सैलरी से कितना पीएफ काटा जाता है?

salary se kitna pf kata jata hai

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी का पीएफ तब की स्थिति में अनिवार्य रूप से कटता है जब उसका वेतन 15 हजार होता है। अगर आप भी पीएफ होल्डर हैं तो इस बात की जानकारी आपको जरूर होगी।

salary se kitna pf kata jata hai

कर्मचारी के सैलरी का 12% हिस्सा काटकर हर महीने पीएफ में जमा किया जाता है और जितना पैसा कटता है इतना ही पैसा उस कर्मचारी का एंप्लॉयर भी उसके पीएफ में डालता है यानि कि अगर किसी कर्मचारी का वेतन 15 हजार है तो उसका 12% हिस्सा यानि 1800 रुपए पीएफ में जाएगा और 1800 रुपए एंप्लॉयर भी इस फंड में जमा करेगा, इस हिसाब से कर्मचारी का 12% और एंप्लॉयर का 12% मिलाकर कुल 24% अमाउंट पीएफ में जमा होता है।

लेकिन एक बात आपको ध्यान रखनी है कि एंप्लॉयर का जो 12% हिस्सा पीएफ में जमा होता है उसका एक भाग ही कर्मचारी के पीएफ में जमा होता है, दूसरा भाग कर्मचारी के पेंशन स्कीम में जमा किया जाता है।

एंप्लॉयर के 12% में से 8.33 % हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना में और बाकी का 3.67% हिस्सा कर्मचारी के पीएफ फंड में जमा किया जाता है।

Employee Shareसैलरी ( मूल वेतन+ महंगाई भत्ता) का 12%
Employer shareकर्मचारी की सैलरी का 12%  
(पीएफ + पेंशन)
Total Share24%

यूएएन पासबुक पासवर्ड कैसे बदले

UAN नंबर कैसे पता करे

ईपीएफ पासबुक बैलेंस कैसे चेक करे

पीएफ ऑनलाइन क्लेम कैसे ले

Leave a Comment