पीएफ ट्रांसफर कैसे करें | How To Transfer PF Online In Hindi

pf transfer kaise kare online hindi

पीएफ ट्रांसफर कैसे करें | How To Transfer PF Online In Hindi

जब कोई कर्मचारी एक कंपनी से दूसरी कंपनी मे नौकरी करने जाता है तो नई कंपनी मे भी उसका PF अकाउंट ओपन कर दिया जाता है,इस स्थिति मे उस कर्मचारी के पास दो PF अकाउंट हो जाते हैं लेकिन EPFO के नियम के मुताबिक एक कर्मचारी के पास एक ही PF अकाउंट होना चाहिए इसलिए उस कर्मचारी को अपना पहला PF अकाउंट अपने करंट अकाउंट मे ट्रांसफर करना पड़ता है, आज मैं आपको इसी विषय की जानकारी देने वाला हूँ जहां मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने एक PF अकाउंट को दूसरे अकाउंट मे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

PF ट्रांसफर करने के लिए EPFO के UAN पोर्टल पर लॉगिन करके Online Service पर क्लिक करना है, फिर Online Member One EPF Account Transfer पर क्लिक करके Present Employer को सेलेक्ट करना है और Get Details पर क्लिक करके उस Establishment को सेलेक्ट करना है जिसके PF को आप ट्रांसफर करना चाहते हैं, इसके बाद आपको OTP के लिए अप्लाई करना है और जैसे ही आप OTP Enter करके सबमिट करेंगे, PF ट्रांसफर की रिक्वेस्ट Employer तक पहुँच जाएगी।

How To Transfer PF Online In Hindi

अगर आप ऑनलाइन PF ट्रांसफर नहीं करना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन मेथड की सुविधा भी यहाँ मिल जाती है, इस पोस्ट मे मैं दोनों हि मेथड को Step By Step आपको बताने वाला हूँ तो चलिए आज का पोस्ट शुरू करते हैं-

यूएएन पासबुक पासवर्ड कैसे बदले

पीएफ ट्रांसफर कैसे करें?

PF को ट्रांसफर करने के लिए आपको EPFO पोर्टल पर लॉगिन करके Online Service पर जाना होगा, यहाँ आपको Online Member One EPF Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Present Employer पर क्लिक करना है और Establishment सेलेक्ट करके OTP जनरेट करनी है, OTP Enter करते ही आपकी रिक्वेस्ट Employer के पास जाएगी और 15 दिनों के अंदर आपका अकाउंट ट्रांसफर हो जाएगा।

ऑनलाइन मेथड समझ ना आने की स्थिति मे आप ऑफलाइन मेथड को भी फॉलो कर सकते हैं जिसके लिए आपको Form 13 भर कर अपने PF ऑफिस मे जमा करना होगा, यहाँ सारी जानकारियों का सत्यापन करने के बाद आपके अकाउंट को नए अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जाएगा, हालाकि ऑफलाइन प्रोसेस मे PF अकाउंट को ट्रांसफर होने मे ज्यादा समय लग सकता है।

आइये दोनों प्रोसेस को एक- एक करके समझते हैं जिससे आपका सारा डाउट क्लियर हो जाएगा-

Online Method:

ऑनलाइन  माध्यम से PF ट्रांसफर करने का Step By Step प्रोसेस कुछ इस प्रकार  है-

  1. EPFO Portal पर जाएं:

सबसे पहले तो आपको EPFO के लॉगिन पोर्टल पर जाना है।

लिंक: epfindia.gov.in

  1. लॉगिन करें:

अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां आपको अपने UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Sign In पर क्लिक करना होगा।

  1. Online Service पर क्लिक करें:

लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ आपको Online Service पर क्लिक करना होगा और फिर Online Member One EPF Account Transfer पर क्लिक करना होगा।

  1. डिटेल्स भरे:

इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल कर आएगा, यहाँ आप Previous Employer और Present Employer के दो ऑप्शन देख पाएंगे, इसमें आपको Present Employer पर क्लिक करके गेट डिटेल्स पर  क्लिक करना है, इसके बाद आपको वह Establishment सेलेक्ट करना है जिसके PF को आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।

  1. Get OTP पर क्लिक करें:

अब थोड़ा नीचे आने के बाद आपको एक Check Box नज़र आएगा, इस पर क्लिक करने के बाद आपको Get OTP पर क्लिक करना है।

  1. OTP सबमिट करें:

Get OTP पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP सेंड किया जाएगा, इस OTP को दिए गए Box मे इंटर करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

इतना करने के बाद ही PF ट्रांसफर की रिक्वेस्ट आपके  Present Employer के पास जाएगी जिसे Approve करने के बाद वह उसे Field Office मे भेजेंगे जहां से अप्रूवल मिलने के बाद आपका PF अकाउंट करंट अकाउंट मे ट्रांसफर हो जाएगा।

UAN नंबर कैसे पता करे

Offline Method:

अगर किसी कारण से आप ऑनलाइन माध्यम से PF ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी यह काम कर सकते है, आइये इस प्रोसेस को Step By Step जान लेते हैं-

  1. सबसे पहले आपको Form 13 लेना है,
  2. इसके बाद आपको अपने PF ऑफिस की डिटेल्स जैसे कि नाम और एड्रेस फील करना है।
  3. फिर आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है जैसे कि-
    • नाम
    • पिता या पति का नाम
    • ईमेल आईडी
    • बैंक खाता नंबर
    • मोबाइल नम्बर
    • IFSC कोड
  4. फिर आपको अपने Previous Account की डिटेल्स देनी है जैसे कि-
    • PF नंबर
    • कंपनी का नाम
    • कंपनी का पता
    • EPF ऑफिस का पता
    • डेट ऑफ लिविंग
    • डेट ऑफ जोइनिंग
  5. फिर आपको अपने करंट अकाउंट की डिटेल्स देनी है जैसे कि-
    • PF नंबर
    • कंपनी का नाम और पता
    • EPF ऑफिस का नाम और पता
    • डेट ऑफ लिविंग
    • डेट ऑफ जोइनिंग
  6. अब आपको अपना, अपने Previous Employer का और अपने Present Employer के सिग्नेचर कराने होंगे।
  7. इतना करने के बाद आपको Form PF ऑफिस मे जमा कर देना है, क्योंकि आप ऑफलाइन आवेदन कर रहे हैं तो PF ट्रांसफर होने मे यहाँ कुछ ज्यादा वक़्त लग सकता है।

ईपीएफ पासबुक बैलेंस कैसे चेक करे

PF Transfer Hua Ya Nahi Kaise Pata Kare

अगर आपने अपने पुराने PF को करंट अकाउंट मे ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है तो उसका स्टेटस आप घर बैठे देख सकते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका PF ट्रांसफर हुआ है या नहीं, स्टेटस चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जाएं
  2. इसके बाद UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
  3. फिर Online Service पर जाएं।
  4. Track Claim Status पर क्लिक करें।
  5. इतना करने के बाद आपके सामने PF का Status खुल जाएगा, अगर यहाँ पर Claim Status वाले कॉलम मे Accepted लिखा होगा तो इसका मतलब है आपका अकाउंट ट्रांसफर हो चुका है लेकिन अगर यहाँ Pending शो हो रहा है तो अभी भी काम प्रोसेस मे चल रहा है।

पीएफ अकाउंट के नियम 2023

FAqs

  1. नौकरी बदलने पर क्या जरुरी है पीएफ ट्रांसफर करना?

    जी हाँ, नौकरी बदलने के बाद PF को करंट अकाउंट मे ट्रांसफर करना जरुरी है ताकि भविष्य मे PF क्लेम करते वक़्त आपको किसी तरह की परेशानी ना आए और आप आसानी से अपने PF अकाउंट को मैनेज कर सकें।

  2. पीएफ का पैसा कितने दिन में अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है?

    अगर आप PF ट्रांसफर करने के लिए Online आवेदन करते हैं तो PF का पैसा 7 से 15 दिनों के अंदर अकाउंट मे ट्रांसफर हो जाता है लेकिन अगर आप ऑफलाइन आवेदन करते हैं तो इस काम मे लम्बा समय लग सकता है।

  3. क्या मैं पीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकता हूं?

    जी हाँ, आप EPFO पोर्टल पर जाकर आसानी से अपने पुराने PF अकाउंट को नए PF मे ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने PF ऑफिस और Establishment की कुछ बेसिक जानकारी देनी पड़ती है।

  4. क्या मैं अपनी पिछली कंपनी पीएफ बिना ट्रांसफर के निकाल सकता हूं?

    जी हाँ, आप EPFO पोर्टल पर लॉगिन करके Online Service के ऑप्शन पर जाकर PF Claim Form 31 भर सकते है और जिस कंपनी के PF से पैसे निकालना चाहते हैं, उसकी जानकारी देकर PF क्लेम कर सकते हैं यानि कि आपको PF ट्रांसफर करने की जरुरत नहीं होती है।

  5. पीएफ ट्रांसफर नहीं होने पर क्या होता है?

    PF ट्रांसफर ना होने पर आगे चलकर आपका पैसा फस सकता है और PF अकाउंट को मैनेज करने मे भी परेशानी आ सकती है इसलिए PF को ट्रांसफर करना जरुरी है।

  6. नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं?

    अगर नौकरी छोड़ने के बाद 2 महीने तक आप बेरोजगार रहते हैं तो आप अपना PF का 75% अमाउंट निकाल सकते हैं इसके बाद बाकी के 25% अमाउंट आप नई नौकरी मिलने के बाद निकाल पाएंगे।

  7. मैं अपने पीएफ ट्रस्ट खाते से पैसे कैसे निकाल सकता हूं?

    PF ट्रस्ट खाते से पैसे निकालने के लिए या तो आप Form 13 भर कर सबमिट कर सकते हैं या फिर इस पोस्ट मे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपने PF अकाउंट को नए अकाउंट मे ट्रांसफर कर सकते है और रिटायर होने के बाद PF की पूरी राशि एक साथ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment