UAN नंबर कैसे पता करे: आधार कार्ड, मोबाइल नंबर से, पीएफ, नाम, SMS से

UAN
UAN Number Kaise Pata Karen

UAN नंबर पता करने के लिए आपको EPFO के पोर्टल पर जाकर Know Your UAN पर Click करना होगा। फिर जब आप PF Account मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालके OTP Verify करेंगे तो आपसे अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड आदि की जानकारी मांगी जाएगी, इतना करने के बाद जब आप Show My UAN पर क्लिक करेंगे तो आपका UAN Number Show हो जाएगा।

UAN Number PF सदस्यो को दिया जाने वाला नंबर है जिसमें 12 अंक होते हैं और इसी UAN Number के जरिये EPFO पोर्टल पर लॉगिन करके Passbook और बैलेंस की जानकारी मिनटों मे प्राप्त किया जा सकता है।

UAN Number Kaise Pata Karen

आज के इस पोस्ट मे हम आपको UAN नंबर पता करने के कई सारे तरीके बताने वाले हैं तो अगर आपको भी अपना UAN नंबर जानना है तो इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहें।

चलिए पोस्ट की शुरुआत करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि UAN Number कैसे पता कर सकते हैं-

यूएएन नंबर कैसे पता करे / UAN Number Kaise Nikale

UAN नंबर जानने के लिए EPFO पोर्टल पर जाकर Know Your UAN पर क्लिक करना है अब इसके बाद आपसे वो मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा जो आपके PF Account मे रजिस्टर है अब आपके फोन मे जो OTP आएगा उसे Verify करके अपनी कुछ पर्सनल जानकारी आपको देनी होगी और Show My UAN पर क्लिक करते ही आपका UAN नंबर आ जाएगा।

जब कंपनी के द्वारा कर्मचारी का PF Account ओपन किया जाता है तो उसे ये UAN नंबर प्रदान किया जाता है जिसके जरिये EPFO पोर्टल की ऑनलाइन सर्विस जैसे कि Account Manage करना, Passbook देखना, बैलेंस चेक करना, Nominee Update करना जैसे कई काम किये जा सकते हैं।

यानि कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के बिना आप ऑनलाइन सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे इसलिए आपको UAN पता होना चाहिए और इसे जानने के कई सारे तरीके भी हैं जिसके बारे मे आज हम आपको बताएँगे।

यूएन/PF से आधार कार्ड लिंक कैसे करे

Aadhar Number Se UAN Number Kaise Pata Kare

आधार नंबर से UAN नंबर जानने के लिए पहले EPFO Member Portal पर जाएं और Know Your UAN पर क्लिक करके आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर रजिस्टर किजिये और OTP Verify कीजिए अब आपके सामने नया पेज आ जाएगा जहां आपको अपनी पर्सनल जानकारी देनी होगी और आधार नंबर डालकर Show My UAN पर क्लिक करना होगा।

Aadhar Number Se UAN Number Kaise Pata Kare

आधार से UAN नंबर जानने का Step By Step प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले UAN EPFO Portal पर जाएं और अगर आप मोबाइल से UAN नंबर निकालना चाहते हैं तो पोर्टल को Desktop Site पर ओपन करें।
  2. अब नीचे Scroll करके आए और Know Your UAN पर क्लिक करें।
  3. अब आधार नंबर से लिंक्ड मोबाईल नंबर रजिस्टर करें।
  4. अब आपके फोन नंबर पर जो OTP आएगा उसे दिए गए जगह पर डालकर और कैप्चा डाले और Validate OTP पर क्लिक कर दे।
  5. फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपनी पर्सनल जानकारी देनी है।
  6. इसके बाद अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा डाले और Show My UAN पर क्लिक कर दें।
  7. इतना करने के बाद आपका UAN नंबर Show हो जाएगा।

यूएएन पासबुक पासवर्ड कैसे बदले

Mobile Number Se UAN Number Kaise Pata Kare

मोबाइल नंबर से UAN नंबर निकालने के किये EPFO Member Portal पर जाकर Know Your UAN पर क्लिक करें और फिर अपने PF Account से रजिस्टर मोबाइल नंबर को दर्ज करके कैप्चा इंटर करें इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको Validate करना होगा फिर आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी देकर वहीं प्रोसेस फॉलो करना है जो हमने आपको ऊपर Aadhar Number से UAN कैसे निकालें के उत्तर मे बताया है।

ईपीएफ पासबुक बैलेंस कैसे चेक करे

PF Number Se UAN Number Kaise Nikale

PF नंबर से UAN नंबर निकालने के लिए पहले EPFO पोर्टल पर जाकर Know Your UAN पर Click करेंगे और अपने State, PF Office, Member ID, Establishment ID के साथ अपनी कुछ पर्सनल जानकारी देकर Get Authorization Pin पर Click करेंगे आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे Verify करने के बाद आपका UAN नंबर SMS के जरिये आपको Send कर दिया जाएगा,

PF Number Se UAN Number Kaise Nikale

इसका Step By Step प्रोसेस यहाँ नीचे दिया गया है-

  1. सबसे पहले EPFO Member Portal पर जाएं।
  2. अब आपके सामने नया पेज आएगा जहां आपको अपने PF Office,Member ID, Establishment ID आदि की जानकारी देनी होगी।
  3. फिर आपको अपनी पर्सनल जानकारी देनी है और Get Authorization Pin पर क्लिक कर देना है।
  4. इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको दिए गए Box मे डाल कर Verify करना होगा।
  5. जैसे ही आप OTP Verify कर लेंगे आपके फोन पर एक SMS आयेगा जिसमें आपका UAN नंबर होगा।

नाम से यूएएन नंबर कैसे पता करे

अपने नाम से UAN Number निकालने के लिए आपको EPFO पोर्टल मे जाना है और अपने PF Office और Member ID की डिटेल देकर अपना नाम और कुछ अन्य व्यक्तिगत जानकारी देनी है इतना करने के बाद Get Authorization Pin पर क्लिक कर देना है और जो OTP आपके फोन पर आएगा उसे Fill कर लेना है, इसे Validate करते ही आपके फोन पर एक SMS आएगा जिसमें UAN नंबर होगा।

नाम से UAN नंबर जानने का प्रोसेस बिलकुल PF Number से UAN निकालने जैसा है इसलिए Step By Step प्रोसेस के लिए आप PF Number से UAN नंबर ज्ञात करने वाले प्रोसेस को देख सकते हैं।

यूएएन नंबर SMS से कैसे पता करे

SMS से UAN नंबर निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से EPFO SMS Service Number पर एक SMS भेजना होगा, जैसे ही आप UAN नंबर के लिए Request भेजेंगे आपके फोन नंबर पर SMS आ जाएगा जिसमें आपके सभी PF Account के UAN नंबर होंगे।

UAN Number SMS Se Kaise Pata Kare

SMS से UAN नंबर जानने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर वाले फोन पर Message App ओपन करें।
  2. अब Send To पर EPFO SMS Service का नंबर 7738299899 लिखें।
  3. इसके बाद आपको इस नंबर पर EPFHO UAN ( English/ Hindi) लिख कर Send कर देना है यानि अगर आपको English मे जानकारी चाहिए तो आप UAN के आगे Eng लिखेंगे और अगर हिंदी मे जानकारी चाहिए तो Hin लिखेंगे।
  4. इस SMS को Send करने के बाद कुछ ही समय मे आपके फोन पर एक SMS आ जाएगा जिसमें आपका UAN नंबर होगा।

पीएफ ऑनलाइन क्लेम कैसे ले

UAN Number Kaise Pata Kare Missed Call Number

UAN Number जानने के लिए आप Missed Call Service Number का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसके लिए आपको अपने PF Account मे रजिस्टर मोबाइल नंबर से EPFO Missed Call Service Number 011-22901406 या 9966044425 पर Missed Call देना है, इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक SMS आयेगा जिसमें आपके PF Account की सारी डिटेल्स होगी जहां आप UAN नंबर भी देख सकेंगे, Step By Step प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले PF Account से रजिस्टर्ड मोबाइल सीम वाला फोन ले।
  2. अब Missed Call Service Number 011-22901406 या 9966044425 पर मिस कॉल दे।
  3. अब थोड़ा सा इंतजार करें, आपके फोन पर एक SMS आएगा जिसमें UAN नंबर और PF Account की डिटेल होगी।

FAQs

  1. यूएएन नंबर क्या होता है

    PF सदस्यो को EPFO की और से 12 डिजिट का Number प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से PF Account की सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है और मैनेज भी की जा सकती है, इस नंबर को UAN नंबर कहते हैं इसका पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है।

  2. UAN नंबर का मतलब क्या है?

    UAN का मतलब यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है जो PF सदस्यो को EPFO द्वारा दिया जाता है और इस नंबर से EPFO की ऑनलाइन सर्विस का लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है।

  3. UAN नंबर कितने अंक का होता है?

    UAN नंबर 12 अंको का होता है जिसे घर बैठे ही कई तरीको से प्राप्त किया जा सकता है यानि कि अगर आपको आपकी कंपनी ने UAN नंबर नहीं दिया है तो आप ऑनलाइन भी UAN नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

  4. क्या होगा अगर मई अपना यूएएन नंबर भूल गया तो

    अगर आप अपना UAN भूल गए हैं तो उसके बिना आप EPFO Portal पर लॉगिन नहीं कर पाएंगे लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं, UAN भूल जाने पर आप EPFO Portal की Site पर जाकर अपना UAN जान सकते हैं।

  5. अपना यूएएन नंबर कैसे निकाले

    अपना UAN नंबर निकालने के लिए EPFO Member Portal पर जाकर Know Your UAN पर क्लिक करना है और अपनी पर्सनल डिटेल्स देकर OTP Verify करनी है, इतना करने के बाद Show My UAN पर क्लिक कर देना है और आपका UAN Show हो जाएगा। इसके अलावा आप SMS Service Number पर SMS करके या Missed Call Number पर मिस कॉल देकर भी UAN नंबर निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों यहाँ आपने जाना कि UAN नंबर कैसे ज्ञात किया जा सकता है।

अगर आप भी अपना UAN Number भूल गए हैं तो यहाँ बताए किसी भी तरीके को फॉलो कर सकते हैं।

उम्मीद है आपको यहाँ बताई गई जानकारी पसंद आयी होगी।

अब आप बताइए कि-

❓ क्या आपको लगता है कि यहाँ बताई गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद है?

❓ क्या आपका भी UAN नंबर खो गया है और आप उसे जानना चाहते हैं?

❓ क्या आपको वो जवाब मिल पाया जो जानने के लिए आप इस Site पर आए थे?

अपना जवाब कमेंट करके बताइए

Leave a Comment