UAN Passbook की ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाने के लिए कम से कम 7 Digit के यूनिक कोड की जरुरत होती है जिसमें चार अक्षर, दो अंक और एक स्पेशल कैरेक्टर होता है, इसे ही UAN Passbook Password कहते है। इसी पासवर्ड से EPFO Portal मे लॉगिन करके PF Account को मैनेज किया जा सकता है।
UAN Password वो डिजिट है जिसे PF सदस्य खुद ही Create कर सकते हैं और जब चाहे इसे अपडेट भी किया जा सकता है, वहीं अगर आप Password भूल गए हैं तो Forgot Password के Option की मदद से नया पासवर्ड बनाया जा सकता है।

आज इस पोस्ट मे UAN Password के बारे मे ही चर्चा करेंगे इसलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं कि UAN Passbook Password कैसे बनाते हैं या कैसे चेन्ज करते हैं तो इस पोस्ट मे अंत तक बने रहें।
पोस्ट की मुख्य हैडलाइन
- 1 यूएएन पासबुक का नया पासवर्ड कैसे बनाये (UAN Passbook New Password)
- 2 UAN Passbook Password Reset/ UAN Login Password Reset
- 3 क्या यूएएन पासवर्ड मोबाइल से चेंज कर सकते है
- 4 यूएएन पासवर्ड लॉस्ट होने से कैसे बचाये
- 5 FAQs
- 6 क्या यूएएन पासवर्ड मेंबर पासबुक के लिए भी सैम होता है
- 7 Uan Passbook New Password Not Working Error?
- 8 यूएएन का पासवर्ड कैसे बनाये
- 9 क्या बिना यूएएन पासवर्ड के पीएफ बैलेंस देख सकते है
यूएएन पासबुक का नया पासवर्ड कैसे बनाये (UAN Passbook New Password)
यूएएन पासबुक का नया पासवर्ड कैसे बनाये: UAN New Password बनाने के लिए सबसे पहले EPFO Portal की Site पर जाकर UAN Number और UAN के पुराना Password डालकर लॉगिन करना है और फिर चेन्ज Password के ऑप्शन मे जाकर New Password Confirm करके OTP के लिए Apply करना है, इतना करने के बाद आपके फोन मे जो OTP आएगा उसे Verify कर लेना है,

आइये Step By Step प्रोसेस को समझ लेते हैं-
- सबसे पहले आपको EPFO Portal की Site पर जाना है।
- Link- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/
- इसके बाद आपको UAN Number, Old UAN Password और कैप्चा डालकर Sign In करना है।
- यहाँ आपके सामने Change Password वाला पेज आ जाएगा।
- यहां आपको Old UAN Password, New Password और Confirm Password डालने के लिए कहा जाएगा।
- इतना करने के बाद आपको आधार OTP के लिए Apply करना है।
- अब आपके आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दिए गए बॉक्स मे Fill कर लेना है और चेन्ज पासवर्ड पर क्लिक कर देना है।
- इतना करने के बाद आपका नया पासवर्ड बन जाएगा।
पढ़िए कैसे करे यूएएन पासबुक एरर सलूशन
UAN Passbook Password Reset/ UAN Login Password Reset
यूएएन पासबुक का पासवर्ड रिसेट कैसे करे, यूएएन पासबुक का पासवर्ड भूल गए क्या करे
UAN Login Password Reset करने के लिए EPFO की Official Site पर जाना होगा और UAN Number डालकर Forgot Password पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपसे UAN Number, कैप्चा और आधार नंबर आदि की माँग की जाएगी और नया पासवर्ड Create करने के लिए कहा जाएगा, जैसे ही आप नया पासवर्ड डालकर सबमिट करेंगे वैसे ही आपका पासवर्ड Reset हो जाएगा।
Step By Step प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-
- सबसे पहले EPFO Portal पर जाएं।
- Login Page पर अपना UAN नंबर डाले और Forgot Password पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहाँ अपना UAN Number और कैप्चा डालें और सबमिट करें।
- अब अपने रजिस्टर Number को देखें और Yes पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इस OTP को दिए गए Box मे भरें और Verify करें।
- अब अपना नया पासवर्ड Create करें और उसे कन्फर्म करके सबमिट करें।
- इतना करने के बाद आपका पासवर्ड Reset हो जाएगा।
क्या यूएएन पासवर्ड मोबाइल से चेंज कर सकते है
मोबाइल से भी UAN Password Change किया जा सकता है। इसका प्रोसेस भी बिल्कुल वैसा ही होता है जैसे हमने ऊपर आपको बताया है, आपको सिर्फ अपने मोबाइल से EPFO का Desktop Site ओपन करना है,

आइये Step By Step इसे समझते हैं-
- सबसे पहले अपने मोबाइल से कोई भी Browser Open करें।
- इसके बाद यहाँ UAN लिख कर Search करें, आपके सामने पहले नंबर पर EPFO की Site आ जाएगी जिसे आपको ओपन करना है।
- अब आपको इस पेज के ऊपर Right Side मे Three Dot दिखेंगे, इस पर क्लिक करना है।
- अब जो पेज Pop Up होगा उसमें Desktop Site के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने बिल्कुल वैसा ही पेज खुल जाएगा जैसा सामान्यतः Laptop या Computer मे खुलता है और यहाँ से आपको वही प्रोसेस फॉलो करना है जो हमने ऊपर New Password Creating और Login Password Reset मे बताया है।
जानिए UAN पासबुक अपडेट कैसे करे
यूएएन पासवर्ड लॉस्ट होने से कैसे बचाये
UAN Password आप खुद Create कर सकते हैं इसलिए आपको ऐसा पासवर्ड बनाना चाहिए जो याद रखने मे आसान हो ताकि आप उसे भूलें ना, आइये UAN Password ना भूलने के उपायों के बारे मे आपको बताते हैं-

- सबसे पहली बात तो आपको ये ध्यान मे रखनी है कि UAN Password के बिना EPFO के किसी भी Online Service का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है इसलिए आपको एक ऐसा पासवर्ड तैयार करना है जो आप कभी भूल ही ना सके यानि कि आपको एक आसान लेकिन यूनिक पासवर्ड बनाना है जो कम से कम 7 डिजिट का होना चाहिए।
- पासवर्ड ना भुलने का सबसे अच्छा तरीका ये भी है कि आप उसे कहीं लिख कर रख ले ताकि भविष्य मे अगर आप पासवर्ड भूल भी जाएगे तो आपको याद रहेगा कि आपने वो पासवर्ड लिख कर रखा है।
- पासवर्ड भूलने से बचाने के लिए आप अपने परिवार के किसी सदस्य को भी पासवर्ड बता सकते हैं, अगर आप कभी पासवर्ड भूल जाएँगे तो आपके परिवार मे किसी ना किसी को पासवर्ड याद होने की सम्भावना होगी।
- आज कल की तकनीकी दुनिया मे Password को Save करना भी बहुत आसान है तो अगर आप चाहे तो UAN के पासवर्ड को Google Chrome मे सेव कर सकते हैं क्योंकि जब भी आप किसी वेबसाइट मे पहली बार पासवर्ड इंटर करते हैं तो Google Chrome मे पासवर्ड सेव करने का Option आता है, पासवर्ड Save करने के बाद आप जब भी EPFO Portal मे जाकर लॉगिन करेंगे तो आपको पासवर्ड डालने की जरुरत नहीं होगी, आपका पासवर्ड खुद ही Fill हो जाएगा।
- आप चाहे तो Password को Email मे भी Save कर सकते हैं, यहाँ आपको अपना पासवर्ड लिख कर खुद को ही मेल करना होगा और आपका पासवर्ड हमेशा आपके पास रहेगा।
FAQs
क्या यूएएन पासवर्ड मेंबर पासबुक के लिए भी सैम होता है
जी हाँ, UAN Passbook के लिए जो Password आप बनाते हैं वही पासवर्ड Member Passbook मे भी इस्तेमाल होता है, UAN पासवर्ड से ही आप Member Passbook Portal पर लॉगिन कर सकते हैं और Passbook की सारी डिटेल्स देख सकते हैं।
Uan Passbook New Password Not Working Error?
New Password Not Working Error का कारण ये हो सकता है कि आपने गलत पासवर्ड इंटर किया है। वहीं UAN Password Change करने के तुरंत बाद Passbook Portal पर लॉगिन करने से Password Not Available या फिर Invalid UAN or Password Error दिखाई देता है, इसका कारण ये है पोर्टल पर किसी भी तरह के बदलाव 6 घंटे बाद ही Approve होते हैं यानि कि पासवर्ड बदलने के बाद आपको 6 घंटे इंतजार करना होगा।
यूएएन का पासवर्ड कैसे बनाये
UAN Password मे 7 लेटर से लेकर 20 लेटर हो सकते है जिसका Formate कुछ इस प्रकार है-
1. कम से कम चार अक्षर होने चाहिए।
2. एक स्पेशल कैरेक्टर होना चाहिए।
3. कम से कम दो अंक होने चाहिए।
क्या बिना यूएएन पासवर्ड के पीएफ बैलेंस देख सकते है
जी नहीं, UAN Password के बिना PF Balance नहीं देखा जा सकता है क्योंकि Passbook पोर्टल और अन्य सर्विस मे लॉगिन करने के लिए UAN Number और Password की जरुरत होती है और अगर आपके पास UAN Password नहीं है तो EPFO की सर्विस आपके लिए उपलब्ध नहीं होगी।