UAN या PF को आधार कार्ड से लिंक करना बेहद जरुरी है, इसके बिना आप EPFO पोर्टल की किसी भी ऑनलाइन सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे इसलिए आपको ये पता होना चाहिए कि UAN को आधार से लिंक कैसे करते हैं और इसी सवाल का जवाब आपको आज की इस पोस्ट मे मिलने वाला है।
UAN / PF को आधार से लिंक करने के लिए आपको एक छोटा सा प्रोसेस फॉलो करना होगा जहां आपको EPFO पोर्टल पर लॉगिन करना है और फिर Manage ऑप्शन के KYC ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको आधार डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर दर्ज करके उसे Save कर देना है, इतना करने के बाद आपकी KYC रिक्वेस्ट अप्रूवल के लिए जाएगी और कुछ ही घंटो के बाद UAN से आधार लिंक हो जाएगा।

उम्मीद है आपको ये प्रोसेस समझ आया होगा और अगर नहीं आया तो आगे मैंने Step By Step पूरे प्रोसेस को समझाया है इसलिए सारी बात जानने के लिए आपको यह पोस्ट आखिर तक पढ़ना होगा।
तो आइये आज का पोस्ट शुरू करते हैं और सबसे पहले जान लेते हैं कि UAN को आधार से लिंक कैसे करें:
पोस्ट की मुख्य हैडलाइन
- 1 यूएएन/pf नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें
- 2 वेबसाइट पर जाइये:
- 3 लॉगिन किजिये:
- 4 Manage पर जाकर KYC पर क्लिक करें:
- 5 आधार डॉक्यूमेंट चुनें:
- 6 आधार नंबर डाले और Save करें:
- 7 आधार कार्ड को UAN नंबर से लिंक करने के लिए क्या-क्या चाहिए:
- 8 UAN से Aadhaar लिंक हुआ कि नहीं? चेक कैसे करें?
- 9 उमंग एप पर UAN से आधार कैसे लिंक करें
- 10 ऑफलाइन यूएएन से आधार लिंक करने का तरीका
- 11 आधार और यूएएन को लिंक करने के फायदे
- 12 मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा UAN खाता आधार से जुड़ा है या नहीं?
- 13 FAQS
- 14 Uan को आधार से लिंक कैसे करें?
- 15 PF को आधार से लिंक कैसे करें?
- 16 UAN को आधार से लिंक नहीं करने पर क्या होता है?
- 17 निष्कर्ष:
यूएएन/pf नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें
UAN या PF को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले EPFO के UAN पोर्टल पर जाइये और अपने UAN नंबर और पासवर्ड से Sign In किजिये, इसके बाद मैनेज के विकल्प पर जाकर KYC को चुनें, यहाँ आपको आधार डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर डाल देना है और फिर Save के बटन पर क्लिक कर देना है,
चलिए इस पूरे प्रोसेस को Step By Step समझ लेते हैं-
Total time: 10 minutes
-
वेबसाइट पर जाइये:
सबसे पहले तो आपको EPFO के UAN पोर्टल पर जाना है, आप इस लिंक को टच करके सीधे पोर्टल पर पहुँच जाएंगे-
लिंक: https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ -
लॉगिन किजिये:
इसके बाद अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर नीचे दिए गए Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करें:
-
Manage पर जाकर KYC पर क्लिक करें:
अब आप एक नए पेज पर पहुँच जाएँगे जहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ आपको मैनेज के ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके अंदर KYC के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
-
आधार डॉक्यूमेंट चुनें:
इसके बाद आपके सामने नया पेज आएगा जहां आप देखेंगे की KYC डॉक्यूमेंट मे कई सारे नाम हैं जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक, पासपोर्ट आदि, तो यहाँ आपको आधार पर क्लिक कर देना है।
-
आधार नंबर डाले और Save करें:
आधार पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर दिए गए Box मे डालना है और थोड़ा नीचे आने के बाद जो आपको Save बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
इतना करने के बाद आपकी KYC रिक्वेस्ट अप्रूवल के लिए चली जाएगी जिसे आप स्क्रीन पर ही देख सकते हैं और जब आपके सारे डॉक्यूमेंट्स को Verify कर लिया जाएगा तो 24 घंटो के अंदर आपका UAN आधार नंबर से लिंक हो जाएगा।
आधार कार्ड को UAN नंबर से लिंक करने के लिए क्या-क्या चाहिए:
आधार कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन UAN या PF से लिंक करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज़ो की जरुरत होती है जिसके बिना आधार कार्ड को UAN से लिंक नहीं किया जा सकता, इन दस्तावेज़ो की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
Sr Number | Documents |
---|---|
1. | आधार कार्ड |
2. | पैन कार्ड |
3. | UAN नंबर |
4. | मेम्बर आइडी |
5. | कैंसल चेक |
6. | आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर |
UAN से Aadhaar लिंक हुआ कि नहीं? चेक कैसे करें?

UAN से आधार लिंक हुआ या नहीं ये जानने के लिए आपको EPFO Portal पर लॉगिन करना होगा और उसके बाद मैनेज ऑप्शन के KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आप अपना आधार कार्ड नंबर और नाम देख पाएंगे, अगर इन जानकारी के आगे Verified लिखा होगा तो आपका UAN आपके आधार से लिंक हो चुका है, आइये इस प्रोसेस को Step By Step जानते हैं-
- सबसे पहले आपको EPFO के UAN पोर्टल पर जाना है, आप इस लिंक के जरिये सीधे पोर्टल पर जा सकते हैं-
लिंक: https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ - इसके बाद आपको अपने UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करना है।
- Step 3: फिर आपको मैनेज के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने कई विकल्प आएँगे जिसमें से KYC वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज आएगा जहां आपको वह सारे Document नज़र आएँगे जो आपके UAN से लिंक है, तो अगर आपका आधार कार्ड UAN से लिंक हो गया होगा तो आपके आधार नंबर और नाम के आगे Verified लिखा नज़र आएगा।
इस तरह आप भी जान सकते हैं कि आपका UAN आधार से लिंक है या नहीं।
उमंग एप पर UAN से आधार कैसे लिंक करें
उमंग App से भी आप घर बैठे अपना UAN या PF आधार से लिंक कर सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले Play Store से उमंग ऐप डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद यहाँ बताए जा रहे Steps को फॉलो करना है तो चलिए Step By Step जानते हैं कि इसका पूरा प्रोसेस क्या है-
- Umang App डाउनलोड करें:
सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर उमंग ऐप डाउनलोड कर लेना है और फिर उसे ओपन करना है।
- All Service पर क्लिक करें:
अब आपको होम पेज पर All Service का Tab दिखाई देगा, आपको इस Tab पर क्लिक कर देना है।
- EPFO पर क्लिक करें:
अब आपके सामने जो नया पेज आएगा यहाँ आपको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रौल करना है, इसके बाद आपको EPFO का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
- E- KYC पर क्लिक करें:
इसके बाद आप देखेंगे कि कई सारे ऑप्शन स्क्रीन कर होंगे जहां आपको E – KYC पर क्लिक कर देना है।
- आधार पर क्लिक करें:
E – KYC पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज आएगा जिस पर आपको आधार लिखा दिखाई देगा, यहाँ पर आपको क्लिक कर देना है।
- UAN और OTP डाले:
इसके बाद आपके सामने नया पेज Pop Up होगा, यहाँ पर आपको अपना UAN नंबर डालना है और Get OTP पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसे दिए गए जगह पर Enter करके सबमिट कर देना है।
- आधार नंबर डाले:
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और फिर check Box पर क्लिक करके सबमिट कर लेना है।
- OTP डाले:
इसके बाद आपके आधार नंबर से लिन्क्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा जिसे आपको नया पेज मे दिए गए स्थान पर डालके Login करना है।
इतना करने के बाद आपके सामने एक नया मैसज पॉप अप होगा जिसमे लिखा होगा कि अगले 24 घण्टे मे आपका PF आधार नंबर से लिंक हो जाएगा।
ऑफलाइन यूएएन से आधार लिंक करने का तरीका
अगर आप ऑनलाइन माध्यम से अपने UAN या PF को आधार से लिंक नहीं करा पा रहे है तो आपके लिए ऑफलाइन आवेदन करने का माध्यम भी अवेलेबल है, इसके लिए आपको एक फॉर्म भर कर अपने नजदीकी PF ऑफिस मे जमा करना होगा, आइये जानते हैं कि ऑफलाइन UAN को आधार कार्ड से कैसे लिंक करते हैं-
- सबसे पहले तो आपको UAN को आधार से लिंक करने वाला आधार सीडिंग एप्लीकेशन फॉर्म लेना है।
- अब उसमें अपना नाम, मेम्बर आइडी, UAN नंबर, आधार कार्ड, जेंडर आदि की सारी सही जानकारी देनी है।
- इसके बाद आपको अपने और Employer के सिग्नेचर कराने हैं।
- फिर आधार कार्ड, पैन कार्ड और कैंसल चेक आदि डॉक्यूमेंट के साथ पूरे फॉर्म को PF ऑफिस मे जमा कर देना है।
- इतना करने के बाद आपके सारे दस्तावेज़ो का सत्यापन किया जाएगा और कुछ दिन के बाद आपका PF आधार से लिंक कर दिया जाएगा।
आधार और यूएएन को लिंक करने के फायदे

अगर आपका UAN आधार से लिंक्ड है तो आपको कई सारे फायदे मिलने वाले हैं, आधार को UAN से लिंक कर लेने के बाद आप EPFO की सारी सर्विस का लाभ घर बैठे ऑनलाइन ही पा सकते हैं, चलिए मैं आपको बताता हूँ कि UAN को आधार से लिंक कर लेने के बाद कौन कौन से फायदे मिलते हैं-
- आधार को UAN से जोड़ने के बाद जब आप EPFO पर लॉगिन करते हैं तो आपको ज्यादा Error देखने को नहीं मिलते है और सारे ऑनलाइन काम बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।
- आधार को UAN से लिंक कर लेने पर Organization के पास आपकी सटीक जानकारी उपलब्ध हो जाती है।
- जब आपका UAN आधार से लिंक हो जाता है तो उसके बाद आपको PF क्लेम करते वक़्त Employer के सिग्नेचर की जरुरत नहीं पड़ती है, यानि कि आप आधार बेस्ड फॉर्म भरके आसानी से PF क्लेम कर सकते हैं।
- आधार लिंक्ड UAN के जरिये PF जल्दी से निकाला जा सकता है।
- Organization के पास सही जानकारी होने से आपका PF क्लेम रिजेक्ट नहीं होगा और विवाद भी कम होंगे।
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा UAN खाता आधार से जुड़ा है या नहीं?
अगर आप ऑफलाइन अपने UAN को आधार से लिंक कराते हैं तो आधार लिंक होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक SMS सेंड किया जाता है जिसमें लिखा होता है कि आपका आधार नंबर UAN से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है, वहीं अगर आपने Online आवेदन किया है तो आप EPFO पोर्टल पर लॉगिन करके मैनेज ऑप्शन पर क्लिक किजिये, इसके बाद आप KYC के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं कि आपका आधार UAN से लिंक हो गया है या नहीं।
FAQS
-
Uan को आधार से लिंक कैसे करें?
UAN को आधार से लिंक करने के लिए EPFO Portal पर जाइये और अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कीजिए, इसके बाद आपको Manage का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको KYC के ऑप्शन पर जाना है, इसके बाद आपको KYC डॉक्यूमेंट दिखाई देंगे जिसमें आपको आधार कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आधार नंबर दर्ज करना है और उसे Save कर देना है, इतना करने के कुछ समय बाद आपका UAN आधार से लिंक कर दिया जाएगा।
-
PF को आधार से लिंक कैसे करें?
PF को आधार से लिंक करने के लिए EPFO पोर्टल पर लॉगिन करके मैनेज के ऑप्शन पर जाना होगा और KYC पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको आधार डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर डालना होगा और उसे Save कर लेना होगा, इतना करने के बाद आपका आधार PF से लिंक कर दिया जाएगा।
PF को आधार से लिंक करने का पूरा प्रोसेस हमने इस पोस्ट मे आपको पहले ही बता दिया है, आपको वहां से सारी जानकारी Step By Step समझ सकते हैं। -
UAN को आधार से लिंक नहीं करने पर क्या होता है?
UAN को आधार से लिंक ना करने पर PF से जुड़ा कोई भी कार्य ऑनलाइन नहीं किया जा सकेगा, आप अपने PF का पासबुक भी ना तो देख पाएंगे और ना हि उसे डाउनलोड कर पाएंगे, इसके अलावा EPFO जो ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड करता है उसका लाभ भी आप नहीं उठा पाएंगे।
निष्कर्ष:
दोस्तो, आज आपने जाना कि UAN या PF को किस तरह आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।
उम्मीद है आपको यहाँ दी गई सारी जानकारी समझ आ गई होगी और आपके लिए उपयोगी होगी।
तो अब आप अपने बारे मे हमें बताइए कि-
❓ क्या आपका UAN या PF आपके आधार से लिंक है?
❓ आपको UAN को आधार से लिंक करने का कौन सा तरीका फायदेमंद नज़र आया?
❓ क्या अब आप UAN को आधार से लिंक करने के लिए तैयार हैं?
कमेंट करने अपना जवाब हम तक जरूर पहुँचाए।