अगर Pf Account मे कर्मचारी की कंपनी ने पिता का नाम मेंशन नहीं किया है या फिर गलत नाम ऐड कर दिया है तो ऐसे कर्मचारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मेथड को फॉलो करके फादर का नाम चेन्ज कर सकते हैं, इन दोनों प्रोसेस के बारे मे आज मैं आपको इस पोस्ट मे बताने वाला हूँ।
Pf मे पिता का नाम चेन्ज करने के लिए Epfo के शिकायत पोर्टल पर जाकर Pf मेम्बर की कैटेगरी पर क्लिक करना है और फिर Uan नंबर डालकर सिक्योरिटी कोड डाल लेना है, फिर अपनी कुछ पर्सनल जानकारी जैसे कि एड्रेस आदि देकर Otp Generate करना है और Pf ऑफिस को सेलेक्ट करके शिकायत की डिसक्रिप्शन लिख कर जरुरी दस्तावेज़ के साथ इसे सबमिट कर देना है।

यहाँ आप यह अच्छी तरह समझ जाएँगे कि Pf मे Father का सही नाम Add करना कितना जरुरी है इसलिए अगर आपके Pf मे भी आपके पिता का नाम गलत लिखा गया है या फिर मेंशन नहीं है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है, तो चलिए बिना देर किये हुए आज का यह पोस्ट शुरू करते हैं और जानते हैं कि Pf मे Father का नाम कैसे बदलते हैं-
पोस्ट की मुख्य हैडलाइन
- 1 Pf Me Father Name Change Kaise Kare
- 2 शिकायत पोर्टल पर जाएं:
- 3 Pf Member पर क्लिक करें:
- 4 No पर क्लिक करें:
- 5 Uan Number डालें:
- 6 Security Code डालें:
- 7 Get Otp पर क्लिक करें:
- 8 Otp Enter करें:
- 9 Personal Details दें:
- 10 Pf Number पर क्लिक करें:
- 11 Grievance Register करें:
- 12 File Attach करें:
- 13 Security Code डाले:
- 14 पीएफ में फादर नेम चेंज के लिए डॉक्यूमेंट
- 15 पीएफ में फादर नेम चेंज के लिए योग्यता
- 16 Epf Father Name Change Letter
- 17 Pf Me Father Name Nahi Add Karenge to Kya Hoga
- 18 FAQs
- 19 Kya Bina Father Name Ke Pf Nikal Sakte Hain?
- 20 Pf Me Name Kaise Sudhare?
- 21 मैं अपने पिता का नाम ईपीएफ में कैसे जोड़ सकता हूं?
- 22 क्या Pf में पिता का नाम अनिवार्य है?
- 23 Pf में पिता का नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं?
- 24 निष्कर्ष
Pf Me Father Name Change Kaise Kare
Pf मे Father का नाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से चेन्ज कर सकते हैं। ऑन लाइन प्रोसेस मे आपको Epf Grievance Portal पर पफ मेम्बर को सेलेक्ट करके Uan नम्बर,सेक्योरिटी कोड, पर्सनल डिटेल्स इंटर करके Get Otp पर क्लिक करना होगा, फिर Otp डालने के बाद अपनी शिकायत दर्ज करके जरुरी दस्तावेज़ जमा करने होंगे, वहीं ऑफ लाइन प्रोसेस मे आपको Epfo का करेक्शन फार्म भरकर अपने रेसिडेंट पीएफ ऑफिस मे देना होगा, इतना करने के कुछ दिन बाद आपके पिता का नाम चेन्ज कर दिया जाएगा।
तो चलिए मैं आपको सबसे पहले ऑनलाइन प्रोसेस के बारे मे Step by Step समझाता हूँ-
Online Method
आइये Pf मे पिता का नाम ऑनलाइन चेन्ज करने के पूरे प्रोसेस को Step by Step समझते हैं-
Total time: 10 hours
-
शिकायत पोर्टल पर जाएं:
अगर आपके Pf मे पिता का नाम गलत है या Mention नहीं है तो इसे बदलने के लिए आपको सबसे पहले Epf के शिकायत पोर्टल Epf Grievance के साइट पर जाना पड़ेगा, आप यहाँ दिए गए लिंक की मदद से भी सीधे पोर्टल पर जा सकते हैं-
Link- Https://epfigms.Gov.In/ -
Pf Member पर क्लिक करें:
पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस आएगा जहां आपको Pf मेंबर का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
-
No पर क्लिक करें:
अब इसके बाद आप देख पायंगे कि स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा जहां Do You Have Claim Id लिखा होता है और इसके सामने Yes और No का ऑप्शन होता है तो यहाँ आपको No को सेलेक्ट कर लेना है।
-
Uan Number डालें:
अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जहां आपको Uan नम्बर इंटर करने के लिए कहा जाएगा, तो यहाँ आपको अपना Uan नम्बर डाल लेना है।
-
Security Code डालें:
फिर आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें सेक्योरिटी कोड दिखाई देगा और उसके सामने एक बॉक्स होगा, इस बॉक्स मे आपको सेक्योरिटी कोड को इंटर कर लेना है और फिर Get Details मे क्लिक करना है।
-
Get Otp पर क्लिक करें:
अब आपको थोड़ा नीचे आना है जहां Uan डिटेल्स का ऑप्शन आप देख सकेंगे, इसके नीचे आपको Get Otp का ऑप्शन मिलेगा, तो आपको यहाँ क्लिक कर देना है।
-
Otp Enter करें:
Otp के लिए अप्लाई करने पर आपके नम्बर पर Otp भेज दिया जाएगा जिसे आपको दिए गए जगह पर डाल लेना है और उसे सबमिट कर देना है।
-
Personal Details दें:
अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपसे कुछ जरुरी इनफार्मेशन मांगी जाएगी जैसे कि-
Gender
Communication Address
Country
Contact Number
Pin Code
State
आपको ये सारी जानकारी सही- सही भर देनी है। -
Pf Number पर क्लिक करें:
पर्सनल डिटेल्स देने के बाद आपको फिर से सेक्योरिटी कोड डालने के लिए कहा जाएगा जिसे Enter करने के बाद आपके सामने आपका Pf नम्बर शो होगा, आपको इस नम्बर पर क्लिक कर देना है।
-
Grievance Register करें:
अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको Pf ऑफिस को सेलेक्ट करके Kyc की कैटेगरी पर जाना है और उसके नीचे Grievance Description मे ये लिखना है कि आप अपने पिता का नाम क्यों बदलना चाहते हैं।
-
File Attach करें:
इसके बाद आप नीचे आएँगे तो देखेंगे कि यहाँ फ़ाइल Choose करने का एक ऑप्शन है, इस पर क्लिक करके आप आधार कार्ड या पैन कार्ड की कॉपी अटैच कर सकते है, इसके बाद आपको ऐड के बटन पर क्लिक कर देना है।
-
Security Code डाले:
इसके बाद आप वापस शिकायत वाले पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आपको फिर से सेक्योरिटी कोड मिलेगा, इसे आपको दिए बॉक्स मे डाल देना है।
इतना करने के बाद आपकी शिकायत रजिस्टर हो जाएगी और 3 से 5 दिनों के अंदर ही आपके पिता का नाम चेन्ज हो जाएगा।
Offline Method
अगर किसी वजह से आप ऑनलाइन Pf मे फादर का नाम चेन्ज नहीं कर पा रहे तो आप ऑफलाइन भी यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं, आपको सिर्फ Joint Declaration Form फिल करके अपने Pf ऑफिस मे जरुरी दस्तावेज़ो के साथ सबमिट कर देना है और सारी जानकारी सही होने पर आपके पिता का नाम चेन्ज हो जाएगा।
Joint Declaration Form को आप ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक भी यहाँ अवेलेबल है-
लिंक: PDF File
इस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट Joint Declaration Form डाउनलोड कर पाएंगे।
पीएफ में फादर नेम चेंज के लिए डॉक्यूमेंट
Pf मे फादर का नाम चेन्ज करने के लिए चाहे आप ऑन-लाइन प्रोसेस चुनें या ऑफलाइन प्रोसेस, आपको कुछ जरुरी दस्तावेज़ो की जरुरत जरूर होगी इसलिए अगर आप जल्द से जल्द Pf मे अपने पिता का नाम बदलना चाहते हैं तो आपको दस्तावेज़ो की सुचि पता होनी चाहिए जो कुछ इस प्रकार है-
Sr Number | Document |
---|---|
1. | Uan Number |
2. | Address Details Like State, Country, Pincode |
3. | Aadhar Card Linked Mobile Number |
4. | Pf Office Details |
5. | Personal Details |
6. | Aadhar Card |
7. | Pan Card |
8. | Passport |
9. | Driving Licence |
पीएफ में फादर नेम चेंज के लिए योग्यता
अगर आपका Pf काटा जाता है तो आपकी कंपनी ने आपकी प्रोफाइल बनाते वक़्त आपके पिता का नाम भी जरूर ऐड किया होगा लेकिन अगर उन्हीने आपके पिता का नाम गलत लिख दिया है तो ऐसे मे इसे चेन्ज कराना बेहद जरुरी है लेकिन यह भी जरुरी है कि आप इसके लिए Eligible हो, तो आइये मैं आपको बताता हूँ कि इस प्रोसेस की Eligibility क्या है-
- सबसे पहली बात तो यह है कि Pf मे पिता का नाम चेन्ज करने के लिए आपके पास Activate Uan नम्बर होना चाहिए क्योंकि ऑन-लाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रोसेस मे आपको Uan नम्बर की जरुरत होती है।
- आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए और Uan पर भी आधार नंबर अपडेट होना चाहिए।
- आपके Pf पर Kyc अपडेट होनी चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है।
- प्रोसेस मे दी गई सारी जानकारी सही होनी चाहिए वरना आपकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो सकती है।
- अगर आप कंपनी मे काम कर रहे हैं या नौकरी छोड़ चुके हैं, तब भी आप Pf मे पिता का नाम चेन्ज करवा सकते हैं।
Epf Father Name Change Letter
Epf मे फादर का नाम बदलने के लिए Joint Declaration Form भरना पड़ता है जिसमें आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी के साथ गलतियों को करेक्ट करके लिखना होता है और फिर जरुरी दस्तावेज़ो के साथ उसे Pf ऑफिस मे जमा करना होता है, चलिए मैं आपको इसका फॉर्मेट और इसे भरने का तरीका बता देता हूँ-
To
The Regional Pf Commissioner
……………………………………( यहाँ पर आपको अपने Pf Office का पूरा पता लिखना है)
Sub: Joint Declaration by The Member and The Employer
Dear Sir
I …………………( यहाँ आपको आपको अपना नाम लिखना है) Am Was an Employee/ex Employee Of……………….( यहाँ आपको अपनी कंपनी का नाम लिखना है) Furnishing Below Herewith Correct Deals with Aforesaid Establishment:
Particular | Correct ( इस Row मे आपको सारी सही इनफार्मेशन देनी है, हमने उदाहरण के तौर पर पिता के नाम की जानकारी दी है) | Wrong ( इस Row मे आपको वह जानकारी लिखनी है जो Pf मे गलत Add की गई है) |
Name | ||
Date of Birth | ||
Father / Husband Name | उदाहरण: Mahesh Kumar | Maheshh Kumar |
Pf/ Epf Number | ||
Date of Joining | ||
Date of Leaving |
Am Also Enclosing Herewith Self Attested Copy of Id Proof (any One-Pan Card/ Voters Identity Card/ Passport/
Driving License Aadhar Card) for Your Ready Reference
( इसका मतलब यह है कि आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी की एक कॉपी फॉर्म के साथ जमा करनी है)
Therefore, You Are Requested to Make Necessary Changes in Your Records ( if Required) Under Intimation to Me. an Early Action in This Regard Will Be Highly Appreciated.
Yours Faithfully
Name & Signature of Applicant( यहाँ आपको अपने नाम के साथ सिग्नेचर करना है)
Name of Authorized Signatory( यहाँ Pf Office Employer के Signature लगते हैं)
Signature with Establishment Seal
उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि Pf Joint Declaration Form का फॉर्मेट क्या है और इसे कैसे भरा जाता है।
Pf Me Father Name Nahi Add Karenge to Kya Hoga
अगर Pf मे पिता का नाम ऐड नहीं हुआ या गलत नाम ऐड हुआ तो इससे आपको Pf क्लेम करने या नॉमिनी ऐड करने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, चलिए इससे होने वाले नुकसान पर नज़र डाल लेते हैं-
- Pf मे फादर का नाम ना होने पर जब आप Pf के लिए क्लेम करते हैं तो आपको कुछ Error देखने को मिलते हैं जैसे कि-
- Please Enter Missing Father or Husband Name Through Member Details
- Online Claim Can’t Be Process as Father Name Is Missing
- Relationship Status Is Missing
- Pf मे फादर नेम ऐड़ ना होने से Pf से एड्वान्स मे पैसे भी नहीं निकाले जा सकते हैं।
- अगर आपका Pf क्लेम रिक्वेस्ट एक्सेप्ट भी हो जाता है तो बाद मे Epfo उसे Reject कर देता है क्योंकि फादर का नाम मैच नहीं होता।
- वहीं अगर आपका Pf क्लेम हो जाता है यानि कि Pf क्लेम अप्रूव हो जाता है तो Pf के पैसे वापस से Pf अकाउंट मे रिटर्न हो जाते हैं।
- Pf मे पिता के नाम के बिना नॉमिनी अपडेट भी नहीं हो सकता है।
- पिता का नाम ना होने से Pf का पैसा फसने का डर होता है।
FAQs
-
Kya Bina Father Name Ke Pf Nikal Sakte Hain?
जी नहीं, बिना Father Name के Pf नहीं निकाला जा सकता क्योंकि Epfo ऐसे क्लेम रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर देता है जिसकी इनफार्मेशन उनके रिकॉर्ड से मैच नहीं होती है, साथ ही पिता का नाम ना होने से पोर्टल पर भी कई एरर दिखाई देते हैं।
-
Pf Me Name Kaise Sudhare?
Pf मे नाम सुधारने के लिए Epf Grievance पर जाकर Pf मेंबर को सेलेक्ट करना होगा और फिर Uan नम्बर, सेक्योरिटी कोड, पर्सनल डिटेल्स, Otp, Grievance Description आदि दर्ज करके जरुरी दस्तावेज़ के साथ सबमिट करना होगा।
-
मैं अपने पिता का नाम ईपीएफ में कैसे जोड़ सकता हूं?
अपने पिता का नाम Epf मे जोड़ने के लिए Joint Declaration Form भर कर Regional Pf Office मे जमा करना होगा, इसके साथ आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी जैसे कुछ जरुरी दस्तावेज़ भी सबमिट करने होंगे और कुछ ही दिनों मे आपके पिता का नाम Epf मे जोड़ दिया जाएगा।
-
क्या Pf में पिता का नाम अनिवार्य है?
जी हाँ, Pf मे पिता का नाम अनिवार्य है, यदि Pf अकाउंट ओपन करते समय पिता का नाम दर्ज नहीं होता है तो बाद मे Pf क्लेम करते वक़्त आपको परेशानी का सामना करना होगा क्योंकि पिता के नाम के बिना Pf नहीं निकाला जा सकता।
-
Pf में पिता का नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं?
Pf मे अपने पिता का नाम आप तब तक चेन्ज कर सकते हैं जब तक नाम सही तरीके से दर्ज ना हो जाए लेकिन इसके लिए आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी के साथ शिकायत का विवरण लिख कर देना होगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, यहाँ आपने जाना कि Pf मे Father का नाम कैसे Change करते हैं।
उम्मीद है आपको यहाँ दी गई सारी जानकारी पसंद आयी होगी और काफी ज्यादा फायदेमंद भी रहेगी।
तो अब आप बताइए कि-
❓ कहीं आपके Pf मे भी आपके पिता का नाम गलत तो नहीं है?
❓ आपको पिता का नाम चेन्ज करने के लिए कौन से Method आसान नज़र आता है?
❓ क्या आपको लगता है कि यहाँ बताई गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद है?
अपना जवाब कमेंट करके बताइए।