PF से एडवांस मे पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन Claim Form भरना जरुरी होता है इसलिए अगर आप भी PF से पैसे निकालना चाहते हैं तो इसका ऑनलाइन प्रोसेस यहाँ हम आपको बताने वाले हैं जो कि बेहद आसान है लेकिन इसके लिये आपके UAN पर मोबाइल नंबर और अन्य KYC अपडेट होने चाहिए।
अगर आपके सारे जरुरी Document UAN से लिंक है तो आप Eligibility के आधार पर PF निकाल सकते हैं, तो आइये पोस्ट को शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि UAN से ऑनलाइन PF कैसे निकालते हैं।
पोस्ट की मुख्य हैडलाइन
- 1 UAN से ऑनलाइन पीएफ कैसे निकालें?
- 2 EPFO पोर्टल पर जाएं।
- 3 Online Claim Member Account Transfer पर क्लिक करें।
- 4 लॉगिन करें।
- 5 Online Service के Claim ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 6 Bank Account Number डाले।
- 7 Terms And Policy को Accept करें।
- 8 Claim Form Select करें।
- 9 Details Fill करें।
- 10 Document Upload करें।
- 11 Check Box पर क्लिक करके OTP Generate करें।
- 12 OTP Enter करके Form Submit करें।
- 13 यूएन से पीएफ निकलने के लिए डॉक्यूमेंट
- 14 यूएन से पीएफ निकलने के लिए योग्यता
- 15 पीएफ कैसे निकाले ऑनलाइन मोबाइल से
- 16 Mobile Se PF Nikalne Ke Liye Document
- 17 मोबाइल से पीएफ निकालने के लिए योग्यता
- 18 FAQs
- 19 यूएन से पीएफ का पैसा कैसे निकाले?
- 20 ऑनलाइन पीएफ का पैसा कितने दिन में आ जाता है?
- 21 2023 में पीएफ कैसे निकाले
- 22 पीएफ कैसे निकाले ऑनलाइन मोबाइल से?
- 23 निष्कर्ष:
UAN से ऑनलाइन पीएफ कैसे निकालें?

UAN से PF निकालने के लिए EPFO पोर्टल के Online Claim Member Account Transfer पर क्लिक करना होगा और फिर UAN Number और पासवर्ड से Login करके Online Service के Claim ऑप्शन पर जाना होगा, फिर अपना Bank Account Number डालके Proceed करना होगा और Claim Form Select करके PF से जुड़ी जानकारियां सबमिट करनी होगी, फिर OTP डालकर सारा फॉर्म सबमिट करते ही PF Claim का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और 3 से 7 दिनों के बाद आपका PF Bank Account मे आ जाएगा।
चलिए UAN से PF निकालने का प्रोसेस Step by step समझते हैं-
Total time: 5 minutes
-
EPFO पोर्टल पर जाएं।
सबसे पहले आपको EPFO पोर्टल पर जाना होगा, आप यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी EPFO पोर्टल पर जा सकते हैं।
लिंक: https://www.epfindia.gov.in/ -
Online Claim Member Account Transfer पर क्लिक करें।
पोर्टल पर जाने के बाद आपको Online Claim Member Account Transfer का ऑप्शन देखेगा, इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
-
लॉगिन करें।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां Side मे लॉगिन बॉक्स होगा, यहाँ आपको अपना UAN Number, Password और कैप्चा डालकर लॉगिन कर लेना है।
-
Online Service के Claim ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आप नए पेज पर पहुँच जाएगा जहां आपको Online Service का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करने के बाद आपको Claim ( 31,19,10 D, 10 C) का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ आपको क्लिक कर देना है।
-
Bank Account Number डाले।
अब आपके सामने नया पेज आएगा जहां एक बॉक्स के आगे Bank Account Number लिखा होगा, इस बॉक्स मे आपको अपना खाता नंबर डाल कर Verify करना है।
-
Terms And Policy को Accept करें।
बैंक खाता नंबर देने के बाद जब आप उसे Verify कर लेंगे तो आपके सामने एक Page आएगा जिसमें Terms And Policy लिखी होगी, आपको यहाँ Yes पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
-
Claim Form Select करें।
अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां सबसे नीचे आपको I Want To Claim For का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ आपको Advance Claim Form 31 को Select कर लेना है।
-
Details Fill करें।
अब आपको यहाँ अपनी Service और PF निकालने का कारण देकर वह Amount डालना है जितना आप PF से निकाल सकते हैं, इसके बाद अपने एड्रेस की पूरी जानकारी देनी है।
-
Document Upload करें।
सारी जानकारी देने के बाद आपको थोड़ा नीचे आना है और Choose File पर क्लिक करके अपने Bank Passbook या Cancle Check की Copy अपलोड करनी है।
-
Check Box पर क्लिक करके OTP Generate करें।
इसके बाद आपको सबसे नीचे मे एक छोटा सा चेक बॉक्स दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है, फिर आपके सामने Get Aadhar OTP का ऑप्शन आएगा, आपको इस पर क्लिक करने OTP के लिए Apply करना है।
-
OTP Enter करके Form Submit करें।
इसके बाद आपके आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स मे डाल देना है उसके बाद Validate OTP And Submit Claim Form पर क्लिक कर देना है।
इतना करने के बाद आपका PF Claim हो जाएगा जो 3 से 7 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट मे आ जाएगा।
यूएन से पीएफ निकलने के लिए डॉक्यूमेंट
UAN से PF निकालने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज़ो की जरुरत होगी जिसकी डिटेल्स और कॉपी आपको फॉर्म भरते वक़्त अपलोड करनी होगी इसलिए आपको पता होना चाहिए कि वे दस्तावेज़ कौन- कौन से हैं-
Sr Number | Document |
---|---|
1. | UAN Number |
2. | आधार नंबर |
3. | बैंक अकाउंट नंबर |
4. | बैंक पासबुक |
5. | कैंसल चेक |
6. | एड्रेस प्रूफ |
7. | PF सर्विस डिटेल |
यूएन से पीएफ निकलने के लिए योग्यता
UAN से PF निकालने के लिए आपका UAN Activate होना चाहिए और इसके साथ सारे KYC Document लिंक होने चाहिए, इसके अलावा PF निकालने के नियम के तहत आप PF निकालने के पात्र होने चाहिए जिसकी Minimum Eligibility कुछ इस प्रकार है-
- मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए PF से अपनी सैलरी का 6 गुना ज्यादा अमाउंट निकाला जा सकता है।
- अगर आप 5 साल तक कंपनी मे नौकरी कर चुके हैं तो घर बनाने के लिए PF निकाल सकते है, इसके लिए PF से सैलरी का 36 गुना ज्यादा अमाउंट निकाला जा सकता है।
- होम लोन चुकाने के लिए यदि आप PF निकालना चाहते हैं तो इसके लिए जरुरी है कि आपने 3 साल तक नौकरी कर ली हो, इस स्थिति मे आप PF का 90% अमाउंट निकाल सकते हैं।
- शादी के लिए अगर PF से पैसे निकालना चाहते हैं तो इसके किये जरुरी है कि आपने 7 साल तक नौकरी की हो, अगर ऐसा है तो आप अपने PF का 50% अमाउंट निकाल सकते हैं।
- अगर आपको घर की मरम्मत के लिए PF निकालना है तो इसके लिए आपको 5 साल तक नौकरी करनी होगी और उसके बाद आप अपनी सैलरी का 12 गुना ज्यादा अमाउंट PF से निकाल सकते हैं।
- रिटायर होने की स्थिति मे PF का सारा पैसा निकाला जा सकता है।
- अगर आप 2 महीने से बेरोजगार हैं तो अपने PF से 75% अमाउंट निकाल सकते हैं और बाकी का पैसा आपको नई नौकरी मिलने के बाद मिलता है।
पीएफ कैसे निकाले ऑनलाइन मोबाइल से
Mobile से PF निकालने के लिए Umang App पर जाएं EPFO पर क्लिक करके PF निकालने का Purpose सेलेक्ट करें, इसके बाद UAN Number डालकर OTP जनरेट करे और Bank Account Number तथा Member ID डालकर प्रोसिड करें, फिर Claim Form 31 डालकर बैंक पासबुक या कैंसल चेक अपलोड करें और Get Aadhar OTP पर क्लिक करके OTP इंटर करें, इतना करने के बाद आपका PF Claim हो जाएगा।
अगर आप Online Advance मे PF से पैसे निकालना चाहते हैं तो Umang App से कुछ ही मिनटों मे ऐसा किया जा सकता है, यहाँ सिर्फ कुछ डिटेल्स अपलोड करके PF का पैसा निकाला जा सकता है,
आइये इसका ऑनलाइन प्रोसेस Step by step देख लेते हैं-
- Umang App ओपन करें।
सबसे पहले आपको Google Play Store से Umang App डाउनलोड करके ओपन करना है।
- EPFO पर क्लिक करें।
अब App ओपन करने के बाद आपको स्क्रीन पर EPFO का ऑप्शन दिखेगा, इस पर आपको क्लिक कर देना है।
- UAN इंटर करें।
अब आपको Request For Advance का ऑप्शन देखेगा इस आपको क्लिक कर देना है।
- UAN नंबर डाले।
जैसे ही आप Request For Advance पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना UAN Number डालकर Get OTP पर क्लिक करना है।
- OTP डाले।
अब आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसे आपको दिए गए बॉक्स मे डालकर Login कर लेना है और फिर से Request For Advance पर क्लिक कर देना है।
- बैंक अकाउंट नंबर डाले।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालने के लिए कहा जाएगा तो यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर डाल लेना है।
- Member ID डालकर Proceed करें।
फिर आपको थोड़ा नीचे आना है और Member ID वाले Option मे Member ID सेलेक्ट करके Proceed For PF Claim पर क्लिक कर देना है।
- Claim Form 31 और Amount डाले।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपना Claim Form 31 डालकर उसके नीचे वह Amount डालना होगा जो आप PF से निकाल सकते हैं यानि कि आपको PF Total Balance का 75% इंटर करना है।
- Document Upload करें।
इतना करने के बाद आपको Choose File पर क्लिक करके बैंक पासबुक या फिर कैंसल चेक की कॉपी अपलोड करनी है।
- OTP जनरेट करें।
डॉक्यूमेंट डालने के बाद Terms And Policy पर क्लिक करके Get Aadhar OTP पर क्लिक करना है।
- OTP डालकर Form सबमिट करें।
इसके बाद आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसे इंटर करके Submit पर क्लिक कर देना है।
इतना करने के बाद आपका PF Claim प्रोसेस कम्प्लीट हो जाएगा।
Mobile Se PF Nikalne Ke Liye Document
Mobile से PF निकालने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ो की जरुरत होगी, यह वे Documents हैं जो ऑनलाइन प्रोसेस मे अपलोड करने पड़ते हैं इसलिए आपको इनके बारे मे भी जान लेना चाहिए, इनकी सुचि कुछ इस प्रकार है-
Sr Number | Document |
---|---|
1. | UAN Number |
2. | आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर |
3. | बैंक अकाउंट नंबर |
4. | बैंक पासबुक |
5. | Member ID |
6. | कैंसल चेक |
मोबाइल से पीएफ निकालने के लिए योग्यता
मोबाइल से PF निकालने की Eligibility भी उसी प्रकार है जैसा कि हमने आपको ऊपर ऑनलाइन पीएफ निकालने की Minimum Eligibility मे बताया है इसलिए PF Claim करने से पहले आप ऊपर बताए गए Minimum Eligibility को ध्यान से जरूर पढ़े।
FAQs
-
यूएन से पीएफ का पैसा कैसे निकाले?
UAN से PF निकालने के लिए EPFO पोर्टल पर जाकर Online Claim Member Account Transfer पर क्लिक करके पोर्टल पर UAN से लॉगिन कीजिए, अब Online Service पर जाकर Claim ( 31,19, 10 D और 10 C) पर क्लिक करके Bank Account Number डाले और Proceed करें, फिर अपने PF की कुछ Details देकर PF निकालने का कारण सेलेक्ट करें और अन्य जानकारी देकर OTP जनरेट करें, फिर सारा काम हो जाने के बाद उस फॉर्म को सबमिट कर दें, और आपका पीएफ का सारा पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा
-
ऑनलाइन पीएफ का पैसा कितने दिन में आ जाता है?
यदि आप ऑनलाइन पीएफ का पैसा निकालने के लिए आवेदन करते हैं तो पीएफ का पैसा आपके अकाउंट में 5 से 30 दिनों के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाता है, कुछ खास कारण ऐसे होते हैं जहां सिर्फ 3 से 7 दिनों के अंदर ही पैसा ट्रांसफर हो जाता है।
-
2023 में पीएफ कैसे निकाले
2023 में पीएफ का पैसा निकालने के लिए आप ईपीएफओ पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल फोन से ही उमंग ऐप डाउनलोड करके पीएफ क्लेम कर सकते हैं, इन दोनो तरीको का पूरा प्रोसेस हमने इस पोस्ट में बताया है।
-
पीएफ कैसे निकाले ऑनलाइन मोबाइल से?
ऑनलाइन मोबाइल से पीएफ निकालने के लिए उमंग ऐप डाउनलोड करके ईपीएफओ ऑप्शन पर जाना होगा और रिक्वेस्ट फॉर एडवांस पर क्लिक करके अपना यूएएन नंबर डालकर लॉगिन करना होगा, इसके बाद अपने बैंक और मेंबर आईडी की डिटेल सबमिट करके बैंक पासबुक या कैंसल चेक की कॉपी अपलोड करनी होगी और ओटीपी जनरेट करके फॉर्म सबमिट करना होगा।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों यहाँ आपने जाना कि कैसे हम PF का पैसा घर बैठे ऑनलाइन ही निकाल सकते हैं।
इसके लिए आप EPFO की ऑफिशियल साइट या फिर Umang App से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
उम्मीद है आपको यहाँ बताई गई सारी जानकारी पसंद आयी होगी, तो चलिए अब आप बताइए कि-
❓ क्या आपको पहले PF Claim करने की ऑनलाइन मेथड की जानकारी थी?
❓ क्या यहाँ बताया गया प्रोसेस आपके काम आने वाला है?
❓ क्या आप भी Online PF निकालना चाहते है?
अपना जवाब कमेंट मे बताए।