UAN एक्टिवेशन के लिए मेंबर आईडी क्या है?

जब कोई कर्मचारी ऐसे प्राइवेट सेक्टर में काम करता है जहां 20 से ज्यादा लोग काम करते हैं और उसकी सैलरी (मूल वेतन + महंगाई भत्ता) 15 हजार होती है तो उस कम्पनी के द्वारा उस कर्मचारी का पीएफ एकाउंट खोला जाता है और अकाउंट खुलने पर कर्मचारी को ईपीएफओ (Employee Provident Fund Organization) की तरफ से 22 अंको का एक यूनिक आईडी दिया जाता है जिसे मेंबर आईडी कहते हैं।

ये जो मेंबर आईडी होती है वह अंग्रेजी के अल्फाबेट और डिजिट को मिलाकर बनाई जाती है जिसमें कर्मचारी के राज्य, रीजनल पीएफ ऑफिस, कम्पनी और मेंबर कोड का पता चलता है, इसे अल्फा न्यूमेरिकल नंबर भी कहा जाता है।

UAN Activation ke liye member id kya hai

इसके पहले के दो अल्फाबेट राज्य को, उसके बाद के तीन अल्फाबेट रीजनल ऑफिस को, फिर आगे के डिजिट एस्टेब्लिशमेंट आईडी को, उसके अगले तीन डिजिट एस्टेब्लिशमेंट के एकस्टेंशन आईडी को और आखरी के 7 डिजिट पीएफ सदस्य के मेंबर कोड को प्रदर्शित करते हैं।

UAN एक्टिवेट मेंबर आईडी का मतलब यूएन को एक्टिवेट करने वाले मेंबर आईडी से है यानि कि मेंबर आईडी के बिना यूएन को एक्टिवेट नहीं किया जा सकता है और ना ही EPFO की कोई ऑनलाइन सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है इसलिए हर पीएफ सदस्य को ये पता होना चाहिए कि उनकी मेंबर आईडी  क्या है।

चलिए मेंबर आईडी जानने का ऑनलाइन प्रोसेस मै आपको बताता हूं –

Step 1: सबसे पहले आपको ईपीएफओ के यूएन पोर्टल पर जाना है।

Step 2: इसके बाद अपने UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को डालकर साइन इन के बटन पर क्लिक करना है।

Step 3: इसके बाद View के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 4: फिर सर्विस हिस्ट्री के ऑप्शन को सलेक्ट करना है।

Step 5: इतना करने के बाद आपके सामने आपकी पूरी हिस्ट्री आ जाएगी जिसमें  आपको अपनी मेंबर आईडी दिख जाएगी।

यूएएन पासबुक पासवर्ड कैसे बदले

UAN नंबर कैसे पता करे

ईपीएफ पासबुक बैलेंस कैसे चेक करे

पीएफ ऑनलाइन क्लेम कैसे ले

Categories UAN

Leave a Comment