यूएन रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेट कैसे करे ऑनलाइन, UAN Status Check Online

UAN Activate Kaise Kare, UAN Status Check Or Registration Process Online

UAN को Activate करने के लिए EPFO Portal पर जाना होगा, यहाँ आपको Activate UAN का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है और अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, मेम्बर आइडी, डेट ऑफ बर्थ आदि डालना है और OTP के लिए Apply करना है। इस OTP को Fill करने के बाद आपका UAN Activate हो जाएगा।

जो भी कर्मचारी EPFO का सदस्य होता है उसे एक UAN नंबर दिया जाता है जो कभी बदलता नहीं है लेकिन इसे Activate करना जरुरी होता है इसलिए आज हम आपको UAN Activate करने के सारे तरीको के बारे मे बताएँगे।

UAN Activate Kaise Kare

अगर आपका भी EPF अकाउंट है तो आपको इसके बारे मे सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, तो आइये सबसे पहले जानते हैं कि UAN क्या है-

पोस्ट की मुख्य हैडलाइन

यूएएन क्या है? (What is UAN?)

UAN 12 डिजिट का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है जो नौकरी करने वाले कर्मचारी को उसकी कंपनी के द्वारा दिया जाता है जिसके जरिये EPF अकाउंट Activate करना, EPF पासबुक डाउनलोड, अकाउंट अपडेट, EPF Account ट्रांसफर और EPF का Status चेक करने जैसे सारे काम किये जाते हैं यानि कि ये नंबर PF अकाउंट को मैनेज करने के लिए दिया जाता है।

ये एक ऐसा नंबर है जो लाइफटाइम के लिए स्थायी होता है यानि कि अगर कर्मचारी दूसरी कंपनी मे नौकरी करने जाता है तब भी ये नंबर चेन्ज नहीं होता है और इसी नंबर से कर्मचारी के सभी PF अकाउंट जुड़े होते हैं।

जब आप अपने EPF अकाउंट की कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसी UAN नंबर की जरुरत होती है क्योंकि इसके बिना EPFO के किसी भी ऑनलाइन सर्विस का लाभ नहीं उठाया जा सकता।

यूएएन पासबुक पासवर्ड कैसे बदले

यूएएन (UAN) का महत्व

UAN एक ऐसा यूनिक नंबर है जिसके बिना PF अकाउंट को मैनेज नहीं किया जा सकता है और ना ही EPFO की ऑनलाइन सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है, आइये इसके महत्व पर एक नज़र डालते हैं-

  1. UAN Number सारे कर्मचारियों के PF अकाउंट का खास नंबर होता है जिसे सबसे पहले 2014 मे लाया गया था। इसके आने से पहले जो भी PF खाते खोले जाते थे उन्हें मैनेज करना काफी मुश्किल होता है और अगर कर्मचारियों के एक से ज्यादा PF खाते होते थे तो अकाउंट मैनेज करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता था इसलिए UAN को अस्तित्व मे लाया गया जिससे एक ही UAN नंबर से सारे PF खातों को जोड़ा जा सके।
  2. UAN नंबर के बिना आप अपने EPF Account की कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं कर पाएंगे इसलिए ये इम्पोर्टेन्ट है।
  3. UAN नंबर कभी बदलता नहीं है इसलिए नौकरी बदलने के बाद अगर आपका नया PF खाता खोला जाता है तो उसे इसी UAN नंबर से जोड़ा जा सकता है और सारे अकाउंट को मैनेज किया जा सकता है।
  4. UAN नंबर एक कर्मचारी के सभी PF खातों की पहचान होती है।
  5. UAN नंबर ना होने पर आप अपने EPF अकाउंट का बैलेंस और स्टेटस नहीं देख पाएंगे यानि आपको पता नहीं चलेगा कि आपका PF कब और कितना कटा है और कितना जमा हुआ है।
  6. UAN नंबर के जरिये ही आप अपने अकाउंट के पासबुक को डाउनलोड कर पाएंगे इसलिए इसका होना जरुरी है।
  7. UAN से आप कभी भी अपनी KYC Update कर सकते हैं।
  8. UAN के जरिये आसानी से अपना PF दूसरे कंपनी मे ट्रांसफर किया जा सकता है और नई कम्पनी मे जो PF खाता ओपन होता है उसे इसी UAN से जोड़ कर मैनेज किया जा सकता है।
  9. UAN से पोर्टल पर लॉगिन करके PF खाते की सारी जानकारी कुछ हि मिनट मे उपलब्ध हो जाती है।

यूएन/PF से आधार कार्ड लिंक कैसे करे

UAN एक्टिवेशन और रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

UAN Card Apply Online UAN एक्टिवेशन और रजिस्ट्रेशन कैसे करे

UAN Card Activate करने के लिए तीन तरीके अपनाये जाते हैं-

  1. Official Site से UAN Activate करें
  2. Mobile Application से UAN Activate करें
  3. SMS से UAN Activate करें

यहाँ हम आपको इन तीनो Method की जानकारी देने वाले हैं-

Method 1: Official Site से UAN Number कैसे Activate करें:

UAN Activate करने के लिए EPFO Portal पर जाकर Activate UAN पर क्लिक करना है और मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, मेम्बर आइडी जैसी जरुरी जानकारी Enter करके OTP के लिए अप्लाई करना है, Step By Step प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले आपको EPFO के Official Website पर जाना होगा।
    • Link-https://www.epfindia.gov.in/
  2. यहाँ आपको Activate UAN के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपनी कुछ जानकारी देनी होगी जैसे कि-
    • UAN
    • Mobile Number
    • Aadhar Number या Pan Number
    • Date Of Birth
    • Member ID
    • Email ID
  4. इसके बाद आपको कैप्चा कोड डाल कर Get Authorization Pin पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद आपके फोन मे एक OTP आएगा जिसे डालने के बाद Validate OTP वाले Option पर क्लिक करना होगा।
  6. इतना करने के बाद आपका UAN Activate हो जाएगा।

Method 2: मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा UAN एक्टिवेट कैसे करे

UAN Activate करने के लिए सबसे पहले आपको Umang App डाउनलोड करना होगा और उसके बाद यहाँ दिया गया प्रोसेस फॉलो करना होगा-

  1. सबसे पहले आपको Umang App ओपन करके EPFO पर क्लिक करना है।
  2. इसके बाद आपको UAN Activation पर Click करना है।
  3. इसके बाद आपको अपना UAN Number, Name, Date Of Birth, Mobile Number, Email ID आदि डालके Get OTP पर Click करना है।
  4. आपके फोन मे जो OTP आएगा उसे Fill करके Submit करना है।
  5. इतना करने के बाद आपका UAN Activate हो जाएगा।

Method 3: SMS के द्वारा UAN Activate करना –

UAN को Activate करने के लिए आपको SMS मे  अपना UAN नंबर और Member ID लिख कर 7738299899 पर सेंड करना है जैसे कि-

मान लिजिये आपका 12 डिजिट का UAN Number XXXXXXXXXXXX और 22 डिजिट का  Member ID 1234567890XXXXXXXXXXXX

है तो आपको इस तरीके के SMS लिखना है-

EPFOHO ACT, XXXXXXXXXXXX, 1234567890XXXXXXXXXXXX

इसके बाद आपको ये SMS 7738299899 पर Send कर देना है, इसके बाद आपका UAN Activate हो जाएगा।

UAN नंबर कैसे पता करे

यूएन एक्टिवेट होना क्यों ज़रूरी है

UAN को Activate करना इसलिए जरुरी है क्योकि अगर आपका UAN Activate नहीं होगा तो आप EPFO की कोई भी ऑनलाइन सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे जैसे कि आप EPF पासबुक डाउनलोड करना, अकाउंट ट्रांसफर करना, PF से Advance मे पैसे निकालना, UAN Card Download, PF की KYC करना जैसे कोई काम नहीं कर पाएंगे।

SMS के जरिये PF Balance चेक करने के लिए भी Activate UAN की जरुरत होती है इसलिए UAN का Activate होना बहुत जरुरी है।

यूएन एक्टिवेट और रजिस्ट्रेशन करने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट/दस्तावेज़

अगर आपको अपना UAN रजिस्ट्रेशन करना है तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरुरत होगी जो कि इम्पोर्टेन्ट है तो आइये जानते हैं वो दस्तवेज कौन-कौन से हैं-

Sr NumberDocument
1.Mobile Number
2.Member ID
3.Aadhar Card
4.Pan Number
5.Email ID
6.Date Of Birth

ईपीएफ पासबुक बैलेंस कैसे चेक करे

अपने यूएएन को कैसे जानें ? (Uan Number Ko Kaise Jane)

अपना UAN Number जानने के लिए EPFO की Site पर जाकर् Know Your UAN पर क्लिक करना होगा और जरुरी डिटेल्स देनी होगी, इसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले आपको EPFO के पोर्टल पर जाना होगा।
    • Link- https://www.epfindia.gov.in/
  2. इसके बाद आपको KYC Updation (Member) पर क्लिक होगा।
  3. इसके बाद आपको पेज के ऊपर  Three Dot दिखेगा, यहाँ आपको क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपको Scroll करने पर Desktop Site का ऑप्शन देखेगा, यहाँ पर क्लिक करना है।
  5. नीचे Scoll करने पर Know Your UAN पर क्लिक करना होगा।
  6. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर कैप्चा डालना है और Request OTP पर क्लिक करना है।
  7. आपके फोन मे जो OTP आएगा उसे डालना है और फिर से कैप्चा कोड डालकर Valid OTP पर क्लिक करना है।
  8. इसके बाद आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ डालना है और Aadhar Number, Pan Number या फिर Member ID देनी है और फिर  कैप्चा डालकर Show My UAN पर क्लिक कर देना है।
  9. इतना करने के बाद आपको UAN Show हो जाएगा।

UAN Activate होने के बाद पोर्टल पर लॉगइन कैसे करें

UAN Activate होने के बाद आपके नंबर पर एक SMS भेजा जाता है जिसमें आपका Password होता है, इस पासवर्ड की मदद से आप पहली बार पोर्टल पर Loging कर सकेंगे जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

UAN Activate होने के बाद पोर्टल पर लॉगइन कैसे करें
  1. सबसे पहले आपको EPFO की Site पर जाना है-
    • Link- https://www.epfindia.gov.in/
  2. इसके बाद आपको पेज के साइड मे ही Login का पेज दिखेगा जहां आपको अपना UAN और पासवर्ड डालना होगा।
    • Note: यहाँ वही पासवर्ड डालना है जो UAN Activate होने के बाद आपके नंबर पर SMS के Through भेजा जाता है।
  3. इसके बाद आपको कैप्चा कोड डाल कर Sign In पर क्लिक कर देना है।
  4. इतना करने के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन कर लेंगे। अब यहाँ अगर आप अपना पासवर्ड चेन्ज करना चाहते हैं तो आपको ये आगे के Step फॉलो करने होंगे-
  5. यहाँ आपको Account के ऑप्शन पर क्लिक करके Change Password  पर Click करना है।
  6. पासवर्ड चेन्ज करने के लिए आपको अपना पुराना पासवर्ड डालना है और फिर नया पासवर्ड कन्फर्म करके Update कर लेना है।
  7. अब आपका पासवर्ड Update हो जाएगा और आप जब चाहें अपने नए पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

पीएफ ऑनलाइन क्लेम कैसे ले

UAN Activate स्टेटस कैसे चेक करे ?

UAN नंबर Activate करने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि UAN Activate हुआ है या नहीं, तो अगर आपको भी ये जानना है कि आपका UAN Activate हुआ है या नहीं तो इन Steps को फॉलो करते जाइये-

  1. सबसे पहले EPFO के पोर्टल पर जाइये।
  2. इसके बाद KYC Updation पर क्लिक किजिये।
  3. इसके बाद Forgot Password पर क्लिक किजिये।
  4. अब UAN नंबर और कैप्चा कोड डालिये और सबमिट किजिये।
  5. यहाँ आप देखेंगे कि अगर आपका UAN नंबर Activate है तो आपके सामने नया पेज खुल जाएगा लेकिन अगर आपका UAN Activate नहीं है तो आपको Screen पर UAN Not Activate लिखा दिखाई देगा।

UAN नंबर एक्टिवेट करने के फायदे

UAN को Activate करने के कई सारे फायदे है, इसी के जरिये आप EPFO पोर्टल मे मिलने वाली ऑनलाइन सुविधा को प्राप्त कर सकेंगे तो चलिए जानते हैं UAN नंबर Activate करने के फायदे क्या हैं-

  • UAN को Activate करके आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे और पासबुक का विवरण देख सकेंगे।
  • UAN को Activate करके UAN Card Download हो सकेगा।
  • बहुत ही आसानी से अपने PF खाते को दूसरी कंपनी मे ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर पैसे निकाल सकते हैं।
  • UAN Activate कर लेने से PF अकाउंट को मैनेज करने की चिंता नहीं होगी।
  • अब UAN Activate करने के बाद आधार को PF से लिंक किया जा सकता है।
  • Activate UAN के जरिये कई सारे PF खातों को जोड़ा जा सकेगा और एक साथ उसका Balance, Credit और Debit की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
  • UAN Activate होने के बाद पैसे निकालने के लिए कंपनी के ओनर के Signature की जरुरत नहीं होगी, UAN से खुद ही पैसे निकाले जा सकेंगे।
  • UAN Activate होने के बाद सिर्फ एक SMS करके PF Account Balance चेक किया जा सकेगा।

कर्मचारियों के माध्यम से यूएन नंबर कैसे दिया जाता है

अगर आपको अपना UAN नंबर प्राप्त नहीं हुआ है या जहां आप काम करते हैं वहां PF खाता नहीं खोला जाता है तो आप इस प्रोसेस को फॉलो करके खुद ही UAN Number प्राप्त कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आपको EPFO की Site पर जाना होगा।
    • Link- https://www.epfindia.gov.in/
  2. इसके बाद Scroll करने नीचे आने पर आपको Online Aadhar Verified UAN Allotment पर Click करना है।
  3. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालके Generate OTP पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद आपके आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको दिए गए जगह पर डालना है और सबमिट कर देना है।
  5. अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आपकी पर्सनल जानकारियां होगी, यहाँ कई जानकारी पहले से अवेलेबल होगी और कुछ जानकारी आपको देनी होगी।
  6. इसके बाद आपको कैप्चा डालना है और फिर सबमिट करना है।
  7. इसके बाद आपके सामने आपका UAN Number आ जाएगा।

पीएफ अकाउंट के नियम 2023

यूएन में केवाईसी इन्फॉर्मेशन अपडेट कैसे करे

UAN मे KYC Information Update करने के लिए EPFO Portal मे Manage के Option पर Click करके KYC पर Click करना है

  1. सबसे पहले EPFO Portal पर जाना है।
  2. फिर UAN, Password और कैप्चा डालके Sign in करना है।
  3. इसके बाद आपको मैनेज के Option पर Click करना है और KYC को चुन लेना है।
  4. अब आपको KYC Document सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, आप जिसका भी KYC करना चाहते हैं उस पर Click किजिये।
  5. मान लीजिये आप Bank Account को PF से Link करना चाहते है तो उस पर क्लिक करके Bank Details आपको देनी है, फिर Varify IFSC पर क्लिक कर देना है।
  6. इसके बाद Terms And Condition पर चेक करके Save पर क्लिक करना है।
  7. अब आपके आधार नंबर से लिंक्ड मोबाईल नंबर पर OTP आएगा, उसे Enter करके सबमिट कर देना है।
  8. इतना करने के बाद KYC करने की Request कम्पनी के पास चली जाएगी और आपको KYC Approve होने का Wait करना होगा।
  9. इसी तरह आप Pan Card की KYC भी कर सकते हैं।

UAN पासबुक अपडेट कैसे करे

अगर पहले से पीएफ आकउंट है तो यूएन नंबर कैसे मिलेगा

अगर आपका पहले से PF खाता है और आपको उसके लिए UAN Allot करना है तो आपको EPFO के Site पर जाकर UAN Allotment For Existing PF Account पर क्लिक करना होगा और बाकी की सारी जानकारी देनी होगी, आइये इस प्रोसेस को Step By Step समझते हैं-

  1. सबसे पहले आपको EPFO की Site पर जाना है।
  2. इसके बाद आपको नीचे मे UAN Allotment For Existing PF Account पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर से लिंक्ड मोबाईल नंबर और कैप्चा कोड डालके Get OTP पर क्लिक करना है।
  4. अब आपके नंबर पर जो OTP आइये उसे Enter करके Verify करना है।
  5. अब आपके सामने एक पेज आएगा जहां आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास Member ID है या नहीं, अगर आपके पास Member ID है तो आपको Yes पर Click करना होगा।
  6. इसके बाद आपको अपना Member ID डालकर सबमिट करना है।
  7. अब आपके सामने आपकी सारी डिटेल आ जाएगी। इस पेज मे आपको आधार नंबर और कैप्चा डालने के लिए कहा जाएगा जिसके बाद Get OTP पर क्लिक कर देना है।
  8. अब मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे Enter करके सबमिट करना है।
  9. इतना करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमें आपके Existing PF Account का UAN नंबर होगा।

Contact Information

EPFO पोर्टल पर आप आसानी से अपनी किसी भी परेशानी साझा करके उससे निजात पा सकते है, इसके लिए पोर्टल पर Email और Toll Free Number की सुविधा दी गई है जो कि इस प्रकार है-

कर्मचारी अपनी समस्या मेल कर सकते है –[email protected]
कंपनी अपनी समस्या मेल कर सकती है –[email protected]
EPFO टोल फ्री नंबर –1800118005

FAQs

क्या ऑफलाइन भी यूएन को एक्टिवटे कर सकते है

जी नहीं, UAN को Activate करके के Online Method ही मौजूद हैं, आप EPFO के Official Site, Umang App या फिर SMS के जरिये UAN Activate कर सकते हैं।

बिना आधार को यूएन से लिंक किये पैसे ट्रांसफर कर सकते है

नहीं, UAN से पैसे ट्रांसफर करने के लिए UAN का आधार से लिंक होना जरुरी है अन्यथा आप पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

मेने अपनी नौकरी चेंज कर ली तो ओल्ड यूएन एक्टिवटे करना जरुरी है

जी नहीं, इसकी कोई जरुरत नहीं है क्योंकि UAN को सिर्फ एक बार ही Activate करना पड़ता है उसके बाद आप चाहे जितनी बार नौकरी बदल लें आपको UAN Activate नहीं करना पड़ेगा।

यूएन एक्टिवेट करने में कितना खर्चा आता है

यूएन एक्टिवेट करने की प्रक्रिया बिल्कुल निःशुल्क है यानि कि आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ेंगे। इसके अलावा जो भी Online Service EPFO के पोर्टल पर मिलती है वो सारी सुविधा भी मुफ्त होती है।

निष्कर्ष:

तो यहाँ आपने जाना कि UAN क्या होता है और इसे Activate करना क्यों जरुरी है।

हर कर्मचारी को कम्पनी की तरफ से ये UAN नंबर दिया जाता है जो लाइफटाइम काम आता है इसलिए UAN Activate करने की सारी जानकारी आपको जान लेनी चाहिए।

उम्मीद है आपको यहाँ बताई गई जानकारी पसंद आयी होगी तो अब आप बताइये कि –

❓ क्या आपका UAN Activate है?

❓ क्या आपको UAN Activation का लाभ मिल रहा है?

❓ क्या आपको UAN फायदेमंद नज़र आता है?

कमेंट करके अपना जवाब हम तक जरूर पहुँचाये।

Categories UAN

Leave a Comment