UAN पासबुक मे KYC या आधार कार्ड, Mother/ Father Update करने के लिए EPFO पोर्टल मे जाकर KYC पर क्लिक करना होगा और उसकी जानकारी Save करके Approval का इंतजार करना होगा, वहीं Nominee का नाम Update करने के लिए E- Nominee के ऑप्शन को पर जाकर Nominee की सारी जानकारी Fill करके Add करना होगा। माता पिता का नाम अपडेट करने के लिए आपको EPFO की शिकायत पोर्टल पर जाकर विवरण देना होगा और Description लिख कर शिकायत दर्ज करनी होगी।
UAN पासबुक को देखने के लिए जब हम लॉगिन करते हैं तो उसमे कुछ Error दिखाई देता है और इस Error का कारण Passbook Update ना होना हो सकता है इसलिए Passbook मे KYC और आधार कार्ड आदि Updated होने जरुरी हैं।

इसलिये आज के इस पोस्ट मे हम आपको Passbook Updation की पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े।
आइये सबसे पहले UAN Passbook Updating की सारी डिटेल्स देख लेते है –
पोस्ट की मुख्य हैडलाइन
- 1 UAN Passbook Update Details In Hindi
- 2 UAN पासबुक उपडेट कैसे करे
- 3 UAN Passbook KYC Update (UAN Passbook Portal KYC Update)
- 4 UAN Passbook Nominee Update (UAN Passbook Login Nominee Update)
- 5 UAN पासबुक उपडेट आधार कार्ड से
- 6 UAN पासबुक में फादर मदर नाम अपडेट कैसे करे
- 7 अपडेटेड UAN पासबुक को डाउनलोड प्रिटं कैसे करे (Download/Print Updated UAN Passbook)
- 8 UAN Passbook Not Updated Error Solution Kaise Kare
- 9 Conclusion/My opinion
- 10 FAQs
- 11 UAN Passbook Update Karni Kyu Jaruri Hai?
- 12 Kya Offline UAN Passbook Update Kar Sakte Hai?
- 13 Kya UAN Passbook Me Date Time Bhi Update Hota Hai?
UAN Passbook Update Details In Hindi
UAN Passbook अपडेट करने से पहले आपको कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना होगा, यहाँ हम कुछ जरुरी बातें आपको बता रहे हैं जो UAN Passbook या पोर्टल मे किसी भी तरह के Update करने के वक़्त आपके काम आएगी इसलिये इसे ध्यान से जरूर पढ़े –
UAN Full Form | Universal Account Number |
---|---|
UAN जानने के लिए टोल फ्री नंबर | 01122901406 |
UAN Passbook Update करने के लिए जरुरी Document | UAN Number Password UAN Linked Mobile Number UAN Linked Aadhar Number Bank KYC |
EPFO Online Service | Manage Profile KYC E- Nominee Passbook |
Updating Process | Online |
Official Site | https://www.epfindia.gov.in/ |
UAN पासबुक उपडेट कैसे करे
UAN पासबुक मे जो भी डॉक्यूमेंट आप अपडेट करना चाहते हैं उसके अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करने होंगे जैसे कि KYC या आधार कार्ड Update करने के लिए E– KYC पर जाएं, Nominee Update करने के लिए E- Nominee पर जाएं और माता-पिता का नाम अपडेट करने के लिए EPFO Grievance Portal पर जाकर शिकायत दर्ज करें।
आज के इस पोस्ट मे हम आपको जिन दस्तावेजों को अपडेट करने की जानकारी देने वाले हैं उसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
Sr Number | Updation |
1. | UAN Passbook KYC Update |
2. | UAN Passbook Nominee Update |
3. | UAN Passbook Father/Mother Name Update |
4. | UAN Passbook Update Aadhar Card |
UAN Passbook KYC Update (UAN Passbook Portal KYC Update)
UAN मे Pan Card, Aadhar Card, Bank Details या Passport की KYC करने के लिए EPFO Portal पर जाकर KYC Updation पर क्लिक करना होगा, इसके बाद जब आप KYC की डिटेल देकर उसे Save कर लेंगे तो आपका KYC Update हो जाएगा, आइये इसका पूरा प्रोसेस जान लेते हैं-
Step 1➨ सबसे पहले आपको EPFO Portal पर जाना है।
Step 2➨ इसके बाद UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन कर लेना है।
Step 3➨ फिर आपको मैनेज ऑप्शन पर जाकर KYC पर क्लिक करना है।
Step 4➨ इसके बाद उस Document को सेलेक्ट करना होगा जिसे KYC मे Add करना है।
Step 5➨ अगर आपको बैंक KYC करनी है तो Bank पर Click करके उसकी Details आपको भरनी होगी और Save पर क्लिक करना होगा।
Step 6➨ बैंक KYC करने पर आपके आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल पर OTP आएगा जिसे आपको सबमिट करना होगा।
Step 7➨ सबमिट करने के बाद आपकी KYC Approved होने के लिए जाएगी और कुछ दिनों बाद KYC Update हो जाएगी।
UAN Passbook Nominee Update (UAN Passbook Login Nominee Update)
UAN Passbook मे Nomination Update करने के लिए EPFO Portal पर जाकर लॉगिन करना है और मैनेज के ऑप्शन पर जाकर Nominee पर क्लिक करना है। यहाँ आपको नया Nominee ऐड करना होगा और उसके बाद आपका Nomination हो जाएगा, इसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-
Step 1➨ सबसे पहले आपको EPFO Portal पर जाना है।
Step 2➨ इसके बाद UAN नंबर, Password और कैप्चा डालके लॉगिन करना है।
Step 3➨ इसके बाद मैनेज के ऑप्शन मे जाकर E- Nominee पर क्लिक करना है।
Step 4➨ फिर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जहां आपको Having Family मे Yes के Option पर क्लिक करना है।
Step 5➨ अब आपको Add Family Details में नए और Nominee का आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, Gender, Relation, Address, बैंक डिटेल्स, फोटो आदि डालके Save Family Details पर क्लिक कर देंगे।
Step 6➨ इसके बाद आपको EPF Nomination का Row दिखेगा जहां आपको सेलेक्ट के नीचे वाले बॉक्स पर क्लिक करके Total Amount Of Shares मे वो प्रतिशत डालना होगा जितना आप नोमिनि को देना चाहते हैं, इतना करने के बाद Save EPF Nomination पर क्लिक कर देना है।
Step 7➨ इसके बाद आपको नए पेज मे E-sign पर क्लिक करना है।
Step 8➨ इसके बाद आपको Check Box पर क्लिक करना है।
Step 9➨ अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको अपना आधार नंबर डालके GET OTP पर क्लिक करना है और जो OTP आपके आधार लिन्क्ड नंबर पर आएगा उसे Enter करके Submit करना है।
Step 10➨ इतना करने के बाद आपका Nomination Update हो जाएगा।
UAN पासबुक उपडेट आधार कार्ड से
UAN मे आधार कार्ड को Update करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर KYC Update पर क्लिक करना होगा और आधार कार्ड को सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद आपको कुछ जानकारी देकर Save बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।
इसका Step By Step प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-
Step 1➨ सबसे पहले EPFO की Site पर जाना है।
Step 2➨ इसके बाद UAN और Password डालके लॉगिन करना है।
Step 3➨ इसके बाद आपको Manage पर Tab करके KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4➨ अब आपके सामने कई सारे KYC के Option आ जाएँगे जिसमे आपको आधार कार्ड को सेलेक्ट करना है।
Step 5➨ इसके बाद आधार नंबर और अपना नाम डालकर Save कर लेना है।
Step 6➨ इतना करने के बाद आपका आधार कार्ड 15 दिनों के अंदर Update कर दिया जाएगा।
UAN पासबुक में फादर मदर नाम अपडेट कैसे करे
UAN पासबुक मे माता-पिता का नाम अपडेट करने के लिये आपको EPF के शिकायत पोर्टल EPF Grievance पर जाना होगा और PF Member की कैटेगरी मे जाकर UAN Number, Security Code, Personal Details आदि डालकर OTP के लिए Apply करना है और शिकायत का Description लिख कर Save कर देना है, आइये Step By Step इसे समझते हैं-
Step 1➨ सबसे पहले EPF Grievance के Site पर जाएं
Step 2➨ इसके बाद आपको PF Member के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3➨ इसके बाद Do You Have Claim Id पर No को सेलेक्ट कर देना है।
Step 4➨ इसके बाद अपना UAN Number डालना है और
Step 5➨ फिर Security Code डालकर Get Details मे क्लिक करना है।
Step 6➨ इसके बाद UAN डिटेल्स के नीचे वाले Get OTP पर क्लिक करना है।
Step 7➨ अब आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसे Fill करके Submit करना है।
Step 8➨ इसके बाद अपना Personal Details देना होगा।
Step 9➨ सारी डिटेल देने के बाद Security Code डालना है और अपने PF Number पर क्लिक करना है।
Step 10➨ अब आपको अपने Grievance को रजिस्टर करना है और इसके लिए आप PF Office को सेलेक्ट करके KYC की कैटेगरी मे जाना है और Description मे लिखना है कि आप माता या पिता का नाम क्यों अपडेट करना चाहते हैं।
Step 11➨ इसके बाद आपको File Choose के Option पर क्लिक करके वो आधार कार्ड या पैन कार्ड की Copy Attach करनी है और Add के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 12➨ इसके बाद वापस शिकायत वाले पेज पर आ जाएंगे जहां आपको फिर से Security Code डाल कर सबमिट कर देना है।
Step 13➨ इतना करने के बाद आपकी शिकायत रजिस्टर हो जाएगी और एक हफ्ते के अंदर आपके माता- पिता के नाम मे जो भी गलती होगी वो Update हो जाएगी।
अपडेटेड UAN पासबुक को डाउनलोड प्रिटं कैसे करे (Download/Print Updated UAN Passbook)
UAN Passbook Update होने के बाद पासबुक को Download करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO Portal मे UAN और पासवर्ड से लॉगिन करके Member Id सेलेक्ट करना है और फिर View Passbook पर क्लिक करके डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है-
Step 1➨ सबसे पहले EPFO Site पर जाइये।
Step 2➨ इसके बाद आप UAN, Password और कैप्चा डालकर Sign In किजिये।
Step 3➨ अब Select Member ID To View Passbook पर क्लिक करके पासबुक पर क्लिक करना है।
Step 4➨ अब आपका पासबुक डाउनलोड हो जाएगा।
Step 5➨ यहाँ साइड मे आपको Open का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना है और दोबारा Download पर क्लिक कर देना है।
Step 6➨ तो ऐसे आप Updated UAN Passbook Download कर सकेंगे।
UAN Passbook Not Updated Error Solution Kaise Kare
UAN Passbook मे किसी भी तरह का Update जब आप करते हैं तो Updation के वक़्त कभी- कभी आपको कई तरह के Error देखने को मिलते हैं जिससे काफी परेशानी होती है इसलिए आगे आपके लिए उन सारे Error का Solution दिया जा रहा है, आइये एक- एक इन Error और उनके Solution को समझते हैं-
# Password Expired
जब आप UAN पासबुक मे लॉगिन करते है तो आपको Screen पर Password Expired का Error दिखाई देता है यानि कि यहाँ आपको अपना पासवर्ड बदलने की जरुरत है, तभी आप EPFO के पोर्टल पर लॉगिन करके अन्य कोई Updation कर पाएंगे।
# Your UAN Is Not Activate
जब तक आपका UAN Activate नहीं होगा तब तक आप कोई भी Update करने का काम नहीं कर पायंगे इसलिए जब भी आप Passbook Update करते है और आपको Your UAN Is Not Activate का Error दिखाई देता है तो आपको अपना UAN Activate करने की जरुरत है।
# Profile Is Not Updated
जब आप अपना E- Nomination करते हैं तब आपको इस तरह का Error दिखाई देता है जहां आपको Profile Update करने की जरुरत होती है। इसके लिए आपको View ऑप्शन पर जाकर Profile को Select करना है और वो सारी जानकारी Update करनी है जो आपकी Profile मे नहीं है, इसके बाद ही आप Nomination का काम कर पाएंगे।
# Your UAN Linked Mobile Number Is Also Linked With Another UAN
अगर आपके पास दो या दो से ज्यादा UAN Number हैं और वो एक ही मोबाइल नंबर से लिंक्ड है तो आपको इस तरह का Error दिखाई देता है तब आपको अपना एक UAN करंट UAN मे या तो ट्रांसफर करना होगा या फिर आपको एक UAN Number से लिंक्ड Mobile Number को चेन्ज करना होगा।
# Log- Error:
जब आप EPFO Portal पर लॉगिन करते है और आपको इस तरह का Error दिखाई देता है तब आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है आपको बस इंतजार करना है क्योंकि ये Server Problem होता है जो थोड़े समय के बाद खुद ही हट जाता है।
# Invalid Username Or Password
जब Passbook Update करने के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन करते है तब आपको इस तरह का Error देखने को मिल सकता है इसका कारण ये है कि किसी भी तरह के Updation के तुरंत बाद आप अपना पासबुक नहीं देख सकते हैं क्योंकि आपका काम Pending मे चल रहा होता है और Updation होने मे 6 घंटे का समय लग जाता है इसलिए आपको 6 घंटे के बाद ही पेज पर लॉगिन करना है, तब आपको ये Error दिखाई नहीं देगा।
Conclusion/My opinion
तो यहाँ आपने जाना कि UAN पासबुक को कैसे अपडेट किया जाता है।
साथ ही EPFO के ऑनलाइन पोर्टल पर मिलने वाली सुविधा को कैसे इस्तेमाल करना है ये भी आप समझ गए होंगे इसलिए हमें उम्मीद है यहाँ दी गई सारी जानकारी आपके काम जरूर आएँगी तो अब आप बताइए कि-
❓ क्या आपका UAN Passbook Updated है?
❓ क्या आपने KYC Update कर लिया है?
❓ क्या आपके PF Account मे भी कोई जानकारी ऐसी है जिसे आपको Update करना है?
तो कमेंट करके बताइए कि हमारे द्वारा यहाँ बताया गया कौन सा प्रोसेस आपके काम आया या आने वाला है।
FAQs
UAN Passbook Update Karni Kyu Jaruri Hai?
UAN Passbook Update करनी जरुरी है क्योंकि इसके बिना ना तो आप UAN Passbook देख पाएंगे और ना ही PF अकाउंट मैनेज कर पाएंगे। पासबुक अपडेट ना होने से आगे चलकर पैसे निकालने या अकाउंट ट्रांसफर करने मे भी आपको परेशानी होगी।
Kya Offline UAN Passbook Update Kar Sakte Hai?
जी नहीं, अभी तक EPFO ने ऐसी कोई सर्विस नहीं दी है जिससे UAN Passbook को ऑफलाइन Update किया जा सके लेकिन अगर आप अपनी पर्सनल जानकारी मे किसी तरह का कोई बदलाव कराना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको फॉर्म भरकर नियोक्ता के पास जमा करना होगा और उसके बाद कंपनी की तरफ से आपकी इनफार्मेशन Update हो जाएगी।
Kya UAN Passbook Me Date Time Bhi Update Hota Hai?
UAN Passbook मे आप अकाउंट या पासपोर्ट की Expiry Date और अपने प्रोफ़ाइल मे Date Of Birth वगैरह Update कर सकते है और ये काम ऑनलाइन किया जा सकता है।