल्स मे डेट ऑफ बर्थ गलत है तो उसे चेन्ज करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मेथड का इस्तेमाल कर सकते हैं, आइये PF मे डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करने की कुछ खास बातें मैं आपको बताता हूँ-
कैटेगरी | PF मे Date Of Birth चेन्ज करना |
मेथड | ऑनलाइन या ऑफलाइन |
डॉक्यूमेंट | डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ ( आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) |
समय | 7 दिनों के अंदर डेट ऑफ बर्थ Update कर दिया जाता है। |
नियम | 1.अगर आपके रजिस्टर डेट ऑफ बर्थ और ओरिजिनल डेट ऑफ बर्थ मे 3 साल से कम का अंतर है तो वेबसाइट मे जाकर, सिर्फ आधार कार्ड के जरिये डेट ऑफ बर्थ बदला जा सकता है। 2. अगर आपके डेट ऑफ बर्थ मे 3 साल से ज्यादा का अंतर है तो आपको बर्थ प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, बर्थ सर्टिफिकेट या स्कूल और कॉलेज मार्कशिट भी जमा करना होगा। |
लाभ | केवल नाम, जेंडर और बेसिक डिटेल्स देकर कुछ ही मिनट मे डेट ऑफ बर्थ को अपडेट करने की रिक्वेस्ट ऑर्गनाइजेशन को सेंड की जा सकती है |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.epfindia.gov.in/ |
PF Me Date Of Birth Kaise Change Kare
PF मे डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करने के लिए EPFO Portal पर जाकर Online Claim Member Transfer के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड डालके लॉगिन करना है और Manage के अंदर बेसिक डिटेल्स वाले ऑप्शन पर जाना है, इसके बाद आपको अपना नाम, आधार कार्ड और सही डेट ऑफ बर्थ डालकर Update पर क्लिक करना है।
इतना करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट अप्रूवल के लिए जाएगी और 7 दिनों के अंदर आपका डेट ऑफ बर्थ चेन्ज हो जाएगा जिसे आप बाद मे अपनी प्रोफाइल मे जाकर देख सकते हैं।
इसके अलावा आप चाहें तो ऑफलाइन प्रोसेस से भी अपना डेट ऑफ बर्थ बदल सकते हैं जिसके लिए आपको Joint Declaration Form भर कर PF ऑफिस मे जमा करना होगा।
चलिए एक- एक करके दोनों मेथड को Step By Step समझ लेते हैं-
Online Method
PF मे डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करने का ऑनलाइन प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-
Total time: 10 minutes
-
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
PF मे डेट ऑफ बर्थ बदलने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
लिंक: https://www.epfindia.gov.in/ -
Online Claim Member Account Transfer पर क्लिक करें:
जैसे हि आप EPFO Portal पर जाएँगे आपको यहाँ कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे, आपको यहाँ Online Claim Member Account Transfer के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
-
लॉगिन करे:
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा, इसमें आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और दिया गया कैप्चा कोड डालकर Sign In पर क्लिक कर देना है।
-
Manage पर जाएं:
अब आपको नए पेज पर Manage का ऑप्शन मिलेगा, जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएँगे जहां आपको बेसिक डिटेल्स पर क्लिक कर देना है।
-
डिटेल्स भरे:
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहाँ आपसे कुछ जरुरी जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि नाम, आधार नंबर, जेंडर आदि।
इसके अलावा आपको डेट ऑफ बर्थ का एक बॉक्स दिखेगा जहां पर आपको अपना सही डेट ऑफ बर्थ लिखना है और सारी जानकारी देने के बाद Update के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। -
Confirm करें।
जैसे ही आप Update पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जिसमें आपकी बेसिक डिटेल्स होंगी, आपको ये चेक करना है कि वह सारी डिटेल्स सही है या नहीं, अगर सारी डिटेल्स वैसी ही है जैसा आप चाहते हैं तो आपको Yes के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इतना करने के बाद डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करने की रिक्वेस्ट ऑर्गनाइजेशन के पास चली जाएगी और आपकी सारी डिटेल्स का सत्यापन करने के बाद डेट ऑफ बर्थ चेन्ज कर दिया जाएगा।
Offline Method
जैसा कि मैंने आपको बताया कि ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको Joint Declaration Form भरना होगा तो चलिए मैं आपको Step By Step फॉर्म भरने का तरीका बताता हूँ-
- सबसे पहले आपको Joint Declaration Form Download कर लेना है।
- लिंक: Click
- इसके बाद आपको सबसे पहले PF कंपनी का नाम डाल लेना है।
- इसके बाद आपको अपना नाम और जहां आप काम करते हैं उस कंपनी का नाम डालना है।
- अब आपको दिए गए कॉलम मे मांगी गई जानकारी देनी है जहां आपको Wrong वाले कॉलम मे वह गलत डेट ऑफ बर्थ लिखना है जो PF मे ऐड हुआ है और Correct वाले कॉलम मे अपना सही डेट ऑफ बर्थ लिखना है, इसी तरह आपको सारी जानकारी भर लेनी है।
- अब आपको इस फॉर्म मे अपने सिग्नेचर करने हैं।
- इसके बाद आपको अपने Employer के सिग्नेचर लेकर फॉर्म को आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी के साथ PF ऑफिस मे जमा करना है।
- इतना करने के बाद PF ऑफिस मे आपके दस्तावेज़ो का सत्यापन किया जाएगा और एक महीने के अंदर आपका डेट ऑफ बर्थ चेन्ज हो जाएगा।
PF Me DOB Change Karne Ke Liye Documents Kyaa Lagenge

PF मे DOB चेन्ज करने के लिए आप चाहे किसी भी मेथड को फॉलो करें, आपको दोनों ही मेथड मे कुछ जरुरी दस्तावेज़ो की जरुरत पड़ने वाली है जिसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
Sr Number | Document |
---|---|
1. | आधार नंबर और कॉपी |
2. | पैन कार्ड की कॉपी |
3. | UAN नंबर |
4. | स्कूल या कॉलेज मार्कशिट |
5. | बर्थ सर्टिफिकेट |
6. | ड्राइविंग लाइसेंस |
PF Me DOB Change Karne Ke Liye Fees And Charges Kya Lagega
दोस्तों, अगर आपको लगता है कि PF मे डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करने के लिए आपको किसी तरह का फीस या चार्ज देना होगा तो मैं आपको बता दूँ कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, PF मे DOB Change करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है, आप निःशुल्क घर बैठे ऑनलाइन या ऑफलाइन मेथड से PF मे अपना डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करा सकते हैं।
PF Me DOB Sahi Karne Se Kya Benefits Hai
आपके मन मे ये सवाल जरूर आया होगा कि अगर PF मे आपका Date Of Birth गलत है तो इससे कौन सी परेशानी आ सकती है या इसे बदल कर क्या फायदा मिल सकता है तो चलिए मैं आपको इसके बारे मे अच्छे से समझाता हूँ-
- सबसे पहली बात तो यह है कि EPFO के पास आपकी जो भी जानकारी है वह बिल्कुल सटीक होनी जरूरी है, अगर आपका डेट ऑफ बर्थ सही है और आपकी की हुई KYC से मैच करता है तभी आप EPFO पर लॉगिन कर पाएंगे।
- डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करने का बड़ा फायदा यह है कि PF क्लेम करते वक़्त आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी और आपके पैसे नहीं फसेंगे।
- PF क्लेम करते वक्त PF ऑफिस मे आपके सभी दस्तावेज़ो का सत्यापन किया जाता है ऐसे मे अगर आपका Date Of Birth उनके रिकॉर्ड से मैच नहीं होगा तो आपका क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाएगा, इसलिये डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करने से आप आसानी से अपना PF निकाल सकेंगे।
- अगर आपका DOB गलत है और KYC से मैच नहीं होता है तो हो सकता है कि पोर्टल पर लॉगिन करते समय आपको Error दिखाई दे, इसलिए डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करने से एरर दिखने की संभावना कम हो जाती है।
- अगर UAN मे आपका डेट ऑफ बर्थ सही है तो आप UAN Card को बर्थ प्रूफ के तौर पर कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQs
-
मैं ईपीएफ ऑनलाइन में अपनी जन्मतिथि कैसे जोड़ सकता हूं?
PF मे ऑनलाइन डेट ऑफ बर्थ जोड़ने के लिए आपको EPFO के UAN पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा और फिर Manage Section के बेसिक डिटेल्स वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना नाम, आधार नंबर और सही डेट ऑफ बर्थ डालकर अपडेट पर क्लिक करना होगा, इतना करने के बाद आपका डेट ऑफ बर्थ कुछ ही दिनों के अंदर जोड़ दिया जाएगा।
-
क्या मैं ईपीएफ खाते में अपनी जन्मतिथि बदल सकता हूं?
जी हाँ, आप EPF खाते मे अपनी जन्मतिथि बदल सकते हैं, इसके लिए आप EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर Joint Declaration Form भर कर PF ऑफिस मे जमा करके भी डेट ऑफ बर्थ बदलवा कर सकते हैं।
-
अगर मेरी डेट ऑफ बर्थ मैच नहीं हो रही है तो मैं UAN कैसे एक्टिवेट कर सकता हूं?
अगर रजिस्ट्रेशन के समय मे आपका गलत डेट ऑफ बर्थ ऐड कर दिया गया है और उसके बाद अपना UAN एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको EPFO पोर्टल पर जाकर Activate UAN पर क्लिक करना होगा और Date Of Birth वाले ऑप्शन के आगे वही डेट लिखनी होगी जो PF मे रजिस्टर है, यानि कि आपको गलत डेट ऑफ बर्थ के जरिये ही UAN एक्टिवेट करना होगा क्योंकि Date Of Birth मैच ना होने पर आपका UAN एक्टिवेट नहीं होगा।
-
PF me date of birth change karne ke kitne din baad update hoti hai?
PF मे डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करने के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो एक हफ्ते के अंदर आपका डेट ऑफ बर्थ Update हो जाता है लेकिन अगर आप ऑफलाइन आवेदन करते हैं तो इस काम मे एक महीने का वक़्त भी लग सकता है।
-
PF me date of birth change karne ke baad UAN number change karna jaruri hai ya nahi?
आपको ये जानकर ख़ुशी होगी कि PF मे डेट ऑफ बर्थ चेन्ज करने के बाद UAN नंबर बदलने की कोई जरुरत नहीं होती है क्योंकि UAN 12 अंको का एक स्थायी नंबर होता है जो जीवन भर के लिए बदला नहीं जा सकता है।
निष्कर्ष:
दोस्तों, आज के इस पोस्ट मे आपने जाना कि आप कैसे PF मे अपना DOB चेन्ज कर सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हूँ कि यहाँ बताई गई सारी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे,साथ ही मुझे आशा है कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होंगी।
तो चलिए अब आप बताइए कि-
❓ क्या आपके PF मे आपका सही डेट ऑफ बर्थ रजिस्टर है?
❓ कहीं आपके Employer ने आपके PF मे गलती से गलत डेट ऑफ बर्थ तो ऐड नहीं कर दिया?
❓ अगर आपका Date Of Birth गलत है तो आप किस मेथड से अपना DOB चेन्ज करना पसंद करेंगे?
अपना जवाब कमेंट मे बताइए।
High school mark seet ya Aadhar ko sameet karke.
Hi my name is Vijay chauhan